BSEB 10th Non hindi wikramshila विक्रमशिला

विक्रमशिला

प्रश्न 1. विक्रमशिला नामकरण के संदर्भ में जनश्रुति क्या है ?

उत्तर- विक्रमशिला नामकरण के संदर्भ में जनश्रुति है कि विक्रम नामक यक्ष का दमन कर यहाँ बिहार ( भ्रमण योग भूमि ) बनाया गया । जिसके कारण इस भू – भाग का नाम विक्रमशीला रखा गया ।

प्रश्न 2. विक्रमशीला कहाँ अवस्थित है ?

उत्तर- विक्रमशीला बिहार राज्य के भागलपुर जिला में कहलगाँव के पास अंतिचक गाँव में अवस्थित है ।

प्रश्न 3. यहाँ के पाठ्यक्रम में क्या – क्या शामिल था ?

उत्तर – यहाँ के पाठ्यक्रम में तंत्र शास्त्र , व्याकरण न्याय , सृष्टि – विज्ञान , शब्द – विद्या शिल्प – विद्या , चिकित्सा – विद्या , सांख्य , वैशेषिक , अध्यात्म विद्या विज्ञान , जादू एवं चमत्कार विद्या शामिल थे ।.

error: Content is protected !!