माध्यमिक शिक्षा निदेशालय ने सभी जिलों के डीईओ को स्कूल में छात्रों की उपस्थिति बढ़ाने का निर्देश दिया है. अगर छात्र स्कूल नहीं आएंगे और 75 फीसदी उपस्थिति पूरी नहीं होगी तो उन्हें एडमिट कार्ड नहीं दिया जाएगा.
The Directorate of Secondary Education has directed the DEOs of all the districts to increase the attendance of students in schools. If students do not come to school and 75 percent attendance is not completed, they will not be given admit card.
बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट परीक्षा 2023 के लिए रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरने की प्रक्रिया चल रही है. कई छात्रों ने फॉर्म भरने के बाद स्कूल जाना बंद कर दिया है. ऐसे में स्कूलों में विद्यार्थी की उपस्थिति कम होने लगी है. जिसके बाद शिक्षा विभाग ने 12वीं कक्षा में अनुपस्थित रहे विद्यार्थियों की सूची तलब की है. इस संबंध में माध्यमिक शिक्षा निदेशक कन्हैया प्रसाद ने सभी जिलों के डीईओ को पत्र लिखा है. इसमें माध्यमिक शिक्षा निदेशक ने 2024 की इंटर परीक्षा में शामिल होने वाले ऐसे छात्रों की सूची मांगी है, जिनका परीक्षा फॉर्म भरा जा चुका है. इसके साथ ही ऐसे स्कूलों को भी चिह्नित करने का निर्देश दिया गया है जहां 75 प्रतिशत उपस्थिति नहीं ह. साथ ही अनुपस्थित रहने वाले छात्रों को नोटिस देने को कहा गया है.
The process of filling the registration form for Bihar Board Intermediate Exam 2023 is going on. Many students have stopped going to school after filling the form. In such a situation, student attendance in schools has started decreasing. After which the Education Department has called for the list of students who were absent in class 12th. In this regard, Director of Secondary Education Kanhaiya Prasad has written a letter to the DEOs of all the districts. In this the Director of Secondary Education 2024 Has sought the list of such students appearing in the Inter examination, whose examination form has been filled. Along with this, instructions have also been given to identify such schools where there is not 75 percent attendance. Also, students who are absent have been asked to give notice.
75 फीसदी उपस्थिति नहीं होने पर नहीं मिलेगा Admit Card
बता दें कि बिहार बोर्ड कक्षा 12वीं की परीक्षा के लिए फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 17 अक्टूबर थी. हालांकि इसे बढ़ाकर अब 27 अक्टूबर कर दिया गया है. अधिकांश बच्चों ने फॉर्म भर लिया है. जिसके बाद स्कूलों में छात्रों की उपस्थिति काफी कम ओ गई है. ऐसे में माध्यमिक शिक्षा निदेशालय ने इस पर सख्त कदम उठाया है. माध्यमिक शिक्षा निदेशालय ने सभी डीईओ को स्कूल में छात्रों की उपस्थिति बढ़ाने का निर्देश दिया है. अगर छात्र स्कूल नहीं आएंगे और 75 फीसदी उपस्थिति पूरी नहीं होगी तो उन्हें एडमिट कार्ड नहीं दिया जाएगा. इसके साथ ही यह भी कहा गया है कि इंटर के जो छात्र परीक्षा फॉर्म भरने के बाद स्कूल नहीं आ रहे हैं, उनका नामांकन रद्द किया जाए. हालांकि नामांकन रद्द करने से पहले छात्रों को नोटिस दिया जाएगा. अगर छात्र इसके बाद भी स्कूल नहीं आएंगे तो स्कूल से उनके नाम को काटने की कार्रवाई की जायेगी.
Admit card will not be given if there is not 75 percent attendance.
Let us tell you that the last date to fill the form for Bihar Board class 12th examination was 17th October. However, it has now been extended to 27th October. Most of the children have filled the form. After which the attendance of students in schools has reduced significantly. In such a situation, the Directorate of Secondary Education has taken strict action on this. The Directorate of Secondary Education has directed all DEOs to increase the attendance of students in schools. If students do not come to school and 75 percent attendance is not completed, they will not be given admit card. Along with this, it has also been said that the enrollment of Inter students who are not coming to school after filling the examination form should be cancelled. However, students will be given notice before canceling the enrollment. If the students do not come to school even after this, action will be taken to strike off their names from the school.
मासिक परीक्षा 26 से 28 अक्तूबर तक
बिहार बोर्ड ने 9वीं-10वीं की मासिक परीक्षा की तारीख के साथ-साथ इंटर सेंटअप का शेड्यूल भी जारी कर दिया है. मासिक परीक्षा 26 से 28 अक्टूबर तक ली जायेगी. वहीं इंटर सेंटअप परीक्षा 30 अक्टूबर से शुरू होकर 6 नवंबर तक चलेगी. यह हर दिन दो शिफ्ट में होगा. प्रत्येक विद्यार्थी को कक्षा 9वीं एवं 10वीं की मासिक परीक्षा में अनिवार्य रूप से शामिल होना होगा. बोर्ड ने स्कूलों को स्कोर फॉर्म भेज दिया है. इसमें छात्र का नाम, रोल नंबर, कक्षा, पिता और माता का नाम, लिंग लिखना होगा.
Monthly examination from 26th to 28th October
Bihar Board has released the schedule of inter centup along with the date of monthly examination of 9th-10th class. The monthly examination will be taken from 26 to 28 October. Whereas the Inter Stup exam will start from 30th October and will continue till 6th November. This will happen in two shifts every day. Every student will have to compulsorily appear in the monthly examination of class 9th and 10th. The board has sent the score forms to the schools. In this, student’s name, roll number, class, father and mother’s name, gender will have to be written.
सेंटअप परीक्षा 30 अक्तूबर से छह नवंबर तक
इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा से पहले सेंटअप परीक्षा 30 अक्टूबर से शुरू होगी. यह परीक्षा 30 अक्टूबर से 6 नवंबर के बीच आयोजित की जाएगी. परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जाएगी. पहली शिफ्ट सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12:45 बजे के बीच होगी. परीक्षा की दूसरी पाली दोपहर 2 बजे से शाम 5:15 बजे तक होगी. इसमें प्लस टू माध्यमिक विद्यालय और अनुदानित कॉलेज भी शामिल हैं.
Centup exam from 30th October to 6th November
The sentup examination before the Intermediate Annual Examination will start from 30th October. This examination will be conducted between 30 October to 6 November. The examination will be conducted in two shifts. The first shift will be between 9:30 am to 12:45 pm. The second shift of the exam will be from 2 pm to 5:15 pm. This also includes plus two secondary schools and aided colleges.