Q.1. निम्न्नाकित में कौन संचार सेवाओं का अंग है
(A) समाचारपत्र
(B) टेलीफोन
(C) टेलीविजन
(D) इनमें से सभी
Q.2. निम्नलिखित में से कौनसा संस्थान भारत में मुद्रा जारी करने के लिए अधिकृत है
(A) रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया
(B) स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया
(C) संसद
(D) राष्ट्रपति
Q.3. जर्मनी के एकीकरण के लिए कौन उत्तरदायी था ?
(A) काउंट काबूर
(B) बिस्मार्क
(C) गैरीबाल्डी
(D) मेजिनी
Q.4. सेफ्टी लैंप का आविष्कार किसने किया ?
(A) हम्फ्री डेवी
(B) जार्ज स्टीफेंसन
(C) जेम्स वाट
(D) क्राम्पटन
Q.5. भारतीय राष्ट्रीय काँग्रेस की स्थापना कब हुई ?
(A) 1857 में
(B) 1885 में
(C) 1920 में
(D) 1947 में
Q.6. ककोलत जलप्रपात बिहार के किस जिले में स्थित है ?
(A) पटना
(B) नवादा
(C) मुंगेर
(D) नालंदा
Q.7. भारत में राष्ट्रीय आपातकाल की घोषणा कब हुई ?
(A) 1970
(B) 1975
(C) 1977
(D) 1980
Q.8. अन्तरराष्ट्रीय मजदूर दिवस कब मनाया जाता है ?
(A) 1 अप्रैल
(B) 1 मई
(C) 1 जून
(D) 1 जुलाई
Q.9. सासाराम नगर का विकास कब हुआ था ?
(A) मध्ययुग में
(B) प्राचीन युग में
(C) आधुनिक युग में
(D) इनमें से कोई नहीं
Q.10. पंजाब में भूमि निम्नीकरण का मुख्य कारण क्या है ?
(A) वनोन्मूलन
(B) गहन खेती
(C) अति पशुचारण
(D) अधिक सिंचाई
Q.11. सम्पूर्ण क्रान्ति का नेतृत्व किसने किया ?
(A) इंदिरा गाँधी
(B) महात्मा गाँधी
(C) जवाहरलाल नेहरु
(D) जय प्रकाश नारायण
Q.12. भारत का केन्द्रीय बैंक कौन है ?
(A) स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया
(B) यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया
(C) रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया
(D) पंजाब बैंक ऑफ़ इंडिया
Q.13. सुनामी सम्बंधित है–
(A) स्थल से
(B) आकाश से
(C) समुन्द्र से
(D) इनमें से कोई नहीं
Q.14.निम्न में से कौन खरीफ की फसल है ?
(A) गेहूँ
(B) तिलहन
(C) जौ
(D) धान
Q.15. बिहार में प्रायः कौन सी मिट्टी पाई जाती है ?
(A) लाल मिट्टी
(B) काली मिट्टी
(C) जलोढ़ मिट्टी
(D) लैटेराइट मिट्टी
Q.16.कान्हा राष्ट्रीय उद्धान कहाँ है ?
(A) कर्नाटक
(B) केरल
(C) मध्यप्रदेश
(D) उत्तरप्रदेश
Q.17. बिहार में ताप विद्धुत केंद्र कहाँ है ?
(A) गया
(B) बरौनी
(C) समस्तीपुर
(D) कटिहार
Q.18. हीराकुंड बांध बना है –
(A) महानदी पर
(B) गंगा पर
(C) कृष्णा पर
(D) कोसी पर
Q.19.असहयोग आन्दोलन कब शुरु हुआ?
(A) 1919
(B) 1920
(C) 1930
(D) 1942
Q.20. निम्न में से किस क्षेत्र को प्राथमिक क्षेत्र कहा जाता है?
(A) औधोगिक क्षेत्र
(B) सेवा क्षेत्र
(C) कृषि क्षेत्र
(D) विनिमार्ण क्षेत्र
Q.21. आर्थशास्त्र पुस्तक किसने लिखी ?
(A) चन्द्र गुप्त
(B) कौटिल्य
(C) एडम स्मिथ
(D) रविंद्रेनाथ टैगोर
Q.22. झारखण्ड राज्य का गठन कब हुआ था?
(A) 1 नवंबर 2000
(B) 9 नवंबर 2000
(C) 15 नवंबर 2000
(D) 15 अक्टूबर 2000
Q.23.पंचायती राज व्यवस्था का निम्नतम स्तर क्या है ?
(A) जिला परिषद
(B) पंचायत समिति
(C) ग्राम पंचायत
(D) इनमें से कोई नहीं
Q.24. किस नगर को भारत की सिलिकॉन वैली के नाम से जाना जाता है?
(A) बेंगलुरु
(B) हैदराबाद
(C) कोलकाता
(D) मोम्बाई
Q.25. लेनिन की मृत्यु कब हुई?
(A) 1921
(B) 1922
(C) 1923
(D) 1924
Q.26. निम्न में से सबसे आधिक कठोर खनिज कौन है?
(A) लोहा
(B) मैंगनीज
(C) हीरा
(D) सोना
Q.27. यंग इटली की स्थापना किसने किया था?
(A) बिस्मार्क
(B) मेजिनी
(C) नेपोलियन
(D) हिटलर
Q.28.अंकोरवाट का मंदिर कहाँ है ?
(A) लाओस
(B) कम्बोडिया
(C) वियतनाम
(D) थाईलैंड
Q.29. बिहार का सबसे बड़ा नगर कौन है ?
(A) पटना
(B) भागलपुर
(C) हाजीपुर
(D) दरभंगा
Q.30. अल्युमिनियम बनाने में किस खनिज का उपयोग होता है ?
(A) टिन
(B) बॉक्साईट
(C) मेंगनिज
(D) लौह अयस्क
Q.31. दल-बदल कानून लागु होता है ?
(A) सांसदों एवं विधायको पर
(B) उपराष्ट्रपति पर
(C) राष्ट्रपति पर
(D) इनमे से सभी
Q.32. बिहार सम्पन्न है –
(A) खनिजो में
(B) उद्धोग में
(C) कृषि में
(D) पशुपालन में
Q.33. फ्रैंकफर्ट की संधि पर हस्ताक्षर कब हुई थी
(A) 1863 में
(B) 1864 में
(C) 1871 में
(D) 1872 में
Q.34. राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ की स्थापना कब हुई ?
(A) 1923 ई०
(B) 1925 ई०
(C) 1934 ई०
(D) 1939 ई०
Q.35. बाढ़ के समय लोगो को जाना चाहिए –
(A) गाँव के बाहर
(B) खेतो में
(C) उच्च भूमि पर
(D) कहीं नहीं
Q.36. किसके नेतृत्व में 1977 में जनता पार्टी की सरकार का गठन हुआ था ?
(A) मोरारजी देसाई
(B) कर्पूरी ठाकुर
(C) जगजीवन राम
(D) चन्द्रशेखर
Q.37. रेल वर्कशॉप स्थित है –
(A) जमालपुर में
(B) मुंगेर में
(C) भगवानपुर में
(D) दरभंगा में
Q.38. मार्टिन लूथर कौन थे ?
(A) दार्शनिक
(B) राजनीतिज्ञ
(C) धर्म सुधारक
(D) समाज सुधारक
Q.39. पटना नगर निगम के प्रधान को क्या कहा जाता है ?
(A) महापौर
(B) नगर प्रधान
(C) नगर सचिव
(D) इनमे से कोई नहीं
Q.40. हिन्द-चीन में बसने में वाले फ्रांसीसी कहे जाते थे-
( A ) फ्रांसीसी
( B ) शासक वर्ग
( C ) कोलोन
( D ) जेनरल
Q.41. बिहार के कितने प्रतिशत भौगोलिक क्षेत्र में वन का फैलाव है ?
(A) 15
(B) 20
(C) 10
(D) 7
Q.42. हाजीपुर में किस रेलवे क्षेत्र का मुख्यालय है ?
(A) पूर्व-मध्य रेलवे
(B) पूर्व रेलवे
(C) दक्षिण-पूर्व रेलवे
(D) उत्तर-पूर्व सीमांत रेलवे
Q.43. सूती वस्त्रों की राजधानी है –
(A) सूरत
(B) मुंबई
(C) शोलापुर
(D) नागपुर
Q.44. शेयर बाजार की नियामक संस्था है ?
(A) SIDBI
(B) SEBI
(C) RBI
(D) STOCK EXCHANGE
Q.45. भारत में किस राज्य की प्रति व्यक्ति आय सबसे कम है ?
(A) बिहार
(B) पंजाब
(C) हरियाणा
(D) गोआ
Q.46. लोकतंत्र का सर्वात्तम गुण क्या है ?
(A) शिक्षा का अभाव
(B) जनसंख्या की अधिकता
(C) बहुदलीय पद्धति
(D) नागरिकों की गरिमा में वृद्धि
Q.47. इनमे किस देश में अप्रत्यक्ष लोकतंत्र है ?
(A) भारत
(B) अमेरिका
(C) इंग्लैंड
(D) इनमे से सभी
Q.48. रंगभेद के खिलाफ मंडेला ने कहाँ आन्दोलन चलाया था ?
(a) मैक्सिको
(b) द० अफ्रीका
(c) बोलिविया
(d) युगोस्लाविया
Answer:-
- D 11. D 21. B 31. A 41. D
- A 12. C 22. C 32. C 42. A
- B 13. C 23. C 33. C 43. B
- A 14. D 24. A 34. B 44. B
- B 15. C 25. D 35. C 45. A
- B 16. C 26. C 36. A 46. D
- B 17. B 27. B 37. A 47. D
- B 18. A 28. B 38. C 48. B
- A 19. B 29. A 39. A
- D 20. C 30. B 40. C
important Video Link
Bihar Board Social science model paper video
Bihar Board Mathematics model paper video
Bihar Board Math Question Bank question solution video
Bihar Board Science Question Bank question solution video
Bihar Board Social Science Question Bank question solution video