BSEB 10th Science Question bank 2020 1st sitting – 10th previous year 2020

Class 10th Science (विज्ञान) Question Bank 2020 1st sitting – 10th previous year Question 1st sitting in Hindi and English

मेरे प्यारे students अपने तयारी को मजबूत करने के लिए आपको Question bank के वस्तुनिष्ट  और लघु एवं दीर्घ उत्तरीय प्रश्न को पढना बहुत जरुरी है II  आपको 2020 1st sitting का question बैंक यानि previous year Question Hindi or English में उपलब्ध है II आप अपने से यानि खुद से कोशिश कीजिए इस Quize  को पूरा करने के लिए इससे आपकी शालाहितों का खुद अंदाजह हो जायेगा II Class 10th science previous year question 2020 II matric class 10th science bihar board previous year question 2020 1st sitting II 10th bihar board Question bank 2020 1st sitting Question II    

#1. प्रकाश के किस घटना के कारण सूर्य हमे वास्तविक सूर्योदय से लगभग 2 मिनट पूर्व दिखाई देने लगता है ? Due to which phenomenon of light the Sun gives us about 2 km from the actual sunrise? minutes before?

#2. जिंक तथा सल्फ्यूरिक अम्ल के बीच अभिक्रिया से निम्नलिखित में से कौन-सी गैस निकलती है ? From the reaction between zinc and sulfuric acid, which of the following Which gas is released?

#3. फुल का कौन-सा भाग फल में बदलता है ? Which part of flower turns into fruit?

#4. किस प्रकार के श्वसन से अधिक ऊर्जा मुक्त होती है ? Which type of respiration releases more energy?

#5. निम्नलिखित में से कौन लेंस का आवर्द्धन (m) होता है ? Which of the following is the magnification (m) of a lens?

#6. निम्नलिखित में कौन उभयलिंगी है ? Who among the following is bisexual?

#7. मधुमक्खी का डंक एक अम्ल छोड़ता है, जिसके कारण दर्द एवं जलन का अनुभव होता है | यह अम्ल है - The sting of a bee releases an acid, which causes pain and burning. is experienced. This is acid -

#8. . निम्नलिखित में किस धातु को चाकू से आसानी से कटा जा सकता है Which of the following metals can be easily cut with a knife?

#9. लोहे के फ्राइंग पैन के जंग से बचाने के लिये निम्न में से कौन-सी विधि उपयुक्त है ? Which of the following method is used to prevent rusting of iron frying pan? is applicable ?

#10. आधुनिक आवर्त सारणी की क्षैतिज कतारें निम्नलिखित में क्या कहलाती है ? What are the horizontal rows of the modern periodic table called?

#11. निम्नलिखित में से किसका अपवर्तनांक सबसे अधिक होता है ? Which of the following has the highest refractive index?

#12. . आयोडीन की कमी से कौन-सा रोग होता है ? Which disease is caused by deficiency of iodine?

#13. एथेनॉल के क्रियाशील मूलक का सूत्र है – The formula for the functional radical of ethanol is -

#14. एन्ड्रोजेन क्या है ? What is androgen?

#15. जिप्सम का रासायनिक सूत्र है - The chemical formula of gypsum is -

#16. आधुनिक आवर्त नियम के अनुसार तत्वों के गुणधर्म निम्नलिखित में किसके आवर्त फलन होते है ? According to the modern periodic law, which of the following has the properties of elements? What is a periodic function?

#17. दर्पण के सामने किसी भी दूरी पर स्थित वस्तु का प्रतिबिम्ब सीधा प्रतीत होता है तो वह दर्पण है – The image of an object placed at any distance in front of the mirror appears to be upright. If so, it is a mirror -

#18. विधुत धारा के चुंबकीय प्रभाव का खोज किसने किया था ? Who discovered the magnetic effect of electric current?

#19. विधुत मोटर परिवर्तित करता है - Electric motor converts

#20. अमीबा अपना भोजन कैसे पकड़ता है ? How does amoeba get its food?

#21. निम्नलिखित में से कौन गैस चुने के पानी को दुधिया कर देता है ? Which of the following gas turns lime water milky?

#22. धोने का सोडा का आणविक सूत्र है- The molecular formula of washing soda is

#23. निम्नलिखित में से कौन नेत्र का रंगीन भाग होता है ? Which of the following is the colored part of the eye?

#24. किसी कार का अग्रदीप में प्रयुक्त दर्पण निम्नलिखित में से कौन होता है ? Which of the following is the mirror used in the front lamp of a car?

#25. चिपको आन्दोलन’ किससे संबंधित है ? What is the 'Chipko Movement' related to?

#26. निम्नलिखित में से कौन विधुत का सबसे अच्छा चालक है ? Which of the following is the best conductor of electricity?

#27. गर्म जल प्राप्त करने के लिये हम सौर जल तापक का उपयोग किस दिन नहीं कर सकते है ? On which day we cannot use solar water heater to get hot water?

#28. टारटैरिक अम्ल निम्नलिखित में से किसमें पाया जाता है ? Tartaric acid is found in which of the following?

#29. अमीबा में अलैंगिक जनन किस विधि द्वारा होता है ? By which method does asexual reproduction take place in amoeba?

#30. हमारे घरों में जो विधुत आपूर्ति की जाती है, वह – The electricity supplied to our homes is.

#31. कार्बन का परमाणु संख्या है - The atomic number of carbon is -

#32. अम्ल का pH मान होता है – The pH value of an acid is -

#33. मेंडल ने अपने प्रयोगों के लिये किस पौधे को चुना ? Which plant did Mendel choose for his experiments?

#34. कौन-सा एन्जाइम वसा पर क्रिया करता है ? Which enzyme acts on fat?

#35. वायुमंडल में प्रकाश के किस वर्ण का प्रकीर्णन अधिक होता है ? Which color of light is scattered more in the atmosphere?

#36. वैधुत प्रतिरोधकता का S.I मात्रक है – The S.I unit of electrical resistivity is

#37. निम्न में से कौन एक अवशेषी अंग है ? Which of the following is a residual organ?

#38. मछली का श्वसनांग है - The respiratory tract of fish is

#39. निम्नलिखित में से कौन सबसे कम अभिक्रियाशील धातु है ? Which of the following is the least reactive metal?

#40. निम्न में से कौन वृक्क की रचनात्मक एवं क्रियात्मक इकाई है ? Which of the following is the structural and functional unit of kidney?

#41. जब पश्चिम की ओर प्रक्षेपित कोई धनावेशित कण (अल्फ़ा-कण) किसी चुंबकीय क्षेत्र द्वारा उत्तर की ओर विक्षेपित हो जाता है तो चुंबकीय क्षेत्र की दिशा होगी When a positively charged particle (alpha-particle) projected towards west is deflected towards north by a magnetic field, the direction of magnetic field will be

#42. निम्न में से कौन-सा ऊर्जा स्रोत सौर ऊर्जा के व्युत्पन्न नहीं है ? Which of the following energy sources is not a derivative of solar energy?

#43. असंतृप्त हाइड्रोकार्बन जिनमे कार्बन-कार्बन परमाणु के बीच त्रि-आबंध होते है, वे कहलाते है - unsaturated hydrocarbons that contain carbon-carbon atoms There are tri-bonds, they are called -

#44. निम्नलिखित में से किस लेंस को अभिसारी लेंस कहते है ? Which of the following lenses is called a converging lens?

#45. निम्न में से कौन पिट्यूटरी ग्रंथि से निकलने वाला हार्मोन है ? Which of the following is a hormone released by the pituitary gland?

#46. जब किसी अभिक्रिया के समय किसी पदार्थ में ऑक्सीजन की वृद्धि होती है, तो निम्नलिखित में से क्या कहा जाता है ? When there is an increase in oxygen in a substance during a reaction, So which of the following is called?

#47. मानव का प्रमुख उत्सर्जी अंग निम्नांकित में कौन है ? Which of the following is the main excretory organ of human beings?

#48. स्टोमाटा के खुलने और बंद होने की क्रिया को कौन नियंत्रित करता है ? Who controls the opening and closing of stomata

finish

Results

You passed, congratulation

 

अब आप और सेट प्रैक्टिस कर सकते हैं

Oh, You are so close, Try again

error: Content is protected !!