10TH NON HINDI

10th Non Hindi karamveer कर्मवीर Objective Question Bihar Board

10th Non Hindi karamveer Class 10th non hindi bihar board Question answer, non hindi , 10th non hindi, 10th hindi , 10th bihar baord hindi objective questrion, 10th bihar baord non hindi question, a a online solution, aa online solution

Q.1. कर्मवीर पर्वतों को काट कर क्या बना देते है ?

  • (A) नदी
  • (B) सड़क
  • (C) गुफा
  • (D) महल

Q.2. वीर भीड़ में क्या नहीं दिखाते है ?

  • (A) वीरता
  • (B) मर्दानगी
  • (C) कला –कौश
  • (D) चंचलता

Q.3. कर्मवीर काँच को क्या करके दिखा देते है ?

  • (A)रतन
  • (B) सीसा
  • (D) पत्थर
  • (C) करवना

Q.4. हीरा किससे बनता है

  • (A) रतन
  • (B) सीसा
  • (C) कारवन   
  • (D) पत्थर

Q.5. कवि सैकड़ो मरुभूमि से क्या बहा देने की बात कहता है ?

  • (A)नदी
  • (B) समुद्र 
  • (C) पसीना
  • (D) आंसू

Q.6. कवि के अनुसार जंगलों में महाममंगल रचा देने का काम कौन करता है ?

  • (A) कर्मवीर   
  • (B) रणवीर 
  • (C) सुरवीर   
  • (D) सत्यवीर

Q.7. देखकर बाधा विविध बहु विघ्न घबराते नही रह भरोसे भाग के दुख भोग पछताते नही प्रस्तुत पघंश किस कविता से ली गई है ?

  • (A) बिहारी के दोहे
  • (B) कबीर के पद
  • (C) कर्मवीर   
  • (D) खुशबू रह्ते हाथ

Q.8. कौन सी कविता बाधाओं से जूझते हुए उन कर्मशील लोगो की बात करती है जो सभ्यता संस्क्रती का निर्माण करती है ?

  • (A) तू जिन्दा है तो
  • (B) कर्मवीर
  • (C) बच्चे की दुआ
  • (D) खुशबू रचते हाथ 

Q.9. कवि ‘हरिऔध’ द्वारा पाठ्य पुस्तक के रचित कविता है ?

  • (A) बच्चे की दुआ
  • (B) कर्मवीर
  • (C) झाँसी की रानी
  • (D) सुदामा चरित

Q.10.पर्वतों को काटकर सड़के बना देते है वे सैकड़ो मरुभूमि में नदियाँ बहा देते है वे उपर्युक्त दोहा का रचनाकार कौन है ?

  • (A) शंकर शैलेन्द्र
  • (B) हरिऔध
  • (C) नरोत्तमदास
  • (D) मो० इक़बाल

Q.11. चिलचिलाती धूप को जो चाँदनी देवे बना काम पड़ने पर करे जो ………. का भी सामना ?

  • (A) शेर
  • (B) चिता
  • (C) मुसीबत
  • (D) दुखो

Q.12. कर्मवीर के लिखने वाले निम्नलिखित में है ?

  • (A) प्रेमचंद्र
  • (B) हरिऔधFFEB00(B) हरिऔध
  • (C) फनीश्वरनाथ रेनू
  • (D) इनमे से कोई नहीं

Q.13. पर्वतों को काटकर …….. बना देते है वें-

  • (A) जंग
  • (B) मैदान
  • (C) सड़कें
  • (D) इनमें से कोई नहीं

Q.14. उज्जवल का अर्थ क्या है ?

  • (A) जलयान   
  • (B) प्रयास
  • (C) चमकीला      
  • (D) भाग्य

Q.15. रेगिस्तान में जल ढूँढना मोहावरा का अर्थ क्या है ?

  • (A) लोहे के चने चबाना
  • (B) नौ दो ग्यारा होना
  • (C) आँख दिखाना
  • (D) ख़ुशी मनाना

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!