BED VS BTC Meeting : बीएड अभ्यर्थी को लेकर आपातकालीन बैठक
BED VS BTC Meeting :-
दोस्तों बीएड अभ्यर्थियों के लिए बहुत बड़ी खबर फिर से आ चुकी है क्योंकि एनसीटी की तरफ से यह बहुत ही खबर वायरल हो रहा है और उनलोगों ने सभी अभ्यर्थियों के लिए एक बहुत बड़ा फैसला लिया है और उन सभी मिलकर एनसीवीटी हमारे पक्ष में कुछ फैसले लेने के लिए सोच रहे हैं इसी के लिए इसी को लेकर बीएड अभ्यर्थियों के लिए एमसीडी एक मीटिंग का आयोजन किया है जिसमें जो है सभी अधिकारी बड़े-बड़े अधिकारी शामिल हुए हैं और बहुत कुछ अलग-अलग बातें बताइए
BED VS BTC Meeting – B.Ed के तरफ से चल रहे है ट्वीट अभियान :-
AA ONLINE SOLUTION OFFICE .., [8/14/2023 12:01 PM]
तो जैसा कि आपको मैं बता दूं कि बीएड और बीटीसी अभ्यर्थियों के बीच बहुत बड़ा मुकाबला हो रहा है कुछ बीटीसी वाले बोल रहे हैं कि मेरे लिए फायदा है डैड को खत्म किया जाए और B.Ed वाले अपने हक के लिए जो है ट्विटर पर ट्वीट करें और नया अभियान चला रहे हैं ताकि इस चयन में हम लोग को भी मौक मिल पाए
इस अभियान के तहत बीएड अभ्यर्थियों का कहना है कि इस टीचर परीक्षा में हमें भी मौका दिया जाए लेकिन आपको एक बात बता दूं सुप्रीम कोर्ट का आदेश सबसे बड़ी है सर्वोपरि है और उनका आदेश आ चुका है बीएड अभ्यर्थी प्राथमिक शिक्षा नहीं बन सकते हैं सबसे बड़ी अपडेट नीचे देखें
NCET का क्या रहा फैसला पढ़ें :-
बीएड और बीटीसी मामले को लेकर एनसीटीई की तरफ से काफी बड़ा फैसला ले लिया गया है| आपको बता देते हैं चर्चाएं थी कि NCTE फिर से संशोधन कर सकती है कुछ नए नियमों में परिवर्तन कर सकती है| लेकिन जब एनसीटीई की अभी-अभी एक मीटिंग खत्म हुई यह मीटिंग सुप्रीम कोर्ट के फैसले के लिए था | सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर एनसीटीई ने विचार किया तो NCTE ने कहा कि हम सुप्रीम कोर्ट के फैसले को ही मानेंगे ना कि सरकार को खुश करने के लिए नए नियम बनाएंगे| इस बात से सब जाहिर होता है कि NCTE ने भी मान लिया है कि बीएड अभ्यर्थी पूरी तरह से अब प्राथमिक से बाहर हो चुके हैं अब बीएड अभ्यर्थी प्राथमिक शिक्षक भर्ती में सम्मिलित नहीं हो सकेंगे न ही प्राथमिक टेट दे सकेंगे |