#1. तीन सही सिक्के उछाले जाते हैं I कम से कम 2 हेड आने कि प्रायिकता है –
#2. एक साथ दो पासों को उछलने पर प्राप्त संख्याओं का जोड़ 7 होने की प्रायिकता है –
#3. निम्न में से कौन सी घटना कि प्रायिकता नही हो सकती है ?
#4. एक थैले में 6 काले तथा 8 उजले गेंद है I कोई एक गेंद आकस्मिक रूप से निकाला गया I इस गेंद के उजला होने कि प्रायिकता क्या है ?
#5. किसी घटना कि प्रायिकता का अधिकतम मान होता है-
#6. असंभव घटना की प्रायिकता होती है –
#7. निश्चित घटना की प्रायिकता होती है –
#8. एक पासे को फेंकने पर 6 आने की प्रायिकता क्या होगी ?
#9. एक पासा फेंकने पर 4 आने की प्रायिकता है –
#10. निम्न में से कौन सी संख्या किसी घटना कि प्रायिकता नही हो सकती ?
#11. एक पासे को फेंकने पर विषम संख्याएं प्राप्त होने कि प्रायिकता क्या होगी ?
#12. एक पासे को फेंकने पर अभाज्य संख्या पाने की प्रायिकता है –
#13. दो सिक्कों की उछाल में दो पट आने की प्रायिकता है –
#14. किसी प्रायिकता का मान होता है-
#15. ताश के पत्तों से एक कार्ड निकला जाता है I इस कार्ड के बादशाह या गुलाम होने कि प्रायिकता क्या होगी ?
#16. दो ऐसी घटनाएँ जो एक साथ नही घाट सकती है परस्पर क्या कहलाती है?
#17. एक पासे एक बार उछालने पर 2 के आने की प्रायिकता क्या होगी?
#18. दो सिक्कों को एक के बाद एक उछाला जाता है I इसकी प्रायिकता क्या होगी कि कम से कम एक हेड आए
#19. एक पासे को एक बार उछाला जाता है I संख्या 3 या 4 की प्राप्ति की प्रायिकता क्या होगी?
#20. किसी घटना की प्रायिकता नही होती है –
Results
You passed, Congratulation
You are so close, Try agian