Bihar Board Exam 2023 : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति यानि Bihar School Examination Board –
BSEB कक्षा मैट्रिक और इंटर की डेटशीट इसी महीने यानि November, 2022 के अंत तक जारी कर सकता है।
अगले साल यानी 2023 की बोर्ड मैट्रिक और इंटर परीक्षा 2023 में शामिल होने वाले स्टूडेंट्स को सलाह दी जाती है
कि वह बिहार बोर्ड यानि BSEB की ऑफिशियल वेबसाइट पर जरूरी अपडेट्स चेक करते रहें। कब होगी BSEB मैट्रिक और इंटर की परीक्षा?
विभिन्न मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की इंटर परीक्षा February, 2023 के पहले सप्ताह और मैट्रिक की परीक्षा February, 2023 के तीसरे सप्ताह से शुरू हो सकती हैं।
————————————————————————
जहां इंटर की परीक्षा February, 2023 के दूसरे सप्ताह में खत्म होगी तो वहीं मैट्रिक की परीक्षा February, 2023 के मध्य तक चल सकती है।
बताते चलें की बिहार विद्यालय परीक्षा समिति यानि BSEB की इंटर प्रैक्टिकल एग्जाम 10 January, 2023 से तो मैट्रिक की प्रैक्टिकल एग्जाम, प्रोजेक्ट और इंटरनल असेसमेंट परीक्षा 20 January, 2023 से शुरू होने की उम्मीद की जा रही है। (Bihar Board 10th, 12th Exam 2023).
कैसे डाउनलोड होगी Bihar Board परीक्षा 2023 की डेटशीट ?
• Bihar Board परीक्षा 2023 की डेटशीट जारी हो जाने के बाद बिहार बोर्ड की वेबसाइट पर जाना होगा।
• वहां ‘Latest Updates’ पर चेक करना होगा।
• उस पर नजर आ रहे ‘BSEB 10, 12 डेटशीट 2023 डाउनलोड’ लिंक पर क्लिक करना होगा।
• नई विंडो पर Bihar Board 10th, 12th Exam 2023 Date Sheet का PDF पेज ओपन हो
जाएगा।
• उसे चेक करके फ्यूचर रेफरेंस (Feature Reference) के लिए डाउनलोड कर लें ।