झाँसी की रानी
प्रश्न 1. ” बूढ़े भारत में भी आई फिर से नई जवानी थी ” उपर्युक्त पंक्ति में भारत को ” बूढ़ा ” कहा गया है , क्योंकि
( क ) भारत गुलाम था । ( ख ) भारत में एकता नहीं थी । ( ग ) भारत का इतिहास प्राचीन है । ( घ ) भारत की दशा शिथिल और जर्जर हो चुकी थी ।
उत्तर- ( घ ) भारत की दशा शिथिल और जर्जर हो चुकी थी ।
प्रश्न 2.लक्ष्मीबाई का बचपन किस प्रकार के खेलों में बीता ?
उत्तर- लक्ष्मीबाई का बचपन प्रायः शिकार खेलने में , नकली युद्ध करने में , व्यूह रचने में , व्यूह तोड़ने में सेना को घेरना , सेना से घिर जाने पर उससे निकलना , दुर्ग तोड़ना आदि प्रिय खेलों को खेला करती थी ।
प्रश्न 3. “ हुई वीरता की वैभव के साथ सगाई झाँसी में ” उपर्युक्त पंक्ति में ” वीरता ” और ” वैभव ” का संकेत किस – किस की ओर है ।
उत्तर- वीरता का संकेत वीर शिरोमणि लक्ष्मीबाई की ओर तथा ” वैभव ” का संकेत झाँसी के महाराज की ओर है ।