BSEB 10th Non Hindi Ashok ka shastr-tyag अशोक का शस्त्र-त्याग Subjective question

अशोक का शास्त्र-त्याग

प्रश्न1.  पद्मा के ललकारने पर भी अशोक ने युद्ध करना स्वीकार क्यों नहीं  किया ?

 उत्तर- पद्मा स्त्रियों की सेना लेकर युद्ध के लिए ललकार रही थी । लेकिन अशोक ने युद्ध स्वीकार नहीं किया क्योंकि अशोक स्त्रियों पर हाथ उठाना पाप मानते थे । स्त्रियों के साथ पुरुष का युद्ध करना शास्त्र में अनुचित कहा गया है ।

 प्रश्न 2. पद्मा को अशोक से बदला लेने का अच्छा अवसर था , तब भी उसने अशोक को जीवित क्यों छोड़ दिया ?  

उत्तर- पद्मा के सामने सम्राट अशोक नतमस्तक थे । वे शस्त्र का त्याग कर चुके थे तथा प्रण कर लिए कि आगे कभी युद्ध नहीं करूंगा । वीर सैनिक कभी भी निहत्थों पर वार नहीं करते इसीलिए पद्मा अवसर पाकर भी अशोक से बदला नहीं लेकर जीवित छोड़ दिया ।

प्रश्न  3. बुद्धं शरणं गच्छामि ।  धर्मं शरणं गच्छामि ।  संघ शरणं गच्छामि ।    बॉक्स में दिए गए उपर्युक्त वाक्य संस्कृत भाषा में लिखे गये हैं । इन्हें हिन्दी में अनुवाद कीजिए ।

उत्तर- भगवान बुद्ध के शरण में जाता हूँ ।

 बौद्ध धर्म के शरण में जाता हूँ |

 तथा संघ के शरण में जाता हूँ ।

error: Content is protected !!