आवेदन पत्र क्या है
जब कोई स्कूल या कॉलेज के छात्राए किसी भी कारण से स्कूल या कॉलेज नहीं जा सकते हैं अगर वेलोगो लोग के साथ कोई परेशानी होती है तो एक leave application देना पड़ता है उसे आवेदन पत्र भी कहते है |
जैसे कि अगर आप बीमार है| या फिर आपको कहीं जाना पड़ रहा है जिसके वजह से आप स्कूल नहीं जा सकते हैं |या फिर कोई और समस्या हो जैसे आपका कोई काम ही हो जिसकी वजह से आप स्कूल नहीं जा सकते हैं तो आप लोगों को आवेदन पत्र स्कूल में देना पड़ता है |स्कूल के लिए आवेदन पत्र
अगर आप भी आवेदन पत्र लिखना चाहते है तो आगे ध्यान से पढ़े …..click here
स्कूल में 2 दिनों की छुट्टी के लिए आवेदन पत्र कैसे लिखें
सेवा में
श्रीमान प्रधानाचार्य महोदय
स्कूल का नाम
जगह का नाम
दिनांक 10/02/2022
विषय – एक दिन की छुट्टी के लिए आवेदन पत्र
महोदय,
सविनय निवेदन है कि मैं आपके विद्यालय कक्षा सातवीं का छात्र हूं| मैं विनम्र अनुरोध के साथ यह कहना चाहता हूं कि मुझे अपने परिवार के साथ कल मामा की शादी में जाना है| जिसके कारण कल मैं स्कूल नहीं आ पाऊंगा |
अतः आपसे निवेदन है कि आप मेरी एक दिन की छुट्टी स्वीकार करें |इसके लिए मैं आपका सदा आभारी रहूंगा|स्कूल के लिए आवेदन पत्र
आपका आज्ञाकारी
नाम-
कक्षा-
क्रमांक –
बीमार रहने की स्थिति में आवेदन पत्र
सेवा में
श्रीमान प्रधानाचार्य महोदय
स्कूल का नाम
जगह का नाम
दिनांक 10/01 2023
विषय- बुखार होने पर अवकाश हेतुआवेदन पत्र
महोदय,
सविनय निवेदन है कि मैं आपके विद्यालय का कक्षा पांचवी का छात्र हूं और मैं पिछले 3 दिनों से बुखार में पीड़ित हूं डॉक्टर ने मुझे दवाई लेने और आराम करने को कहा है |और अभी तक मैं अस्वस्थ महसूस कर रहा हूं| जिस वजह से मैं अभी विद्यालय आने में असमर्थ हूं|
अत: आपसे निवेदन है कि आप मेरी दो 3 दिनों की छुट्टी स्वीकार करें इसके लिए मैं आपका सदा आभारी रहूंगा|स्कूल के लिए आवेदन पत्र
आपका आज्ञाकारी
नाम-
कक्षा-
क्रमांक –
अगर आप किसी board exam की तैयारी कर रहे है तो आप हमारे YouTube channel से लाभ उठा सकते हैं
Our YouTube Channel | click here |
Telegram group | click here |
Website | click here |
BSEB board official | click here |