दीदी की डायरी
प्रश्न 1. संजु कैसी लड़की थी ?
उसे किस चीज का शौक था ? उत्तर- संजु छोटी लेकिन बड़ी सयानी लड़की थी । हँसमुख स्वभाव वाली वह चुटकुले सुनकर जोर – जोर से ठहाके मार – मार हँसती थी । उसे किताब पढ़ने का बड़ा शौक था ।
प्रश्न 2. संजु को डायरी लिखने की प्रेरणा किससे मिली ?
उत्तर – संजु को डायरी लिखने की प्रेरणा गाँधीजी की डायरी पढ़ने से मिली ।
3. ” सत्य के प्रयोग ” पुस्तक के रचयिता कौन हैं ?
उत्तर– ” सत्य के प्रयोग ” नामक पुस्तक के रचयिता महात्मा गाँधीजी है ।