Class 10th science Model Paper 2024 Download :- Hello Students अगर आप भी मैट्रिक की परीक्षा 2024 में देने वाले है। तो आज के इस पोस्ट में आपको का Bihar Board Matric Model Paper 2024 विज्ञान विषय का लिंक दिया गया है। जिससे आपके परीक्षा में 100% प्रश्न पुछा जाएगा। तो आप इसे जरूर पढ़े और याद करें। Class 101th Model Paper 2024 Download बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा 2024
SCIENCE MODEL PAPER | सभी student लोग sciene model paper को ध्यान पूर्वक से पढ़े |
1. 1 मीटर फोकस दूरी वाले उत्तल लेंस की क्षमता होगी:
(A) – ID
(B) 1 D
(C) 2 D
(D) 1.5D
2. मानव नेत्र के लिए दृष्टि का स्थायित्व होता है।
(A) 1/10 sec
(B) 1/16 sec
(C) 1/6 sec
(D) 1/18 sec
3. किस दृष्टिदोष के निवारण के लिए अवतल लेंस का प्रयोग किया जाता है?
(A) दीर्घ-दृष्टिदोष
(B) निकट दृष्टिदोष
(C) अबिन्दुकता
(D) जरा-दृष्टिदोष
4. दूर-दृष्टिदोष वाले मनुष्य के चश्मे में होता है :
(A) अवतल लेंस
(B) उत्तल लेंस
(C) बेलनाकार लॅस
(D) समतलोत्तल लेंस
5. लघुपथन के समय परिपथ में विद्युत धारा का मान
(A) बहुत कम हो जाता है।
(B) परिवर्तित नहीं होता।
(C) बहुत अधिक बढ़ जाता है।
(D) निरंतर परिवर्तित होता है।
16. गोबर गैस एक प्रकार की है :
(A) प्राकृतिक गैस
(B) बायो गैस
(C) लकड़ी
(D) चूल्हा
7. कैगा नाभिकीय विद्युत संयंत्र किस राज्य में स्थित है ?
(A) गुजरात
(B) कर्नाटक
(C) राजस्थान
(D) महाराष्ट्र
8. किसी वस्तु का आवर्धित प्रतिबिंब बनता है।
(A) अवतल दर्पण से
(B) समतल दर्पण से
(C) उत्तल दर्पण से
(D) सब प्रकार के दर्पण से
9. हजामत बनाने के लिए प्रयोग किया जाता है
(A) उत्तल दर्पण
(B) अवतल दर्पण
(C) समतल दर्पण
(D) उपर्युक्त तीनों
10. निकट दृष्टिदोष में किस लेंस का प्रयोग होता है?
(A) उत्तल लेंस
(B) अवतल लेंस
(C) बेलनाकार लेंस
(D) उत्तल एवं अवतल दोनों
11. लेंस की क्षमता का SI मात्रक होता है
(A) डाइऑप्टर
(B) ऐंग्स्ट्रम
(C) ल्यूमेन
(D) लक्स
12. प्रकाश के किरणों के समूह को कहते हैं :
(A) प्रकाश स्रोत
(B) किरण पुंज
(C) प्रदीप्त
(D) प्रकीर्णन
14. मानव शरीर की प्रतिरोध कितना होता है ?
(A) कोलॉइड
(B) पुंज
(C) प्रकाश
(D) इनमें से कोई नहीं
13. किसी माध्यम में छोटे-छोटे कणों के निलंबन को
(A) 50 – 100 Ω
(B) 100-150 Ω
(C) 150-200 Ω
(D) 200 – 300 Ω
15. किसी बल्ब से 220 V पर 2A की धारा प्रवाहित होती है, तो फिलामेंट का प्रतिरोध होगा।
(A) 55 Ω
(B) 110 Ω
(C) 220 Ω
(D) 440 Ω
16. r ओम प्रतिरोध वाले π प्रतिरोधों को समान्तर क्रम में जोड़ने पर तुल्य प्रतिरोध होगा :
(A)
(B)
(C) nr
(D) इनमें से कोई नहीं
17. ओम के नियम निहित है :
(A) VR = I में
(B) V=IR में
(C) IV=R में
(D) R=V में
18. विद्युत धारा की प्रबलता का SI मात्रक है
(A) एम्पियर
(B) वोल्ट
(C) ओम
(D) जूल
19. विद्युत धारा उत्पन्न करने की युक्ति को कहते हैं।
(A) जनित्र
(B) गैल्वेनोमीटर
(C) ऐमीटर
(D) मोटर
20. निर्गत किरण एवं अभिलम्ब के बीच के कोण को कहते हैं :
(A) आपतन कोण
(B) परावर्तन कोण
(C) निर्गत कोण
(D) इनमें से कोई नहीं
21. धारा मापने के यंत्र को कहते हैं:
(A) आमीटर
(B) वोल्टमीटर
(C) कूलॉम
(D) एम्पियर
22. डायनेमो से किस प्रकार की धारा प्राप्त होती है ?
(A) दिष्ट धारा
(B) प्रत्यावर्ती धारा
(C) दोनों धाराएँ
(D) इनमें से कोई नहीं
23. आवेश का मात्रक है
(A) कूलॉम
(B) वाट
(C) एम्पियर
(D) वोल्ट
24. नवीकरणीय ऊर्जा का स्रोत है :
(A) नाभिकीय ऊर्जा
(B) सौर ऊर्जा
(C) कोयले से प्राप्त ऊर्जा
(D) प्राकृतिक गैस से प्राप्त ऊर्जा
25. एक साधारण प्रिज्म कितने सतहों से घिरा होता है ?
(A) 6
(B) 4
(C) 5
(D) 3
26. विद्युत बल्ब के फिलामेंट में किस तत्व का उपयोग होता है ?
(A) टंगस्टन
(B) ताँबा
(C) नाइक्रोम
(D) जस्ता
27. अभिनेत्र लेंस फोकस दूरी में परिवर्तन किया जाता है
(A) पुतली द्वारा
(B) दृष्टि पटल द्वारा
(C) पक्ष्माभी माँसपेशियों द्वारा
(D) परितारिका
28. अवक्षेपण अभिक्रिया से किस प्रकार का लवण प्राप्त होता द्वारा
(A) विलेय
(B) अविलेय
(C) दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं
29. बेकिंग सोडा का रासायनिक नाम हैं
(A) सोडियम कार्बोनेट
(B) सोडियम हाइड्रोजनकार्बोनेट
(D) कैल्शियम हाइड्रोजन कार्बोनेट
(C) कैल्शियम कार्बोनेट
30. अयस्क से धातु का निष्कर्षण तथा उसका परिष्करण कर उपयोगी बनने के प्रक्रम को क्या कहते है ?
(A) धात्विकी
(B) धातुक्रम
(C) धातुशाला
(D) इनमें से कोई नहीं
31. शाक-सब्जियों को विघटित होकर कम्पोस्ट बनना किस अभिक्रिया का उदाहरण है?
(A) ऊष्माशोषी
(B) ऊष्माक्षेपी
(C) उभयगामी
(D) प्रतिस्थापन
32. निम्न में से कौन-सा उत्पाद लेड नाइट्रेड को गर्म करने पर प्राप्त होता है?
(A) O2
(B) NO2
(C) NO2 और N2
(D) NO2 और O2
33. निम्न में से कौन सही है?
(A) Na2CO3 · 5H2O
(B) Na2CO3 . 10HO
(C) Na2CO3 . 7H2O
(D) Na2 CO 3 · 2H2O
34. निम्नलिखित में कौन विजातीय यौगिक है?
(A) चूना पत्थर
(B) खड़िया
(C) संगमरमर
(D) प्लास्टर ऑफ पेरिस
35. निम्नलिखित में से pH का कौन-सा मान क्षारक विलयन का मान देता है?
(A) 2
(B) 7
(C) 6
(D) 13
36. सोडियम क्लोराइड के जलीय विलयन से विद्युत धारा प्रवाहित करने पर यह वियोजित होकर सोडियम हाइड्रॉक्साइड बनाता है। इस प्रक्रिया को कहते हैं।
(A) क्लोर क्षार अभिक्रिया
(B) क्लोर अभिक्रिया
(C) वियोजन अभिक्रिया
(D) संयोजन अभिक्रिया
37. कौन-सा अधातु कमरे के ताप पर द्रव होता है?
(A) ब्रोमीन
(B) पारा
(D) एलुमिनियम
(C) ताँबा
38. सीसा और टीन की मिश्रधातु को कहते हैं?
(A) सोल्डर `
(B) स्टील
(C) गन मेटल
(D) उपधातु
39. निम्नलिखित में से किसे चाकू से काटा जा सकता है?
(A) लिथियम
(B) कैल्शियम
(C) कॉपर
(D) आयरन
40. इथीलिन में कार्बन कार्बन के बीच दो आबंध मौजूद है, जिनमें-
(A) एक सिग्मा(o`) एक पाई (∏) आबंध है
(B) दोनों सिग्मा (o`) आबंध है
(C) दोनों पाई (∏) आबंध है
(D) दोनों इलेक्ट्रोवैलेन्ट आबंध है
41. इथेन में कितने सह संयोजक आबंध है?
(A) 2
(B) 4
(C) 6
(D) 7
42. C. H2 किसका सामान्य सूत्र है?
(A) अल्काईन
(B) एल्कीन
(C) एल्केन
(D) प्रोपाइल
43. नीला थोथा (तुतिया) का रसायनिक सूत्र क्या है?
(A) CuSO4 . 7H2O
(B) CuSO4 . SHO
(C) CuSO4 . 4H2O
(D) CuSO4 . 10H2O
44. आवर्त सारणी के उदग्र स्तम्भों को क्या कहा जाता है?
(A) वर्ग
(B) आवर्त
(C) अपररूप
(D) कोई नहीं
45. आवर्त सारणी के प्रथम वर्ग के सदस्य है :
(A) अम्लीय धातु
(B) क्षारीय धातु
(C) अक्रिय गैस
(D) मिश्रधातु
46. सोडियम कार्बोनेट का अणुसूत्र हैं 1
(A) Na2CO3
(B) NaHCO3
(C) Na3CO2
(D) NaCl
47.– CHO क्रियाशील मूलक को क्या कहते हैं?
(A) कीटोन
(B) एल्डिहाइड
(C) अल्कोहल
(D) कोई नहीं
48. सबसे कठोरतम तत्त्व कौन है?
(A) पत्थर
(B) हीरा
(C) कार्बन
(D) ऑक्सीजन
49. अक्रिय तत्त्व कौन है?
(A) कार्बन
(B) हीलियम
(C) सोना
(D) हाइड्रोजन
50. आधुनिक आवर्त सारणी में तत्त्वों के वर्गीकरण का आधार हैं
(A) परमाणु आयतन
(B) परमाणु घनत्व
(C) परमाणु द्रव्यमान
(D) परमाणु संख्या
51. हीलियम कैसा तत्त्व है?
(A) अक्रिय
(B) क्रियाशील
(C) सक्रिय
(D) उदासीन
52. कौन सा अधातु विद्युत का सुचालक होता है ?
(A) सल्फर
(B) ग्रेफाइट
(C) क्लोरीन
(D) फास्फोरस
53. आवर्त सारणी में कितने वर्ग है ?
(A) सात
(B) नौ
(C) आठ
(D) अठारह
54. उदासीन विलयन का pH मान क्या होगा ?
(A) 7 से अधिक
(B) 7 से कम
(C) 7 के बराबर
(D) इनमें से कोई नहीं
55. भारत सरकार ने बाघ संरक्षण योजना कब प्रारंभ की थी ?
(A) 1985 ई० में
(B) 1970 ई० में
(C) 1966 ई० में
(D) 1967 ई० में
56. कोशिका का पावर हाउस कहा जाता है :
(A) माइटोकॉण्ड्रिया को
(B) ATP को
(C) नेफ्रॉन को
(D) अनॉक्सी श्वसन को
57. किस प्रकार के जनन में जनक के शरीर से कलिका निकलती है ?
(A) मुकुलन में
(B) विखंडन में
(C) अपखंडन में
(D) बीजाणुजनन में
58. मनुष्य में वृक्क सम्बन्धित है ?
(A) पोषण से
(B) श्वसन से
(C) उत्सर्जन से
(D) परिवहन से
59. स्वपोषी पोषण के लिए आवश्यक है-
(A) CO2
(B) क्लोरोफिल
(C) सूर्य का प्रकाश
(D) सभी
60. प्रकाश संश्लेषण की क्रिया में ऑक्सीजन बाहर निकलता है-
(A) जल से
(B) CO2 से
(C) ग्लूकोज से
(D) डिक्टियो जोम से