मछली

मछली

प्रश्न 1. झोले में मछलियाँ लेकर बच्चे दौड़ते हुए पतली गली में क्यों घुस गए ?

 उत्तर- झोले में मछलियाँ लेकर बच्चे दौड़ते हुए पतली गली में इसलिए घुस गए क्योंकि इस गली से घर नजदीक पड़ता था । साथ ही साथ पानी की बूँदें भी पड़ने लगी थी ।

प्रश्न 2. मछलियों को लेकर बच्चों की अभिलाषा क्या थी ?

उत्तर – मछलियों को लेकर बच्चों की यही अभिलाषा थी कि वे इसे कुएं में डालकर बहुत बड़ी करेंगे । जब मन होगा बाल्टी से निकालकर खेलेंगे । बाढ़ में फिर कुएँ में डाल देंगे । अतः उन्हें पालने की अभिलाषा थी ।

प्रश्न 3. मछलियाँ लिए घर आने के बाद बच्चों ने क्या किया ?

 उत्तर – मछलियाँ लिए घर आने के बाद नहानघर का दरवाजा बंद कर वे भरी हुई बाल्टी को आघी खाली कर तीनों मछलियों को उसमें उड़ेल दी ।

प्रश्न 4. मछली को छूते हुए संतू क्यों हिचक रहा था ?

उत्तर- मछली को छूते हुए संतू इसलिए हिचक रहा था क्योंकि संतु को डर था कि मछली उसे काट लेगी ।

प्रश्न 5. मछली के बारे में दीदी ने क्या जानकारी दी थी ? बच्चों ने उसकी परख कैसे की ?

 उत्तर- मछली के बारे में दीदी ने यही जानकारी दी थी कि जो मछली मर जाती है उसकी आंखों में झाँकने से अपनी परछाई नहीं दीखती । बच्चों ने इसे परखने के लिए मछली को बाल्टी से निकाल कर फर्श पर रख दिया । उसकी पूँछ को पकड़कर हिलाया पर मछली में थोड़ी भी हरकत नहीं हुई । फिर संतू ने मछली की आँख में देखा । परन्तु सफल न होने पर लेखक ने अपने दोनों हाथों से मछली को उठा कर बिल्कुल पास लाकर उसकी आँख में धुंधली – धुंधली परछाई देखी ।

प्रश्न 6. संतू क्यों उदास हो गया ?

उत्तर- मछली अभी काटे जाने की सूचना पाकर संतू उदास हो गया ।

 प्रश्न 7. घर में मछली कौन खाता था और वह कैसे बनायी जाती थी ?

 उत्तर – घर में मछली केवल उसके पिता जी खाते हैं । घर में मछली बनाने से पहले इसे पाटे के ऊपर मछली काटी जाती थी । पाटे में चक्कू के आड़े – तिरछे निशान बन गए थे । मछली को पहले पत्थर पर कसकर दो तीन बार पटकता था । फिर मुर्दा सी मछली के पूरे शरीर में अच्छी तरह राख मली जाती थी । फिर पाटे के ऊपर गर्दन काटी जाती । इस प्रकार मछली बनायी जाती थी ।

प्रश्न 8. दीदी कहाँ थी और क्या कर रही थी ?

उत्तर – दौदी अपने कमरे में थी और वह करवट लिए लेटी हुई थी ।

प्रश्न 9. अरे अरे कहता हुआ भग्गू किसके पीछे भागा और क्यों ?

उत्तर- अरे अरे कहता हुआ भग्णू संतू के पीछे भागा क्योंकि संतू ने एक मछली अंगोर से उठाकर बाहर की तरफ भागा था ।

प्रश्न 10. मछली और दीदी में क्या समानता दिखलाई पड़ी ? स्पष्ट करें ।

उत्तर – लेखक को अंगोछे में जो मछली लिपटी हुई सी थी उसका धीरे – धीरे लहरना साफ दिख रहा था । वही दूसरी ओर उसकी दीदी की हल्की हल्की सिसकियों की आवाज आ रही थी । दौदी साड़ी पहने सर तक आढ़े , करवट लिए सिसक – सिसक कर रो रही थी । हिचकी लेते 1। जैसे लेखक को लगा अंगोछे में लिपटी मछली का ही दीदी का पूरा शरीर सिहर उठता लहरना । इस तरह से लेखक ने इन दोनों में समानता दिखाई पड़ी ।

प्रश्न 11. पिताजी किससे नाराज थे और क्यों ?

उत्तर- पिता जी नरेन से नाराज थे ।

प्रश्न 12. सप्रसंग व्याख्या करें –

( क ) बरसते पानी में खड़े होकर झोले का मुँह आकाश की तरफ फैलाकर मैंने खोल दिया ताकि आकाश का पानी झोले के अंदर पड़ी मछलियों पर पड़े ।

( ख ) अगर बाल्टी भरी होती तो मछली उछलकर नीचे आ जाती ।

 ( ग ) और पास से देख परछाई दिखती है ?

( घ ) नहानघर की नाली क्षणभर के लिए पूरी भर गई , फिर बिलकुल खाली हो गयी ।

 उत्तर- ( क ) बच्चों को डर था कि ये मछलियाँ बिना पानी के मर जाएगी । तीन महलो में से सिर्फ दो ही जीवित थी और उसका छटपटाना लेखक अपने झोले में महसूस कर रहा था । जब वह मछली लंकर घर लौट रहा था तब पानी की बूंदें जोर से गिरने लगी । पानी बिना मछली न मर जाए इसलिए बरसते पानी में खड़े होकर झोले का मुँह आकाश की तरफ फैलाकर खोल दिया ताकि आकाश का पानी झोले के अंदर पड़ी मछलियों पर पड़े ।

 ( ख ) मछलियाँ अक्सर भरे बाल्टी के पानी से उछल कर बाहर निकल जाती है । अतः इसका ध्यान रखते हुए बच्चों ने भरी हुई बाल्टी से आधा पानी निकाल दिया तथा आधी बाल्टी पानी में मछली उड़ेल दी । बच्चों को लगा अगर भरी बाल्टी होती तो वह उछलकर नाली में घुस जाएगी और यह नाली शहर की सबसे बड़ी नाली मिल जाएगी जो शहर से तीन मील दूर मोहारा नदी में चली जाएगी ।

( ग ) एक बार बच्चों की दीदी ने बताया था कि मरे हुए मछली की आँख में परछाई नहीं दिखती । अतः इन तीन मछलियों में एक मरी हुई मछली की आँख में वह अपनी परछाई देख कर यह जानना चाहता था कि यह मछली मरी है या जिन्दा है । लेखक ने इसे परखने के लिए दिखती है ? संतू को कहा था । इसी सिलसिले में संतू को और पास से देख देने की सलाह दी ।

 (घ ) मछली को बचाने एवं पालने के लिए लेखक ने मछली को बचाने की कोशिश की थी । इन प्रकार से उसे कीचड़ एवं कपड़े खराब हो गए थे । बालों पर मिट्टी लगी थी । अतः वह जब नहाने नहानघर में गया तो मछलियों की गंध आ रही थी । बाल्टी के पास बैठकर लेखक ने पानी को हाथ से गोल – गोल खंगाला । फिर बाल्टी को उलट दिया तो नहानघर की नाली क्षणभर के लिए पूरी भर गई । फिर बिल्कुल खाली हो गई थी ।

प्रश्न 13. संतू के विरोध का क्या अभिप्राय है ?

 उत्तर- संतु के विरोध का अभिप्राय मछली को बचाकर कुआँ में डालना था ।

 प्रश्न 14. दोदी का चरित्र चित्रण करें ।

उत्तर- बच्चों की दीदी एक सीधी सादी लड़की थी जो अपने कमरे में करवटे बदल – बदल कर सो रही थी । शायद किसी बात को लेकर उसे पिताजी से मार पड़ी हो । वह अपने भाइयों से बहुत प्यार करती है । उसे प्यार से सजाती – संवारती तथा उसे मछली के बारे में ज्ञान भी देती है । यहाँ दीदी का चरित्र चित्रण एकदम साफ सुथरा है ।

 प्रश्न 15. कहानी के शीर्षक की सार्थकता स्पष्ट करें |

 उत्तर- इस कहानी की शुरुआत तीन मछलियों से हुआ है । बच्चे जो इस मछली को एक कुएं में डाल कर पालना चाहते थे । उन्हें सब करना अच्छा लगता था । हम कहानी में किस प्रकार से मछली को पकाई जाती है , इसकी चर्चा इसमें की गई है । वहीं दूसरी ओर लेखक की दीदी बिल्कुल ही मछली की तरह अपने कमरे में छटपटाते नजर आती है । लेखक को मछली और दीदी को सिसकियां लेना एक समान रूप में नजर आ रहा था । अतः इस कहानी की शीर्षक की सार्थकता मछली पूर्ण रूप से स्पष्ट है ।

error: Content is protected !!