board class 10th social science history subjective question समाजवाद एवं साम्यवाद
Q.1. खुनी रविवार क्या है?
Ans- 1905 ईo के रूस-जापान युद्ध में रूस एशिया के एक छोटे से देश जापान से पराजित हो गया | पराजय के अपमान के कारण जनता ने क्रांति कर दी | 9 जनवरी 1905 ईo लोगों का समूह प्रदर्शन करते हुए सेंट पीट्सबर्ग स्थित महल कि ओर जा रहे थे | जार के सेना ने इन निहत्थे पर गोलियां बरसाईं जिसमें हज़ारों लोग मारे गये | यह घटना रविवार के दिन हुई, अतः इसे खुनी रविवार के नाम से जाना जाता है |
Q.1. What is Bloody Sunday?
Ans- In the Russo-Japanese War of 1905, Russia was defeated by Japan, a small country in Asia. Due to the humiliation of defeat, the people made a revolution. January 9, 1905 A group of people were marching towards the palace in St. Pittsburgh while demonstrating. The Tsar’s army opened fire on these unarmed people, in which thousands of people were killed. This incident happened on a Sunday, hence it is known as Bloody Sunday.
Q.2. अक्टूबर क्रांति क्या है?
Ans- 7 अक्टूबर 1917 ईo में बोल्शेविकों ने पेट्रोग्राद के स्टेशन, बैंक, डाकघर, टेलीफोन केंद्र, कचहरी तथा अन्य सरकारी भवनों पर अधिकार कर लिया | केरेन्सकी भाग गया और शासन की भागदौड़ बोल्शेविकों के हाथों में आ गयी जिसका अध्यक्ष लेनिन को बनाया गया | इसी क्रांति को बोल्शेविक क्रांति या अक्टूबर क्रांति कहा जाता है |
Q.2. What is the October Revolution?
Ans- In October 7, 1917, the Bolsheviks occupied Petrograd’s station, bank, post office, telephone center, court and other government buildings. Kerensky fled and the reins of governance fell into the hands of the Bolsheviks, whose president was Lenin. This revolution is called Bolshevik Revolution or October Revolution.
Q.3. सर्वहारा वर्ग किसे कहते है?
Ans- समाज का वह वर्ग जिसमें गरीब किसान, कृषक मजदूर, सामान्य मजदूर, श्रमिक एवं आम लोग शामिल हो, उसे सर्वहारा वर्ग कहते है |
Q.3. What is the proletariat called?
Ans- That section of the society which includes poor farmers, agricultural laborers, common laborers, laborers and common people, is called proletariat.
Q.4. साम्यवादी एक नई आर्थिक सामाजिक व्यवस्था थी, कैसे ?
Ans- मजदूरों को पूंजीपतियों के शोषण से मुक्त कराना, उत्पादक एवं वितरण में समानता स्थापित करना, मजदूरों को विशेष सुविधाएं, जैसे कार्य के घंटे, वेतन मजदूरों को संघ बनाने कि सुविधाएं तथा मजदूरों कि न्यूनतम अवश्यकताओं कि पूर्ति बनाना | सामाजिक व्यवस्था में कि पूर्ति कराना | सामाजिक व्यवस्था में वर्ग संघर्ष को समाप्त कर वर्गहीन समाज कि स्थापना करना |
Q.4. Communist was a new economic social system, how?
Ans- To free the workers from the exploitation of the capitalists, to establish equality in production and distribution, special facilities to the workers, such as working hours, facilities for union of wage workers and to meet the minimum needs of the workers. To fulfill that in the social system. To establish a classless society by eliminating the class struggle in the social system.
Q.5. पूंजीवाद क्या है ?
Ans- पूंजीवादी ऐसी राजनीतिक–आर्थिक व्यवस्था है जिसमें निजी सम्पत्ती तथा निजी लाभ की अवधारणा को मान्यता दी जाती है | यह सार्वजनिक क्षेत्र में विस्तार एवं आर्थिक गतिविधियों में सरकारी हस्तक्षेप का विरोध करती है |
Q.5. What is capitalism?
Ans- Capitalist is such a political-economic system in which the concept of private property and private profit is recognized. It opposes expansion in the public sector and government interference in economic activities.
Q.6 साम्राज्यवाद की क्या विशेषताएँ थी ?
Ans :- समानता का अर्थ: आर्थिक और राजनीतिक समानता | इसमें अवसरों की समानता, योग्यता के अनुसार कार्य करने का अधिकार, सामान कार्य के लिए समान वेतन तथा जीवन की न्यूनतम आवश्यकताओं की पूर्ति उपलब्ध करने की भावना सन्निहित है | उसका अंतिम लक्ष्य वर्ग-संघर्ष का अंत का वर्गहीन समाज की स्थापना करना है | इस उद्देश्य की प्राप्ति के लिए उत्पादन एवं वितरण के साधनों पर राष्ट्र के अधिकार को उचित ठहराया गया है |
Q.6. What were the characteristics of imperialism?
Ans :- Meaning of equality: Economic and political equality. It embodies the spirit of equality of opportunity, the right to work according to the ability, equal pay for equal work and the fulfillment of the minimum necessities of life. Its ultimate goal is to end the class struggle and establish a
Q.7. “रूस की क्रांति ने पूरे विश्व को प्रभावित किया |” किन्हीं दो उदाहरणों द्वारा स्पष्ट करें |
ans :- 1917 की रुसी क्रांति के प्रभाव काफी व्यापक और दूरगामी थे |इसका प्रभाव न केवल रूस पर बल्कि विश्व के अन्य देशों पर भी पड़ा जो निम्नलिखित थे –
(1) रुसी क्रांति के बाद विश्व विचारधारा के स्तर पर दो खेमों में बँट गया –साम्यवादी एवं पूँजीवादी विश्व | धर्मसुधार आंदोलन के पश्चात और साम्यवादी क्रांति के पहले यूरोप में वैचारिक स्तर पर इस तरह का विभाजन नहीं देखा गया था |
(2) रुसी क्रांति की सफलता ने एशिया और अफ्रीका में उपनिवेश –मुक्ति को प्रोत्साहन दिया एवं इन देशों में होनेवाले राष्ट्रीय आंदोलन को अपना वैचारिक समर्थन प्रदान किया |
Q.7. “Russian Revolution Affected the Whole World.” Explain with any two examples.
Ans: – The effects of the Russian Revolution of 1917 were very wide and far-reaching. Its effect was not only on Russia but also on other countries of the world which were as follows –
(1) After the Russian Revolution, the world was divided into two camps at the level of ideology – communist and capitalist world. Such a division at the ideological level was not seen in Europe after the Reformation Movement and before the Communist Revolution.
(2) The success of the Russian Revolution gave impetus to the decolonization in Asia and Africa and provided its ideological support to the national movement in these countries.
Q.8. क्रांति से पूर्व रुसी किसानों की स्थिति कैसी थी ?
Ans :- क्रांति से पूर्व रुसी कृषकों की स्थिति अत्यंत दयनीय थी | वे अपने छोटे-छोटे खेतों में पुराने ढंग से खेती करते थे| उनके पास पूँजी का अभाव था और करों के बोझ से वे दबे हुए थे |समस्त कृषक जनसंख्या का एक-तिहाई भाग भूमिहीन तह जिनकी अर्द्धदासों जैसी थी |
Q.8. What was the condition of Russian peasants before the revolution?
Ans :- Before the revolution the condition of Russian farmers was very pathetic. They used to cultivate their small farms in the old fashioned way. They lacked capital and were burdened by the burden of taxes. One-third of the entire agricultural population was landless, who were like semi-slaves.
Q.9. समाजवाद शब्द का सर्वप्रथम उपयोग कब एवं कहाँ हुआ ?
Ans :- समाजवाद शब्द सर्वप्रथम 1832 में ‘ले ग्लोब’ नामक एक फ्रांसीसी पत्रिका में छपा |
Q.9. When and where was the word socialism first used?
Ans :- The word socialism first appeared in a French magazine named ‘Le Globe’ in 1832.
Q.10. समाजवाद क्या है ?
ans :- उत्पादन, वितरण एवं लाभ पर राष्ट्र तथा समाज का नियंत्रण और आर्थिक एवं सामाजिक समानता की स्थापना |
Q.10. What is socialism?
Ans :- Control of nation and society over production, distribution and profit and establishment of economic and social equality.