कर्मवीर
प्रश्न 1. कर्मवीर की पहचान क्या है ?
उत्तर- कर्मवीर विघ्न – बाधाओं से घबड़ाते नहीं । वे भाग्य – भरोसे नहीं रहते । कर्मवीर आज के कार्य को आज ही कर लेते हैं । जैसा सोचते हैं वैसा ही बोलते हैं तथा जैसा बोलते हैं , वैसा ही करते हैं । कर्मवीर अपने समय को व्यर्थ नहीं जाने देते । वे अलसाते भी नहीं । कर्मवीर समय का महत्व सदैव देते हैं । वे परिश्रम करने से जी नहीं चुराते हैं । कठिन से कठिन परिस्थितियों में भी कठिन कार्य कर दिखाते हैं । कर्मवीर कार्य करने में थकते नहीं । जिस कार्य को आरम्भ करते उसे पूरा करके ही छोड़ते हैं । उलझनों के बीच भी वे उत्साहित दिखते हैं ।
प्रश्न 2. अपने देश की उन्नति के लिए आप क्या – क्या कीजिएगा ?
उत्तर- अपने देश की उन्नति के लिए हम कर्मनिष्ठ बनेंगे । समय का महत्व देंगे । मन – वचन कर्म तीनों से एक रहेंगे । कठिन से कठिन परिस्थितियों में भी नहीं घबराएँगे । जिस कार्य में हाथ डालेंगे उसे करके ही दम लेंगे । आलस्य कभी नहीं करेंगे और कभी भी अपने कार्य को कल के भरोसे नहीं टालेंगे ।
प्रश्न 3. आप अपने को कर्मवीर कैसे साबित कर सकते हैं ?
उत्तर- हमें कर्मवीर साबित करने के लिए कर्तव्यनिष्ठ बनना होगा । समय का महत्व हमें देना होगा । परिश्रमी बनना पड़ेगा तथा आलस्य को त्यागना होगा । मन – वचन और कर्म से एक रहना होगा । उपरोक्त कर्मवीर के गुणों को अपने में उतारकर हम अपने को कर्मवीर साबित कर सकते हैं । उपरोक्त कर्मवीर के गुणों को अपने में उतारकर हम अपने को कर्मवीर साबित कर सकते हैं ।