सुदामा चरित
प्रश्न 1 . सुदामा की दीन दशा देखकर श्रीकृष्ण किस प्रकार भाव – विह्वल हो गए ?
उत्तर- सुदामा की दीन – दशा देखकर श्रीकृष्ण इतना विह्वल हो गये कि रोने लगे । इतने रोये कि पैर धोने के लिए लाया गया पानी कठौती में यों ही रह गया । अपने अश्रु – जल से ही सुदामा के पैर धो डाले ।
प्रश्न 2. गुरु के यहाँ की किस बात की याद श्रीकृष्ण ने सुदामा को दिलाई ?
उत्तर बचपन में जब दोनों मित्र संदीपन मुनि के आश्रम में रहते थे तो आश्रम के लिए लकड़ी जुटाने के लिए दोनों मित्र जंगल में गये थे गुरु माता ने गुड़ और चना सुदामा की पोटली में बाँध दी थी कि दोनों खा लेना । लेकिन सुदामा भूख लगने पर चुपके से स्वयं ही खा गये थे । इसी बात की याद श्रीकृष्ण ने सुदामा को द्वारिका में दिलाई ।
प्रश्न 3. ” अपने गाँव वापस आने पर सुदामा को क्यों भ्रम हो गया ?
उत्तर – जब सुदामा द्वारिका से वापस अपने गाँव आते हैं तो अपनी झोपड़ी की जगह द्वारिका जैसा ही महल देखकर भ्रमित हो गये ।