Bihar Board 10th SCIENCE vvi Guess Subjective Question, Class 10th Science Guess subjective Question 2023, bseb science question, science vvi subjective question, class 10th science guess question 2023, 10th science guess question 2023, class 10th science subjective 2023, 15 february guess subjective, 2023 10th science
Bihar Board 10th SCIENCE vvi Guess Subjective Question
बिहार बोर्ड एग्जाम 2020 जो हो रहा है तो आपके लिए 15 फरवरी का जो पेपर है विज्ञान का उसमें कुछ महत्वपूर्ण लघु और दीर्घ उत्तरीय प्रश्न आपको देखने को मिलेगा
तो जहां तक मेरा अनुभव है इस पोस्ट में मैंने अपने हिसाब से बहुत ही महत्वपूर्ण लघु और दीर्घ उत्तरीय प्रश्न को अलग करके आपके लिए लाया है आप इन सभी प्रश्नों को बहुत ही ध्यानपूर्वक पढ़ें और याद कर लें और बहुत ही ज्यादा संभावित है कि प्रश्न एग्जाम में आ जाए अगर आ जाए तो समझ लीजिए आपके लिए बहुत ही अच्छा रहेगा
बिहार बोर्ड की मानें तो गणित की परीक्षा जो 14 फरवरी को हुई है उस परीक्षा में प्रश्नों का लेवल बहुत ही आसान था हां कुछ बच्चों ने कम समय की वजह से या कॉपी खत्म हो जाने की वजह से कुछ प्रश्न छोड़ दिए हैं लेकिन प्रश्न का लेवल ज्यादा हाय नहीं है बल्कि नॉर्मल है
तो आप लोग से अनुरोध है कि आप जितने 17 का सवाल पढ़ सकते पढ़ लीजिए लेकिन उनमें से यह प्रश्न जो मैं दे रहा हूं इस को ध्यान पूर्वक पढ़ ले आने की बहुत ज्यादा चांसेस है यह एक अनुमानित प्रश्न है संभावित प्रश्न है अपने आप को यह समझें कि हम मैंने आप इससे अंदाजा लगा कर के संभावित प्रश्न ए आपके सामने पेश किया है इसका मतलब यह नहीं है कि यही प्रश्न परीक्षा में आ जाएंगे हां यह है संभावित प्रश्न ज्यादा चांसेस हैं उम्मीद ज्यादा है और उम्मीद पर ही तो दुनिया टिकी है
तो आप लोग जब साइंस के सब्जेक्ट इंप प्रश्न जब लिखते हैं तो उसमें लिखने में बहुत अच्छा ख्याल रखना यह है कि राइटिंग बहुत अच्छे से लिखें और हर एक सवाल का जवाब दे सवाल का जवाब देने घड़ी आप अपने राइटिंग को एकदम स्टेबल रखें आपका राइटिंग जिस प्रकार है उसी प्रकार लिखे लेकिन साफ-साफ लिखें इतना साफ लिखें की कॉपी चेक करने वाले शिक्षक आपके कॉपी को आपकी राइटिंग को आपके आंसर को अच्छे से पढ़ सकें
कॉपी लिखने वक्त आप मेन पॉइंट को जैसे हेड लाइन को अंडरलाइन कर सकते हैं और दीर्घ उत्तरीय प्रश्न को आप पॉइंट वाइज लिख सकते हैं इससे बहुत ही अच्छा प्रभाव देखने को मिलता है और जब दो नंबर वाला पर्सनल लिख रहे हो यानी कि लघु उत्तरीय प्रश्न तो उसने आपको कम से कम 30 से 40 या 50 शब्दों के अंदर ही लिखना है और जब देखो तब से लिख रहे हो तो उसने आपको डेढ़ सौ शब्द के आसपास लिख देना है
आपको कोई भी प्रश्न एग्जाम में छोड़ना नहीं है हर एक प्रश्न का सवाल देना है भले ही उस प्रश्न का जवाब आपको नहीं याद हो लेकिन उस प्रश्न से संबंधित कुछ बातें लिख देता की परीक्षा की कॉपी चेक करने वालों को यह न लगे कि बच्चों ने कुछ नहीं लिखा है जहां पर चार नंबर मिलने की संभावना है वहां पर दो नंबर मिल जाए तो काफी है तो वैसा काम करें ताकि एग्जामिनर को लगे कि हां बच्चों ने कुछ लिखा है आपकी कॉपी भारी होनी चाहिए इसका मतलब यह नहीं कि पूरे कॉपी भारत कतई नहीं इसका मतलब है मतलब यह है कि आप हर सवाल के जवाब दे चाहे कॉपी भरे या ना भरे
Han is baat ka khyal rakhen ki jo sawal poochh raha hai usi ke anusar jawab denge Jaise agar aapse Vidyut Dhara ke bare mein poochha ja raha hai to aml ke bare mein jawab dijiyega to galat ho jaega Vidyut Dhara ke bare mein sawal poochha ja Raha to Vidyut Dhara se sambandhit hi jawab dena hai isiliye aap har EK topic ko padhen har EK topic ko samjhe kam se kam kuchh word aapke dimag mein ho aur use word se aap kuchh baten ko likh sake is baat ka khyal rakhen
TOPIC | LINK |
TELEGRAM | Click Here |
SCIENCE OBJECTIVE GUESS | Click Here |
SCIENCE SUBJECTIVE GUESS | Click Here |