BSEB 10th Social Science Chapter 3 हिन्द चीन में राष्ट्रवादी आन्दोलन 2024

Social Science Chapter 3 हिन्द चीन में राष्ट्रवादी आन्दोलन, BSEB 10th social science chapter 3 Hind chin men rashtrwadi andolan,

1. हिन्द-चीन पहुँचने वाले प्रथम व्यापारी कौन थे ?

  • ( A ) अंग्रेज
  • ( B ) फ्रांसीसी
  • ( C ) पुर्तगाली
  • ( D ) डच

2.मार्च , 1946 में फ्रांस एवं वियतनाम के बीच होने वाला समझौता किस नाम से जाना जाता है ?

  • (A) जेनेवा समझौता
  • (B) हनोई समझौता
  • (C) पेरिस समझ
  • (D) धर्मनिरपेक्ष समझौता

3. वियतनाम का एकीकरण कब हुआ ?

  • (A)1974 ई ० में
  • (B)1975 ई में
  • (C)1975 ई में
  • (D)1977 ई में

4. हो-ची-मिन्ह मार्ग में किस देश से होकर गुजरती थी ?

  • (A)लाओस           
  • (B)कंबोडिया
  • (C)वियतनाम
  • (D)उपर्युक्त तीनों देशों से

5. वियतनाम लोकतांत्रिक गणराज्य की स्थापना किस वर्ष हुई ?

  • (A)1930 में          
  • (B)1942 में
  • (C)1944 में         
  • (D)1945 में

6. कंपुचिया का पुराना नाम क्या था ?

  • (A)लाओस
  • (B)वियतनाम
  • (C)कंबोडिना
  • (D)इंडोनेशिया

7. कोलोन कौन थे ?

  • (A)फ्रांस के राजा              
  • (B)वियतनाम के राजा
  • (C)अमेरिकी शासक        
  • (D)वियतनाम में रहने वाले फ्रांसीसी नागरिक

8. कन्फ्यूशियस कौन था ?

  • (A)एक लेखक     
  • (B)एक चीनी विचारक
  • (C)क्रांतिकारी नेता           
  • (D)वियतनाम के नेता

9. हो-ची-मिन्ह का दूसरा नाम क्या था ?

  • (A)फान-बोई-चाऊ
  • (B)फाम-चू-मिन्ट
  • (C)न्यूमेन आई कवोक
  • (D)लियांग किचाओ

10. वियतनाम के स्वतंत्रता की घोषणा कब की गई थी ?

  • (A)1 सितम्बर , 1944 ई ०
  • (B)2 सितम्बर , 1945 ई ०
  • (C)3 सितम्बर , 1946 ई ०
  • (D)4 सितम्बर , 1947 ई ०

11. जेनेवा समझौता में किस देश को दो भागों में बाँटा गया ?

  • (A)चीन                 
  • (B)जापान
  • (C)वियतनाम
  • (D)भारत

12. माई-ली-गाँव हत्याकांड का जिम्मेदार कौन-सा देश था ?

  • (A)चीन
  • (B)वियतनाम
  • (C)जापान            
  • (D)अमेरिका

13. अंकोरवाट में किस हिन्दू देवता का मंदिर है

  • (A)विष्णु
  • (B)ब्रह्मा
  • (C)शिव    
  • (D)इन्द्र

14. वियतनाम में ‘टॉकिन फ्री स्कूल’ की स्थापना कब हुई थी ?

  • (A)1907 में         
  • (B)1908 में
  • (C)1910 में
  • (D)1911

15. हिन्द-चीन में बसने में वाले फ्रांसीसी कहे जाते थे-

  • (A)फ्रांसीसी
  • (B)शासक वर्ग
  • (C)कोलोन                       
  • (D)जेनरल

16. होआ-हाओ आंदोलन के नेता कौन थे ?

  • (A)फान – बोई चाक
  • (B)हुइन्हफू सो
  • (C)कुआंग            
  • (D)बाओ दाई

17. वियतनामी कम्युनिस्ट पार्टी के संस्थापक कौन थे ?

  • (A)हो ची मिन्ह
  • (B)न्यूयेन आन्ह
  • (C)न्यूयेन आन्ह
  • (D)( D ) हुईन् ह फूसो

18. अंकोरवाट का मंदिर कहाँ है ?

  • (A)लाओस           
  • (B)वियतनाम
  • (C)कंबोडिना        
  • (D)इंडोनेशिया

19. होआ होआ आंदोलन किस प्रकृति का था ?

  • (A)फ्रांतिकारी
  • (B)धार्मिक
  • (C)साम्राज्यवादी समर्थक
  • (D)क्रांतिकारी धार्मिक

20. फ्रेंच इंडो – चाइना की स्थापना किस वर्ष की गई ?

  • (A)1802
  • (B)1858
  • (C)1883
  • (D)1887

21. इंडो चाइना किस देश का उपनिवेश था ?

  • (A)अमेरिका         
  • (B)फ्रांस
  • (C)इंगलैंड            
  • (D)जापान

22. हो-ची-मिन्ह का शाब्दिक अर्थ है –

  • (A)मसीहा            
  • (B)क्रांतिकारी
  • (C)पथप्रदर्शक      
  • (D)इनमें से कोई नहीं

23. अंकोरवाट के मंदिर का निर्माण किसने करवायाथा ?

  • (A) श्रीमार ने          
  • (B)कम्बुस्वयंभुव ने
  • (C)सूर्य वर्मा द्वितीय ने       
  • (D)नरोत्तम सिहानुक ने

24. वियतनाम में टॉकिन फ्री स्कूल किस उद्देश्य से स्थापित किया गया ?

  • (A)सैनिक शिक्षा देने के लिए
  • (B)धार्मिक शिक्षा देने के लिए
  • (C)परंपरागत शिक्षा देने के लिए
  • (D)पश्चिमी शिक्षा देने के लिए

25. किसकी अध्यक्षता में वियतनाम में लोकतांत्रिक गणराज्य की स्थापना की गई थी ?

  • (A)माओत्से-तुंग
  • (B)नेपोलियन तृतीय
  • (C)कन्फ्यूशियस
  • (D)हो-ची-मिन्ह

26. वियतनामी राष्ट्रीयता के जनक कौन थे ?

  • (A)फान-बोई-चाक
  • (B)वाओदायी
  • (C)कुआंग दे   
  • (D)हो-ची-मिन्ह     

27. हिंद-चीन क्षेत्र में अंतिम युद्ध समाप्ति के समय अमेरिकी राष्ट्रपति कौन थे ?

  • (A)वाशिंगटन       
  • (B)निक्सन
  • (C)जार्ज बुश
  • (D)रूजवेल्ट

28. जेनेवा समझौता कब हुआ ?

  • (A)1946
  • (B)1950
  • (C)1954
  • (D)1956

29. माई-ली-गाँव की घटना कहाँ हुई थी ?

  • (A)लाओस
  • (B)दक्षिणी वियतनाम
  • (C)उत्तरी वियतनाम
  • (D)कंबोडिया

30. “द हिस्ट्री ऑफ द लॉस ऑफ वियतनाम” किसने लिखा ?

  • (A)हो ची मिन्ह
  • (B)फान – वाई – चाऊ
  • (C)कुआंग            
  • (D)त्रियु

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!