Bihar Board class 10th social science HISTORY subjective question यूरोप में राष्ट्रवाद
Q.1. यूरोपीय इतिहास में ‘घेटो ’ का क्या अर्थ है ?
Ans:- ‘घेटो’ शब्द का व्यवहार मुलत: मध्यकालीन यूरोपीय शहरों में यहूदियों की बस्ती के लिए किया गया | परंतु वर्तमान संदर्भ में यह विशेष धर्म, प्रजाति, जाति या सामान्य पहचान वाले लोगों के एकसाथ रहनेवाले स्थान को इंगित करता है |
Q.1. What is the meaning of ‘ghetto’ in European history?
Ans:- The word ‘ghetto’ was originally used for the settlement of Jews in medieval European cities. But in the present context it refers to a place inhabited by people of a particular religion, race, caste or common identity.
Q.2. मेटरनिक युग क्या है ?
Ans :- आस्ट्रिया के चांसलर मेटरनिक के 1815 से 1848 ई० तक के काल को मेटरनिक युग कहतें हैं | मेटरनिक निरंकुस राजतंत्र में विश्वास रखता था और क्रांति का घोर विरोधी था | वह क्रांति का कट्टर शत्रु तथा क्रांति-विरोधी भावनाओं का समर्थक था | वह राजा के दैवी अधिकार में विश्वास रखता था |
Q.2. What is the Maternic Era?
Ans :- The period from 1815 to 1848 AD of Austria’s Chancellor Metternik is called Metternik Era. Maternik believed in the absolutist monarchy and was vehemently opposed to the revolution. He was a staunch enemy of the revolution and a supporter of anti-revolutionary sentiments. He believed in the divine right of the king.
Q.3. राष्ट्रवाद क्या है ?
Ans :- राष्ट्रवाद किसी विशेष भौगोलिक , सांस्कृतिक या सामाजिक परिवेश में रहनेवाले लोगों के बीच व्याप्त एक भावना है जो उनमें परस्पर प्रेम और एकता को स्थापित करती है | यह भावना आधुनिक विश्व में राजनीतिक पुनर्जागरन का परिणाम है |
Q.3. What is nationalism?
Ans :- Nationalism is a feeling prevailing among the people living in a particular geographical, cultural or social environment which establishes mutual love and unity among them. This feeling is the result of political renaissance in the modern world.
Q.4. फ़्रांस की जुलाई 1830 की क्रान्ति का फ़्रांस की शासन व्यवस्था पर क्या प्रभाव पड़ा ?
Ans :- चार्ल्स –x के प्रतिक्रियावादी शासन का अंत हो गया | बुर्बों वंश के स्थान पर आर्लेवंस वंश को सत्ता सौंपी गयी| इस वंश के शासक ने उदारवादियों तथा पत्रकारों के समर्थन से सत्ता हासिल की | अतः उसने इन्हें तरजीह दिया|
Q.4. What was the effect of the French Revolution of 1830 on the French government?
Ans :- The reactionary rule of Charles-X came to an end. In place of Burbon dynasty, power was handed over to Arlevans dynasty. The ruler of this dynasty gained power with the support of liberals and journalists. So he preferred them.
Q.5. लौह एवं रक्त की नीति क्या है ?
Ans :- लौह एवं रक्त की नीति का प्रतिपादन बिस्मार्क ने किया था | इस नीति के अनुसार सैन्य शक्ति की सहायता से जर्मनी का एकीकरण करना था |
Q.5. What is the iron and blood policy?
Ans :- The policy of iron and blood was propounded by Bismarck. According to this policy, Germany was to be unified with the help of military power.
Q.6. शीतयुद्ध से आप क्या समझते हैं ?
Ans :- द्वितीय विश्वयुद्ध के पश्चात् पूंजीवादी राष्ट्र अमेरिका एवं साम्यवादी राष्ट्र रूस के बीच प्रत्यक्ष रूप से युद्ध न होकर वाक्द्वन्द्व के द्वारा एक –दूसरे को नीचा दिखने की कोशिश करते थे | प्रत्यक्ष युद्ध कभी भी हो सकता था|
Q.6. What do you understand by cold war?
Ans: – After the Second World War, the capitalist nation America and the communist nation Russia used to try to degrade each other through rhetoric rather than a direct war. Direct war could have happened at any time.
Q.7. जर्मनी के एकीकरण की बाधाएँ क्या थीं ?
Ans :- जर्मनी के एकीकरण में निम्नलिखित प्रमुख बाधाएँ थीं –
(1) लगभग 300 छोटे –छोटे राज्य ,
(2) इन राज्यों में व्याप्त राजनीतिक , सामाजिक तथा धार्मिक विषमताएँ,
(3) राष्ट्रवाद को भावना का अभाव ,
(4) आस्ट्रिया का हस्ताक्षर तथा
(5) मेटरनिक की प्रतिक्रियावादी नीति |
Q.7. What were the obstacles to unification of Germany?
Ans :- The following were the major obstacles in the unification of Germany –
(1) About 300 small states,
(2) The political, social and religious inequalities prevailing in these states,
(3) Lack of sentiment to nationalism,
(4) Signature of Austria and
(5) Metternik’s reactionary policy.
Q.8. 1848 की फ्रंसीसी क्रांति के क्या कारण थे ?
Ans :- 1848 ई० की फ्रींसीसी क्रांति के प्रमुख कारण थे –
(1) मध्यम वर्ग का शासन पर प्रभाव |
(2) राजनीतिक दलों में संगठन का अभाव |
(3) समाजवाद का प्रसार |
(4) लुई फिलिप की नीति की असफलता | इस क्रांति का सबसे प्रमुख कारण लुई फिलिप की नीति और जनता में उसके प्रति असंतोष था | वह जनता की तत्कालीन समस्याओं को सुलझाने में असमर्थ रहा जिसके कारण क्रांति का सूत्रपात हुआ |
Q.8. What were the causes of the French Revolution of 1848?
Ans :- The main reasons for the French Revolution of 1848 were –
(1) Effect of middle class on governance.
(2) Lack of organization in political parties.
(3) Spread of Socialism.
(4) Failure of Louis Philippe’s policy. The main reason for this revolution was the dissatisfaction with the policy of Louis Philippe and the public. He was unable to solve the then problems of the people, due to which the revolution started.
Q.9. 1830 ई० की क्रांति के प्रभाव का वर्णन करें |
Ans :- 1830 की क्रांति का प्रभाव –
(1) 1830 ई० की क्रांति का प्रभाव यह रहा कि इसने देश में कट्टर राजसत्तावादियों के प्रभाव को कम कर दिया |
(2) इस क्रांति ने फ़्रांसीसी क्रांति के सिद्धांतों को पुनर्जीवित किया तथा वियना काँग्रेस के उद्देश को निर्थक सिद्ध किया |
(3) इसका प्रभाव संपूर्ण यूरोप पर पड़ा | सभी यूरोपीय राष्ट्रों में राजनीतिक एकीकरण, संवैधनिक सुधारों तथा राष्ट्रवाद के विकास का मार्ग प्रशस्त हुआ |
Q.9. 1830 ई० की क्रांति के प्रभाव का वर्णन करें |
Ans :- 1830 की क्रांति का प्रभाव –
(1) 1830 ई० की क्रांति का प्रभाव यह रहा कि इसने देश में कट्टर राजसत्तावादियों के प्रभाव को कम कर दिया |
(2) इस क्रांति ने फ़्रांसीसी क्रांति के सिद्धांतों को पुनर्जीवित किया तथा वियना काँग्रेस के उद्देश को निर्थक सिद्ध किया |
(3) इसका प्रभाव संपूर्ण यूरोप पर पड़ा | सभी यूरोपीय राष्ट्रों में राजनीतिक एकीकरण, संवैधनिक सुधारों तथा राष्ट्रवाद के विकास का मार्ग प्रशस्त हुआ |
Q.9. Describe the effect of the revolution of 1830.
Ans :- Effect of 1830 revolution –
(1) The effect of the revolution of 1830 was that it reduced the influence of the radical monarchists in the country.
(2) This revolution revived the principles of the French Revolution and proved the purpose of the Vienna Congress in vain.
(3) It affected the whole of Europe. All European nations paved the way for political integration, constitutional reforms and the development of nationalism.
Q.10. इटली, जर्मनी का एकीकरण में आस्ट्रिया की भूमिका क्या थी ?
Ans :- इटली, जर्मनी का एकीकरण आस्ट्रिया की शर्त्त पर हुआ क्यूंकि इटली एवं जर्मनी के प्रांतो पर आस्ट्रिया का आधिपत्य तथा हस्तक्षेप था, आस्ट्रिया को इटली और जर्मनी से बाहर करके ही दोनों का एकीकरण संभव था| दोनों राष्ट्रों ने आस्ट्रिया को बाहर निकालने के लिए विदेशी सहायता ली |
Q.10. What was the role of Austria in the unification of Italy and Germany?
Ans: – The unification of Italy, Germany was done on the condition of Austria, because there was suzerainty and intervention of Austria on the provinces of Italy and Germany, integration of both was possible only by taking Austria out of Italy and Germany. Both nations took foreign aid to get Austria out.