बिहार बोर्ड कक्षा 9वीं 10वीं मासिक परीक्षा मई 2024 रूटिन प्रश्नपत्र – एतद् द्वारा राज्य के माध्यमिक स्तर के मान्यता प्राप्त विद्यालयों के प्रधान, अध्ययनरत् विद्यार्थी, उनके अभिभावक, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (मा० शि०) तथा सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी को सूचित किया जाता है कि शिक्षा विभाग के अधिसूचना संख्या 09/ विविध-62/2023-889, पटना, दिनांक 05.12.2023 द्वारा राज्य के माध्यमिक / उच्च विद्यालयों के 09वीं एवं 10वीं कक्षा में अध्ययनरत् विद्यार्थियों के लिए मासिक / त्रैमासिक परीक्षा आयोजित किए जाने का निर्णय संसूचित है। यह मासिक / त्रैमासिक परीक्षा विद्यालय के स्तर पर संचालित होगी।
मासिक परीक्षा दिनांक 27.05.2024 से 29.05.2024 तक
कक्षा 09वीं एवं 10वीं में अध्ययनरत् विद्यार्थियों के लिए माह मई, 2024 की मासिक परीक्षा दिनांक 27.05.2024 से 29.05.2024 तक आयोजित होगी। परीक्षा का कार्यक्रम कंडिका-7 में अंकित है।
मासिक परीक्षा में सभी विद्यार्थियों का शामिल होना अनिवार्य है
राज्य के विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्राप्त हो, इसके लिए यह आवश्यक है कि विद्यार्थियों का सतत् एवं व्यापक मूल्यांकन किया जाए। इस उद्देश्य से माह मई, 2024 की मासिक परीक्षा में सभी विद्यार्थियों का शामिल होना अनिवार्य है।
CLASS-9TH/10TH | MONTHLY EXAM May | ROUTINE |
परीक्षा कि तिथि /दिन | प्रथम पाली (06:30 से 08:00 AM तक) | द्वितीय पाली (08:30 से10:00 AM तक) |
27.05.2024 | मातृभाषा | द्वितीय मातृभाषा |
28.05.2024 | विज्ञान | सामाजिक विज्ञान |
29.05.2024 | गणित | अंग्रेजी |
मासिक परीक्षा के अन्तर्गत सैद्धान्तिक विषयों की परीक्षा
इस मासिक परीक्षा के अन्तर्गत सैद्धान्तिक विषयों की परीक्षा आयोजन हेतु गोपनीय एजेंसी द्वारा दिनांक 24.05.2024 तक की अवधि में गोपनीय प्रश्न-पत्र जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय में प्राप्त कराया जाना संभावित है। इसलिए यह आवश्यक है। कि गोपनीय मुद्रक के प्रतिनिधि द्वारा आपूरित प्रश्न-पत्र जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय के द्वारा प्राप्त कर एजेंसी प्रतिनिधि को प्राप्ति रसीद दे दिया जाए तथा प्रश्न-पत्र को जिला शिक्षा पदाधिकारी के द्वारा अपनी अभिरक्षा में सुरक्षित रखवा लिया जाए।
बिहार बोर्ड कक्षा 9वीं 10वीं मासिक परीक्षा मई 2024 रूटिन प्रश्नपत्र
जिला शिक्षा पदाधिकारी आपूरित गोपनीय सामग्री को दिनांक 24.05.2024 तक अपने जिलान्तर्गत सभी मान्यता प्राप्त माध्यमिक स्तर के विद्यालयों के प्रधान अथवा उनके द्वारा प्राधिकृत प्रतिनिधि को अनिवार्य रूप से प्राप्त कराने की व्यवस्था सहित सभी आवश्यक कार्रवाई ससमय कराना सुनिश्चित कराएँगें। साथ ही विद्यालय के प्रधान / उनके द्वारा प्राधिकृत प्रतिनिधि को अपने स्तर से स्पष्ट निदेश देंगे कि किसी भी परिस्थिति में इसकी गोपनीयता भंग न हो पाए। गोपनीय सामग्रियों के सुरक्षित संधारण की सम्पूर्ण जवाबदेही विद्यालय के प्रधान की होगी।
मासिक परीक्षा से संबंधित सूचना
विद्यालय के प्रधान का यह दायित्व होगा कि जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय से दिनांक 24.05.2024 तक अचूक रूप से स्वयं अथवा विधिवत प्राधिकृत प्रतिनिधि के माध्यम से प्रश्न-पत्र प्राप्त करेंगे तथा मासिक परीक्षा से संबंधित सूचना विद्यालय के सूचनापट्ट एवं वर्ग शिक्षक के माध्यम से भी छात्र/छात्राओं को अवगत कराना सुनिश्चित करेंगे।]
09वीं एवं 10वीं में अध्ययनरत् विद्यार्थियों के लिए निर्देश
शैक्षणिक सत्र 2024-25 में कक्षा 09वीं एवं 10वीं में अध्ययनरत् विद्यार्थियों के लिए निर्देश है कि निर्धारित परीक्षा कार्यक्र के अनुसार माह मई, 2024 के मासिक परीक्षा में निश्चित रूप से सम्मिलित होंगे।
परीक्षा परिणाम निम्नांकित प्रारूप में दिना 03.06.2024 तक\
सभी मान्यता प्राप्त विद्यालय के प्रधान से अनुरोध है कि उपर्युक्त कार्यक्रम के अनुसार अपने विद्यालय से मासिक परी में सम्मिलित होने वाले सभी विद्यार्थियों की मासिक परीक्षा आयोजित कर परीक्षा परिणाम निम्नांकित प्रारूप में दिना 03.06.2024 तक अनिवार्य रूप से तैयार करना / कराना सुनिश्चित करेंगे।
कुछ महत्वपूर्ण लिंक
WHATAPP GROUP | CLICK HERE |
TELEGRAM GROUP | CLICK HERE |
YOUTUBE CHANNEL | CLICK HERE |
WEBSITE LINK 1 | CLICK HERE |
WEBSITE LINK 2 | CLICK HERE |