BSEB Olympiad Competition 2023, Bihar Olympiad 2023,

BSEB Olympiad Competition 2023 बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से एक आधिकारिक नोटिस जारी किया गया है। इस नोटिस के माध्यम से बताया गया है कि बिहार बोर्ड द्वारा बीएसईबी ओलंपियाड क्विज प्रतियोगिता 2023 और बीएसईबी क्विज प्रतियोगिता 2023 का आयोजन किया जाएगा। यह प्रतियोगिता जिला स्तर पर और फिर राज्य स्तर पर कराई जाएगी। इसमें भाग लेने वाले छात्रों को विभिन्न प्रकार के पुरस्कार और नकद पुरस्कार दिए जाएंगे।

बिहार बोर्ड द्वारा विद्यार्थियों के लिए बिहार राज्य स्तरीय ओलंपियाड क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। यह कार्यक्रम तीन अलग-अलग विषयों की प्रतियोगिता के लिए आयोजित किया गया है। इसके तहत राज्य और जिला स्तर दोनों प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। तो अगर आप भी इस प्रतियोगिता में भाग लेना चाहते हैं तो जल्द से जल्द इसके लिए आवेदन करें। इस प्रतियोगिता से जुड़ी सभी जानकारी आपको नीचे विस्तार से मिल जाएगी।

BSEB Olympiad Competition 2023 तो अगर आप भी इस बिहार बोर्ड ओलंपियाड प्रतियोगिता और बिहार बोर्ड क्विज प्रतियोगिता में भाग लेना चाहते हैं तो इसके लिए जल्द से जल्द आवेदन करें। इस प्रतियोगिता से जुड़ी सभी जानकारी नीचे विस्तार से दी गई है तो अगर आप इसके लिए आवेदन करना चाहते हैं तो नीचे दी गई जानकारी को जरूर पढ़ें। इसके बारे में अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।

Bihar Board Olympiad Competition 2023

Post NameBihar Board Olympiad Result 2023
BSEB Olympiad Apply Start Date 202331st May 2023
BSEB Olympiad Apply Last Date 20236th July 2023
Name Of The BoardBihar School of Examination Board
StateBihar
Official Websitebiharboardonline.com

BSEB Olympiad Competition 2023 बिहार विद्यालय परीक्षा समिति बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा राज्य के छात्रों के ज्ञान, क्षमता निर्माण और बौद्धिक विकास के उद्देश्य से “बीएसईबी ओलंपियाड” और “बीएसईबी क्विज प्रतियोगिता 2023-24” का आयोजन कर रही है।

BSEB Olympiad Competition 2023

बिहार स्कूल शिक्षा बोर्ड ने 2023 में बिहार बोर्ड के तहत छात्रों के लिए बीएसईबी अंग्रेजी ओलंपियाड, बीएसईबी मैथ्स ओलंपियाड और बीएसईबी साइंस ओलंपियाड विषय के लिए बीएसईबी ओलंपियाड प्रतियोगिता की तारीख की घोषणा की है। ओलंपियाड तीन स्तरों पर आयोजित किया जाएगा – एक प्रारंभिक चरण जो जिला स्तर है तो संभाग और राज्य स्तर आता है।

इस ओलंपियाड क्विज प्रतियोगिता 2023-2024 में कक्षा 9 से 12 तक के छात्र-छात्राएं भाग ले सकेंगे। बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने मीडिया को बताया कि बीएसईबी अतिरिक्त पाठ्यचर्या गतिविधियों में माध्यमिक और वरिष्ठ माध्यमिक छात्रों को शामिल करने के लिए ओलंपियाड लॉन्च करेगा। ओलंपियाड में सामाजिक ज्ञान और सामान्य ज्ञान भी शामिल होगा।

District level Bihar Board Olympiad Prize

पुरस्कार के प्रकारपुरस्कार में मिलने वाले इनाम
प्रथम पुरस्कार (तीन विषयों में)20,000/- रूपये नगद एवं मेडल x  3 विषय x 38 जिला
द्वितीय पुरस्कार (तीन विषयों में)15,000/- रूपये नगद एवं मेडल x  3 विषय x 38 जिला
तृतीय पुरस्कार (तीन विषयों में)10,000/- रूपये नगद एवं मेडल x  3 विषय x 38 जिला
सांत्वना पुरस्कार (तीन विषयों में)8,000/- रूपये नगद एवं मेडल x  3 विषय x 38 जिला

26 जुलाई 2023 को जिला स्तर पर आयोजित जिला स्तरीय ओलंपियाड प्रतियोगिता में विद्यालय स्तर पर प्रत्येक विषय में प्रत्येक विद्यालय से चयनित दो-दो विद्यार्थी भाग लेंगे।

Read Also: Bihar Board 12th Compartment Exam Answer Key 2023 Download

State level BSEB Olympiad Prize

पुरस्कार के प्रकारपुरस्कार में मिलने वाले इनाम
प्रथम पुरस्कार (तीन विषयों में)एक लैपटॉप तथा 50,000/- रूपये नगद एवं मेडल x 3 विषय
द्वितीय पुरस्कार (तीन विषयों में)एक लैपटॉप तथा 25,000/- रूपये नगद एवं मेडल x 3 विषय
तृतीय पुरस्कार (तीन विषयों में)एक लैपटॉप तथा 10,000/- रूपये नगद एवं मेडल x 3 विषय
सांत्वना पुरस्कार (तीन विषयों में)एक लैपटॉप तथा  मेडल x 3 विषय

राज्य स्तरीय ओलंपियाड प्रतियोगिता का आयोजन 28 अगस्त 2023 को पटना में किया जायेगा।

बीएसईबी ओलंपियाड में तीन तरह की प्रतियोगिता होगी

  • बीएसईबी साइंस ओलंपियाड
  • बीएसईबी अंग्रेजी ओलंपियाड
  • बीएसईबी मैथ्स ओलंपियाड

विद्यालय स्तर पर प्रत्येक विषय में प्रत्येक विद्यालय से चयनित दो-दो छात्र-छात्राएं XX जुलाई 2023 को जिला स्तर पर आयोजित जिला स्तरीय ओलंपियाड प्रतियोगिता में भाग लेंगे।

अतः राज्य के सरकारी विद्यालयों में कक्षा 9वीं एवं 10वीं में पढ़ने वाले सभी छात्र-छात्राएं समिति द्वारा आयोजित प्रतियोगिता में अपनी शत-प्रतिशत भागीदारी सुनिश्चित करें। ताकि आपको इस प्रतियोगिता का सीधा लाभ मिल सके।

इन प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए विद्यालय स्तर पर दिनांक 31 मई 2023 से 6 जुलाई 2023 के बीच आयोजित चयन प्रक्रिया हेतु सर्वप्रथम अपने विद्यालय के प्राचार्य से संपर्क करें।

Eligibility to Apply Bihar Olympiad Competition

  • इसमें राज्य के सभी सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले छात्र-छात्राएं भाग ले सकते हैं।
  • इसमें कक्षा 9वीं और 10वीं में पढ़ने वाले छात्र ही भाग ले सकते हैं।
  • इस प्रतियोगिता में सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले छात्र और छात्राएं दोनों भाग ले सकते हैं।

Bihar Board Competition 2023

बिहार बोर्ड द्वारा क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन तीन स्तरों पर होगा। ये प्रतियोगिताएं जिला, मंडल और राज्य स्तर पर आयोजित की जाएंगी। इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले विद्यार्थियों को विभिन्न प्रकार के पुरस्कार दिए जाएंगे।

बिहार बोर्ड क्विज प्रतियोगिता 2023 का आयोजन बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा किया जाएगा। यह प्रतियोगिता तीन स्तरों पर आयोजित की जाएगी: – जिला, मंडल और राज्य स्तर। स्कूल स्तर पर दो सफल छात्र 20 जुलाई 2023 को जिला स्तर पर आयोजित एलिमिनेशन राउंड (लिखित परीक्षा) में भाग लेंगे। इस प्रतियोगिता से जुड़ी सभी जानकारी नीचे विस्तार से दी गई है।

तो अगर आप भी इस प्रतियोगिता में भाग लेना चाहते हैं तो जल्द से जल्द इसके लिए आवेदन करें। इसके लिए कैसे अप्लाई करना है, आपको क्या रिवॉर्ड मिलेगा, ये सारी जानकारी नीचे विस्तार से दी गई है। इसके लिए आवेदन करने और इसके बारे में अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।

District level BSEB Quiz Prize

पुरस्कार के प्रकारपुरस्कार में मिलने वाले इनाम
प्रथम पुरस्कार (चार लोगो की टीम)24,000/- रूपये नगद एवं मेडल x 38 जिला
द्वितीय पुरस्कार (चार लोगो की टीम)16,000/- रूपये नगद एवं मेडल x 38 जिला
तृतीय पुरस्कार (चार लोगो की टीम)12,000/- रूपये नगद एवं मेडल x 38 जिला
सांत्वना पुरस्कार (चार लोगो की टीम)8,000/- रूपये नगद एवं मेडल x 38 जिला

लिखित परीक्षा के आधार पर जिले से पहले 16 छात्रों (चार टीमों) का चयन किया जाएगा।

Division Level BSEB Quiz Prize

पुरस्कार के प्रकारपुरस्कार में मिलने वाले इनाम
प्रथम पुरस्कार (चार लोगो की टीम)48,000/- रूपये नगद एवं मेडल x 9 प्रमंडल
द्वितीय पुरस्कार (चार लोगो की टीम)32,000/- रूपये नगद एवं मेडल x 9 प्रमंडल
तृतीय पुरस्कार (चार लोगो की टीम)24,000/- रूपये नगद एवं मेडल x 9 प्रमंडल
सांत्वना पुरस्कार (चार लोगो की टीम)16,000/- रूपये नगद एवं मेडल x 9 प्रमंडल

प्रमंडस्तरीय क्विज प्रतियोगिता 22 अगस्त 2023 से 15 सितंबर 2023 तक विभिन्न संभाग मुख्यालयों में अलग-अलग तिथियों में आयोजित की जाएगी। जिसमें प्रत्येक प्रमंडल में कुल 9 टीमें भाग लेंगी।

Read Also: Bihar Board 10th Answer Key 2023 Pdf Download All Subject

State Level BSEB Quiz Prize

पुरस्कार के प्रकारपुरस्कार में मिलने वाले इनाम
प्रथम पुरस्कार (चार लोगो की टीम)चार लैपटॉप तथा 20,000/- रूपये नगद एवं मेडल
द्वितीय पुरस्कार (चार लोगो की टीम)चार लैपटॉप तथा 16,000/- रूपये नगद एवं मेडल
तृतीय पुरस्कार (चार लोगो की टीम)चार Kindle तथा 8,000/- रूपये नगद एवं मेडल
सांत्वना पुरस्कार (चार लोगो की टीम)8,400/- रूपये एवं मेडल

18 सितंबर 2023 को पटना में राज्य स्तरीय क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा. जिसमें प्रत्येक प्रमंडल से एक टीम भाग लेगी।

BSEB Quiz Application Apply Process

राज्य के सरकारी स्कूलों में कक्षा 9 और 10 में पढ़ने वाले सभी छात्र समिति द्वारा आयोजित प्रतियोगिता में अपनी शत-प्रतिशत भागीदारी सुनिश्चित करें। जिससे आपको इन प्रतियोगिता का सीधा लाभ मिल सके। इन प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए विद्यालय स्तर पर 31 मई 2023 से 6 जुलाई 2023 के बीच आयोजित चयन प्रक्रिया के लिए सबसे पहले अपने विद्यालय के प्रधानाचार्य से संपर्क करें।

Eligibility to Apply Bihar Quiz Competition

  • इसके तहत राज्य के सभी सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले छात्र भाग ले सकते हैं।
  • इसके तहत केवल कक्षा 9वीं और 10वीं में पढ़ने वाले छात्र ही भाग ले सकते हैं।
  • इस प्रतियोगिता में सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले छात्र और छात्र दोनों भाग ले सकते हैं।

BSEB Olympiad Quiz Competition Important Dates

आयोजनदिनांक
आवेदन प्रतिक्रिया शुरू होने की तिथि31 मई 2023
आवेदन प्रतिक्रिया खत्म होने की तिथि6 जुलाई 2023
जिलास्तर पर ओलिंपियाड प्रतियोगिता की तिथिजुलाई 2023
राज्यस्तर पर ओलिंपियाड प्रतियोगिता की तिथिजुलाई 2023
जिलास्तर पर क़्विज प्रतियोगिता की तिथिजुलाई 2023
प्रमंडलस्तरीय पर क़्विज प्रतियोगिता की तिथिअगस्त 2023 से सितंबर 2023
राज्यस्तर पर क़्विज प्रतियोगिता की तिथिसितंबर 2023

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!