Class 10th Biology जैव प्रक्रम all vvi objective question, jeev vigyaan chapter 1 objective question class 10th

Class 10th vvi science objective question, classs 10th vvi objective question 2024, bihar board biology 10th question, 10th biology vvi objective question, class 10th vvi biology objective question, class 10th science question most very very important question, 10th biology chapter mcq, 10th bilogy chapter 1 objective question, 10th jeev vigyaan chapter 1 question 2024, bseb class 10th science biology chapter 1 important life processess vvi most important question 2024, aa online solution

Q.1. पत्तियों में गैसों का आदान प्रदान कहाँ होता हैं ?

  • (A) शिरा
  • (B) रंध्र
  • (C) मध्यशिरा
  • (D) इनमे से कोई नहीं

Q.2. निम्नलिखत में कौन सा यंत्र का उपयोग रक्तदाब मापने में किया जाता हैं

  • (A) बैरोमीटर
  • (B) मैनोमीटर
  • (C) स्फैग्मोमैनो मीटर
  • (D) इनमे से कोई नहीं

Q.3. रक्त के कौन अव्यय घायल स्थान से रक्त स्राव के मार्ग को रक्त का थककन बनाकर

  • (A) लाल रक्त कोशिकाएं  
  • (B) स्वेत रक्त कोशिकाएं
  • (C) प्लेटलेट्स
  • (D) लसीका

Q.4. पादप हार्मोन ‘सायटोकिनिन’ सहायक है –

  • (A) प्ररोह के अग्रभाग की लंबाई में वृद्धि के लिए
  • (B) तने के वृद्धि के लिए
  • (C) पादप का प्रकाश की ओर मुड़ने के लिए
  • (D) इनमे से कोई नहीं

Q.5. हाइड्रा में प्रजनन की विधि निम्नलिखित में से कौन है ?

  • (A) कायिक प्रवर्धन
  • (B) बीजाणु समासंघ
  • (C) मुकुलन
  • (D) विखंडन

Q.6. मंड परिक्षण के लिए हरी पत्ती पर आयोडिन डालने से पहले पत्ती को एल्कॉहल में

  • (A) मंड को घोलने के लिए
  • (B) क्लोरोफिल को घोलने के लिए
  • (C) पत्ती को मुलायम करने के लिए
  • (D) इनमे से सभी के लिए

Q.7. स्लाइड को सर्वप्रथम कम्पाउंड माइक्रोस्कोप से देखा जाता है –

  • (A) 5x पर
  • (B) 10x पर
  • (C) 25x पर
  • (D) 45x पर

Q.8. रुधिर का कौन-सा अवयव रक्त स्राव को रोकने में मदद करता है ?

  • (A) लसीका
  • (B) प्लाज्मा
  • (C) प्लेटलेट्स
  • (D) इनमे से कोई नहीं

Q.9. पौधों में वाष्पोत्सर्जन किस भाग में होता है ?

  • (A) जड़
  • (B) तना
  • (C) पत्ता
  • (D) फूल

Q.10. प्रकाश-संश्लेषण में प्रकाश उर्जा रूपांतरित होती है –

  • (A) यांत्रिक उर्जा में
  • (B) जल में
  • (C) रासायनिक उर्जा में
  • (D) ग्लूकोस में

Q.11. पौधे नाइट्रोजन किस रूप में प्राप्त करते है ?

  • (A) नाइट्रेट के रूप में
  • (B) नाइट्रोजन के रूप में
  • (C) ‘A’ एवं ‘B’ दोनों
  • (D) इनमे से कोई नहीं

Q.12. इनमे स्वपोषी कौन है ?

  • (A) हरे पौधे
  • (B) कीट
  • (C) मछली
  • (D) इनमे से सभी

Q.13. पौधे प्रकाश-संश्लेषण से इसे बनाते है ?

  • (A) प्रोटीन
  • (B) वसा
  • (C) कार्बोहाइड्रेट
  • (D) इनमे से कोई नहीं

Q.14. हरे पौधों में संरक्षित आंतरिक ऊर्जा किस रूप में होता है ?

  • (A) वसा
  • (B) प्रोटीन
  • (C) जल
  • (D) मंड

Q.15. यह अस्थायी प्रवर्ध की मदद से भोजन ग्रहण करता है ?

  • (A) पैरामिशियम
  • (B) अमीबा
  • (C) युग्लीना
  • (D) इनमे से सभी

Q.16. शरीर की सतह से पोषण,श्वसन और उत्सर्जन इसके मुख्य लक्ष्ण हैं ? 

  • (A) मच्छर
  • (B) चींटी
  • (C) मकड़ी
  • (D) अमीबा

Q.17. एंजाइम की भूमिका हमारे शरीर में किस रूप में होती है ? 

  • (A) हार्मोन्स
  • (B) जैव उत्प्रेरक
  • (C) ‘A’ एवं ‘B’ दोनों
  • (D) इनमे से कोई नहीं

Q.18 आमाशय का पिछला भाग क्या कहलाता है ?

  • (A) कार्डिएक
  • (B) फुन्डिक
  • (C) पाईलोरिक
  • (D) पैरोटिक

Q.19. आमाशय के जठर रस में पाये जाते है ?

  • (A) हाईड्रोक्लोरिक
  • (B) श्लेष्मा
  • (C) पेप्सिनोजेन
  • (D) इनमे से सभी

Q.20. आमाशय की ग्रन्थियो से अत्यधिक अम्लीय स्त्राव से क्या होता है ?

  • (A) श्लेष्मा का स्राव घटता है
  • (B) पेप्टिक अल्सर होता है
  • (C) ‘A’ और ‘B’ दोनों
  • (D) इनमे से कोई नहीं

Q.21. यह भोजन के हानिकारक बैक्टीरिया को नष्ट करते है ?

  • (A) श्लेष्मा
  • (B) हाईड्रोक्लोरिक अम्ल
  • (C) पेप्सिन
  • (D) पेप्टोन

Q.22. यह आहारनाल का सबसे लंबा भाग है-

  • (A) क्षुद्रांत्र (छोटी आंत)
  • (B) वृहद्रांत्र (बड़ी आंत)
  • (C) अमाशय
  • (D) इनमे से कोई नहीं

Q.23. निम्नलिखित में से कौन एक उभयलिंगी जंतु है ?

  • (A) केंचुआ
  • (B) मछली
  • (C) शेर
  • (D) बकरी

Q.24. निम्नलिखित में किसे प्रकाशसंश्लेषि अंगक कहते है ?

  • (A) हरितलवक
  • (B) पत्ती
  • (C) स्टोमाटा
  • (D) जड़

Q.25. अग्न्याशिक रस में पाया जाता है-

  • (A) ट्रिप्सिम एंजाइम
  • (B) लाइपेस एंजाइम
  • (C) एमाइलेस एंजाइम
  • (D) इनमे से सभी

Q.26. बड़ी आंत का पिछला भाग क्या कहलाता है ?

  • (A) कोलन
  • (B) मलाशय
  • (C) सीकम
  • (D) इनमे से कोई नहीं

Q.27. मनुष्य के आहारनाल में यह एक अवशेषी अंग है- 

  • (A) सीकम
  • (B) कोलन
  • (C) रेक्टम
  • (D) अपेंडिक्स

Q.28. सड़ी-गली चीजो पर पोषित होने वाले पौधे क्या कहलाते है ?

  • (A) परजीवी
  • (B) मृतजीवी
  • (C) परपोषी
  • (D) स्वपोषी

Q.29. ऑक्सीजन की उपस्थिति में होने वाले श्वसन को क्या कहते है ?

  • (A) अवायवी श्वसन
  • (B) वायवी श्वसन
  • (C) किण्वन
  • (D) इनमे से कोई नहीं

Q.30. ऑक्सीजन के अभाव में हमारे पेशियों में एंठन (cramp) क्यों होता है ?

  • (A) इथेनॉल
  • (B) CO2     
  • (C) लैक्टिक अम्ल
  • (D) H2O  

Q.31. हमारी मांसपेशियों में ऐंठन (cramp) क्यों होता है ?

  • (A) लैक्टिक अम्ल के संचय के कारण
  • (B) इथेनॉल के संचय के कारण
  • (C) CO2 के कारण
  • (D) इनमे से कोई नहीं

Q.32. पौधों में गैसों का आदान – प्रदान किस क्रिया द्वारा होता है ?

  • (A) किण्वन 
  • (B) विसरण
  • (C) विसरण
  • (D) इनमे से कोई नहीं

Q. 33. हरे पौधे रात्रि में किस गैस का निष्कासन करते हैं ?

  • (A) ऑक्सीजन
  • (B) CO2
  • (C) नाइट्रोजन 
  • (D) इनमे से कोई नहीं

Q. 34. मछलियों में श्वसन होता है –

  • (A) ट्रैकिया के द्वारा
  • (B) फेफड़े के द्वारा
  • (C) शरीर की सतह से
  • (D) क्लोम (gills) के द्वारा

Q.35. मानव श्वसन तंत्र में होता है ?

  • (A) स्वर यंत्र
  • (B) श्वासनली
  • (C) फेफड़ा
  • (D) इनमे से सभी

Q.36. प्रकाश संश्लेषण क्रिया में ऑक्सीजन बाहर निकलता है

  • (A) जल से
  • (B) CO2 से 
  • (C) ग्लूकोज से
  • (D) डिक्टियोजोम

Q.37. मानव रुधिर वहन करता है ?

  • (A) भोजन का
  • (B) ऑक्सीजन का
  • (C) वर्ज्य पदार्थों का
  • (D) इनमे से सभी

Q.38. रुधिर क्या है ?

  • (A) एपिथिलियल ऊतक
  • (B) पेशी ऊतक
  • (C) तंत्रिक ऊतक
  • (D) तरल संयोजी ऊतक

Q.39. मनुष्य में कौन उत्सर्जी अंग नहीं है ?

  • (A) फेफड़ा 
  • (B) यकृत
  • (C) अग्न्याशय 
  • (D) वृक्क

Q.40. अमीबा में भोजन का अंतर्ग्रहण किसके द्वारा होता है ? 

  • (A) कोशिका मुँह
  • (B) सीलिया
  • (C) कूटपाद
  • (D) गुदाद्वार

Q.43. सरीसृप के हृदय में कितने कोष्ट होते है ?

  • (A) दो
  • (B) तीन
  • (C) चार
  • (D) एक

Q.44. मछली के हृदय में कितने कोष्ट होते है ?

  • (A) एक
  • (B) दो
  • (C) तीन
  • (D) चार

Q.45. धमनियों का कार्य है –

  • (A) शुद्ध रक्त का वहन करना
  • (B) अशुद्ध रक्त का वहन करना
  • (C) ‘A’ और ‘B’ दोनों
  • (D) इनमे से कोई नहीं

Q.46. धमनियों शुद्ध रक्त पहुँचाती है –

  • (A) हृदय से शरीर के विभिन्न भागों में
  • (B) शरीर से हृदय में
  • (C) हृदय से फेफड़ों में
  • (D) इनमे से कोई नहीं

Q.47. शिराएँ अशुद्ध रक्त पहुँचाती है –

  • (A) हृदय के अंगों से हृदय की ओर
  • (B) हृदय से शरीर की ओर
  • (C) हृदय से फेफड़ों की ओर
  • (D) इनमे से कोई नहीं

Q.48. यह रक्त कोशिकाएँ रक्त स्राव को रोकती है –

  • (A) लाल रक्त कोशिकाएँ
  • (B) सफेद रक्त कोशिकाएँ
  • (C) लसीका
  • (D) प्लेटलेट्स कोशिकाएँ

Q.49. लसीका रंगहीन है, क्योंकि इसमें –

  • (A) लाल रक्त कोशिकाएँ नहीं है
  • (B) लाल रक्त कोशिकाएँ है
  • (C) श्वेत रक्त कोशिकाएँ नहीं है
  • (D) इनमे से कोई नहीं

Q.50. निम्न में से कौन-सा एंजाइम लार में पाया जाता है ?

  • (A) ट्रिप्सिन
  • (B) पेप्सिन
  • (C) टाइलिन
  • (D) काइमोट्रिप्सिन

Q.51. रंध्रों द्वारा जल का निष्कासन क्या कहलाता है ?

  • (A) प्रकाश-संश्लेषण
  • (B) उत्सर्जन
  • (C) वाष्पोत्सर्जन
  • (D) श्वसन

Q.52. वाष्पोत्सर्जन का क्या महत्त्व है ?

  • (A) खनिज अवशोषण एवं वहन
  • (B) जल का परिवहन
  • (C) ताप का संतुलन
  • (D) इनमे से सभी

Q.53. प्रकाश-संश्लेषण के समय निष्कासित ऑक्सीजन आता है ?

  • (A) CO2 से
  • (B) ग्लूकोज से
  • (C) साँस लेने से
  • (D) पानी से

Q.54. ऊर्जा की मुद्रा किसे कहते है ?

  • (A) AMP
  • (B) ATP
  • (C) ADP
  • (D) ATT

Q.55. मनुष्य के उत्सर्जन तंत्र में होता है ?

  • (A) वृक्क
  • (B) मूत्रवाहिनी
  • (C) मूत्राशय तथा मूत्रमार्ग
  • (D) इनमे से सभी

Q.56. मानव शरीर में कितने वृक्क होते हैं ?

  • (A) एक जोड़ा
  • (B) दो जोड़ा
  • (C) सिर्फ एक
  • (D) तीन

Q.57. किस उत्सर्जी पदार्थ को बाहर निकालने में जल की आवश्यकता नहीं होती है ?

  • (A) अमोनिया
  • (B) यूरिया
  • (C) यूरिक अम्ल
  • (D) इनमे सभी

Q.58. नेफ्रॉन में प्याले जैसी रचना होती है ?

  • (A) बोमैन – संपुट
  • (B) हेनले का चाप
  • (C) ग्लोमेरुलस
  • (D) मैलपीगियन कोब 

Q.59. वृक्क किस जैव प्रक्रम का हिस्सा है ?

  • (A) उत्सर्जन
  • (B) श्वसन
  • (C) पोषण
  • (D) परिवहन

Q.60. कृत्रिम वृक्क किस क्रिया से अपशिष्ट पदार्थों को बाहर निकालता है ?

  • (A) अपोहन के द्वारा
  • (B) मूत्र के द्वारा
  • (C) श्वसन के द्वारा
  • (D) इनमे से सभी 

Q.61. इनमे कौन पौधों का उत्सर्जी पदार्थ है ?

  • (A) टैनिन
  • (B) रेजिन
  • (C) गोंद
  • (D) इनमे से सभी

Q.62. मृत जीवों से पोषण प्राप्त करने वाले कहलाते है –

  • (A) मृतजीवी
  • (B) परजीवी
  • (C) स्वपोषी
  • (D) प्राणिसम

Q.63. स्वपोषी पोषण के लिए आवश्यक है –

  • (A) CO2 
  • (B) क्लोरोफिल
  • (C) सौर प्रकाश
  • (D) इनमे से सभी

Q.64. चूने का पानी CO2 की उपस्थिति में कैसा हो जाता है ?

  • (A) नीला
  • (B) दूधिया
  • (C) पीला
  • (D) लाल

Q.65. शरीर में प्रोटीन तथा एमीनो अम्लों के विखंडन से क्या बनता है ?

  • (A) अमोनिया
  • (B) यूरिया
  • (C) यूरिक अम्ल
  • (D) इनमे से सभी

Q.66. कवक में पोषण की कौन-सी विधि है ?

  • (A) स्वपोषी
  • (B) मृतजीवी
  • (C) समभोजी
  • (D) इनमे से कोई नहीं

Q.67. पायरूवेट के विखंडन से यह कार्बन डाइऑक्साइड, जल तथा ऊर्जा देता है और यह  क्रिया होती है

  • (A) कोशिकाद्रव्य में
  • (B) माइटोकोंड्रिया में
  • (C) हरित लवक में 
  • (D) केंद्रक में

Q.68. प्रकृति में ऑक्सीजन का संतुलन कैसे बना रहता है ?

  • (A) संयोजन क्रिया
  • (B) प्रकाश-संश्लेष
  • (C) अपघटन
  • (D) इनमे से कोई नहीं

Q.69. पौधों में श्वसन क्रिया के अंतर्गत ADP के टूटने से कितनी ऊर्जा मुक्त होती है ?

  • (A) 30.5 kj / mol                   
  • (B) 305 kj / mol
  • (C) 3.5 kj / mol          
  • (D) इनमे से कोई नहीं

Q.70. मछली का श्वसन होता है –

  • (A) जल मे घुले ऑक्सीजन में
  • (B) जल में घुले नाइट्रोजन में
  • (C) जल से बाहर आकर
  • (D) इनमे से कोई नहीं

Q.71. किसका अवशोषण पौधे अपने जड़ों से करते है ?

  • (A) नाइट्रोजन
  • (B) फ़ॉस्फोरस
  • (C) जल
  • (D) इनमे से सभी

Q.72. ऑक्सीजन का वाहक कौन है ?

  • (A) WBC
  • (B) RBC
  • (C) लसीका
  • (D) इनमे से कोई नहीं

Q.74. किस जीव में रुधिर एक चक्र में सिर्फ एक बार हृदय में जाता है ?

  • (A) गाय
  • (B) पक्षी
  • (C) मछली
  • (D) सांप

Q.75. वृक्क का आकार होता है ?

  • (A) सेम के बीज समान
  • (B) तिकोना
  • (C) आकारहीन
  • (D) इनमे से कोई नहीं

Q.76. हिमोग्लोबिन का लाल रंग देता है –

  • (A) लौह
  • (B) मैग्नीशियम
  • (C) ताँबा
  • (D) इनमे से कोई नहीं

Q.77. हीमोग्लोबिन की कमी से क्या होता है ?

  • (A) एनीमिया
  • (B) मधुमेह
  • (C) पीलिया
  • (D) डायरिया

Q.78. हीमोग्लोबिन की कमी से क्या होता है ?

  • (A) थकान
  • (B) कमजोरी
  • (C) चक्कर आना
  • (D) इनमे से सभी

Q.79. दोहरा परिसंचलन नहीं पाया जाता है, इसमें –

  • (A) मनुष्य
  • (B) मेढक
  • (C) पक्षी
  • (D) मछली

Q.80. आंत्र रस कहाँ से स्रावित होता है ?

  • (A) आमाशय
  • (B) छोटी आंत
  • (C) बड़ी आंत
  • (D) मुखगुहा

Q.81. पित्त कहाँ से स्रावित होता है ?

  • (A) आमाशय
  • (B) मुखगुहा
  • (C) यकृत
  • (D) छोटी आंत

Q.82. पायसीकरण क्या है ?

  • (A) वसा के जटिल अणुओं को सरल ड्रॉपलेट्स में रूपांतरण
  • (B) जटिल प्रोटीन का विखंडन
  • (C) a और b दोनों
  • (D) इनमे से कोई नहीं

Q.83. जठर रस की अम्लीयता किसके कारण है ?

  • (A) म्यूकस
  • (B) पेप्सिनोजेन
  • (C) हाइड्रोक्लोरीक अम्ल
  • (D) इनमे से कोई नहीं  

Q.84. क्लोरोफिल वर्णक का रंग है –

  • (A) हरा
  • (B) नीला
  • (C) लाल
  • (D) सफेद

Q.87. दंतक्षरण (दतक्षय) क्या है ?

  • (A) दांत का टूटना
  • (B) डैनटीन और इनेमल का मृदुकरण
  • (C) दांत की सफाई करना
  • (D) इनमे से कोई नहीं

Q.88. मनुष्य और अन्य मांसाहारी जीव इसका पाचन नहीं कर पाते –

  • (A) प्रोटीन
  • (B) वसा
  • (C) सेल्युलोज
  • (D) इनमे से सभी

Q.89. माइटोकॉन्ड्रिया में ऑक्सीजन की उपस्थिति में पाइरुवेट क्या बनाता है ?

  • (A) CO2 + H2O + ऊर्जा (CO2 + H2O + energy)       
  • (B) लैक्टिक अम्ल + ऊर्जा
  • (C) इथेनॉल + CO2 + ऊर्जा
  • (D) इनमे से कोई नहीं

Q.90. इस जीव में हिमोग्लोबिन नहीं होता है –

  • (A) मक्खी
  • (B) मनुष्य
  • (C) पक्षी
  • (D) इनमे से कोई नहीं

Q.91. मनुष्य में मुख्य श्वसन अंग क्या है ?

  • (A) ट्रैकिया
  • (B) नाक
  • (C) क्लोम
  • (D) फेफड़ा

Q.92. निम्न में कौन-सी बीमारी श्वसनतंत्र से संबंधित है ?

  • (A) डायरिया
  • (B) टी० बी०
  • (C) निमोनिया
  • (D) b और c दोनों

Q.93. भोज्य पदार्थ का परिवहन किनके द्वारा होता है ?

  • (A) फ्लोएम
  • (B) जाइलम
  • (C) स्टोमाटा
  • (D) इनमे सभी

Q.94. खुला परिसंचरण तंत्र किसमें पाया जाता है ?

  • (A) मनुष्य में
  • (B) कॉकरोच में
  • (C) घोड़ा में
  • (D) ऊँट में

Q.95. जल तथा लावणों का परिवहन हमेशा होता है –

  • (A) एकदिशीय
  • (B) द्विदिशीय
  • (C) बहुदिशीय
  • (D) इनमे सभी

Q.96. लाल रक्त कोशिकाओं का कब्रगाह एवं ब्लड बैंक ……….. को कहा जाता है –

  • (A) यकृत
  • (B) प्लीहा
  • (C) हृदय
  • (D) आमाशय

Q.97. उच्च रक्त चाप की अवस्था को क्या कहते है ?

  • (A) हाइपोटेंशन
  • (B) हृदयाघात
  • (C) हाइपरटेंशन
  • (D) पक्षाघात

Q.98. मछलियों में उत्सर्जी पदार्थ क्या है ?

  • (A) अमोनिया
  • (B) यूरिया
  • (C) यूरिक अम्ल
  • (D) एमिनो अम्ल

Q.99. यूरिया का निर्माण होता है ?

  • (A) किडनी में
  • (B) यकृत में
  • (C) आमाशय में
  • (D) अग्नाशय में

Q.100. प्रोटोजोआ अवशिष्ट पदार्थों का निष्कासन कैसे करता है?

  • (A) विसरण
  • (B) परासरन
  • (C) अवशोषण
  • (D) निष्कासन

Q.102. शरीर की सबसे बड़ी ग्रंथि कौन है ?

  • (A) लार ग्रंथि
  • (B) आमाशय
  • (C) यकृत
  • (D) थाइरॉइड

Q.103. जैव प्रक्रम के अंतर्गत कौन आता है ?

  • (A) पोषण
  • (B) श्वसन
  • (C) उत्सर्जन
  • (D) इनमे सभी

Q.104. पर्णहरित का मुख्य कार्य है – `

  • (A) ऑक्सीजन मुक्त करना
  • (B) प्रकाश ऊर्जा को अवशोषित करना
  • (C) CO2 मुक्त करना
  • (D) जल अवशोषित करना

Q.105. निम्न में परजीवी पादप का उदाहरण है –

  • (A) बैक्टीरिया
  • (B) कवक
  • (C) विषाणु
  • (D) कस्कूटा

Q.106. गोबरछ्ता किसके अंतर्गत आता है ?

  • (A) परजीवी
  • (B) मृतजीवी
  • (C) परासरणी
  • (D) स्वपोषी

Q.107. छोटे बच्चे में कुल कितने दाँत होते है ?

  • (A) 32
  • (B) 28
  • (C) 20
  • (D) 22

Q.108. मैग्नेशियम पाया जाता है ?

  • (A) क्लोरोफिल में
  • (B) लाल रक्त कण में
  • (C) वर्णी लवक में
  • (D) श्वेत रक्त कण में

Q.109. प्रोटीन का पाचन शुरू होता है –

  • (A) ग्रासनली
  • (B) आमाशय
  • (C) ग्रसनी
  • (D) अग्नाशय

Q.110. एक स्वस्थ मनुष्य का रक्त चाप होता है –

  • (A) 90/60
  • (B) 200/130
  • (C) 120/80
  • (D) 140/160

Q.111. पाचन की क्रिया पूर्ण होती है –

  • (A) अग्न्याशय में
  • (B) बड़ी आँत में
  • (C) छोटी आँत में
  • (D) ग्रासनली में

Q.112. मनुष्य के मुखगुहा में कितने जोड़े लार ग्रंथियाँ पाई  जाती है –

  • (A) चार
  • (B) एक
  • (C) दो
  • (D) तीन

Q.113. छोटी आँत में भोजन के पाचन में निम्नलिखित में किस रस की भूमिका होती है ?

  • (A) पित्तरस
  • (B) अग्न्याशयी रस
  • (C) आंत्र रस
  • (D) इनमे सभी

Q.114. इनमे से रक्त बैंक के नाम से जाना जाता है –

  • (A) यकृत
  • (B) प्लीहा
  • (C) मज्जा
  • (D) इनमे से कोई नहीं

Q.115. मनुष्य में श्वेत रक्त कोशिकाओं की जीवन अवधि कितनी होती है ?

  • (A) 10 दिन से कम
  • (B) 20-30 दिन
  • (C) 2-3 महिना
  • (D) 4 महीने से अधिक

Q.116. मनुष्य के वृक्क की रचनात्मक एवं क्रियात्मक इकाई क्या है ?

  • (A) वृक्क नलिका
  • (B) न्यूरॉन
  • (C) एक्जॉन
  • (D) नेफ्रिडिया

Q.117. अमोनिया का यूरिया में परिवर्तन शरीर में कहाँ होता है  

  • (A) यकृत
  • (B) वृक्क
  • (C) प्लीहा
  • (D) आमाशय

Q.118. आमाशय में कौन-सा अम्ल स्रावित होता है ?

  • (A) H2SO4
  • (B) HCl
  • (C) HNO3
  • (D) HNO

Q.119. मानव में डायलिसिस थैली है –

  • (A) नेफ्रॉन
  • (B) न्यूरॉन
  • (C) माइटोकॉण्ड्रिया
  • (D) इनमे से कोई नहीं

Q.120. भोजन का पचना किस प्रकार की अभिक्रिया है ?

  • (A) उपचयन
  • (B) संयोजन
  • (C) अपचयन
  • (D) विस्थापन

Q.121. मानव हृदय का औसत प्रकुंचन दाब है लगभग –

  • (A) 120 mm Hg  
  • (B) 120 mm Hg  
  • (C) 90 mm Hg
  • (D) 90 mm Hg

Q.122. डेंगू उत्पन्न करने वाला मच्छर किस तरह के जल में रहता है ?

  • (A) साफ जल
  • (B) गन्दा जल
  • (C) खारा जल
  • (D) मृदु जल

Q.123. कूटपाद किसमें पाया जाता है ?  

  • (A) पैरामिशियम
  • (B) युग्लिना
  • (C) अमीबा
  • (D) इनमे से कोई नहीं

Q.124. कौन-सा उत्तक जल तथा घुलनशील लवण मुलरोम से पत्तियों तक पहुँचाती है ?

  • (A) फ्लोएम
  • (B) जाइलम
  • (C) पैरेनकाइमा 
  • (D) पैरेनकाइमा 

Q.125. खाद्ध पदार्थों का पौधों में स्थानांतरण का मुख्य रूप कौन-सा है ?

  • (A) सुक्रोज
  • (B) ग्लूकोज
  • (C) स्टार्च
  • (D) प्रोटीन

Q.126. मनुष्य में वृक्क एक तंत्र का भाग है जो संबंधित है –

  • (A) पोषण
  • (B) श्वसन
  • (C) उत्सर्जन
  • (D) परिवहन

Q.127. पादपों में जाइलम उत्तरदायी है –

  • (A) जल का वहन
  • (B) भोजन का वहन
  • (C) अमीनों अम्ल का वहन
  • (D) ऑक्सीजन का वहन

Q.128. अवायवीय श्वसन कोशिका के किस भाग में होता है –

  • (A) माइटोकॉण्ड्रिया
  • (B) कोशिका द्रव्य
  • (C) हरित लवक
  • (D) कोशिका झिल्ली

Q.129. फ्लोएम से खाद्ध पदार्थों का परिवहन पौधे में किस दिशा में होता है ?

  • (A) केवल नीचे की ओर
  • (B) केवल ऊपर की ओर
  • (C) ऊपर और नीचे दोनों ओर
  • (D) इनमे से कोई नही

Q.130. टैनिन मुख्यत: कहाँ जमा होता है ?

  • (A) वृक्ष के छाल
  • (B) पुराने जाइलम
  • (C) पुराने फ्लोएम
  • (D) जड़ों में

Q.131. बबूल के पौधों से मुख्यत: कौन-सा उत्सर्जी पदार्थ निकलता है ?

  • (A) टैनिन
  • (B) रेजिन
  • (C) गोंद
  • (D) लैटेक्स
S.No Biology (जीव विज्ञान ) Objective Question ReadTest
1 जैव प्रक्रम ReadTest
2 नियंत्रण एवं समन्वय ReadTest
3 जीव जनन कैसे करते हैं ReadTest
4 अनुवांशिकता एवं जैव विकास ReadTest
5 हमारा पर्यावरणReadTest
6 प्राकृतिक संसाधनों का प्रबंधन ReadTest
S.No Geography (भूगोल ) Objective Question ReadTest
1 भारत : संसाधन एवं उपयोगReadTest
2 कृषि ReadTest
3 निर्माण उधोग ReadTest
4 परिवहन संचार एवं व्यापारReadTest
5 बिहार : कृषि एवं वन संसाधनReadTest
6 मानचित्र अध्ययनReadTest
S.No Political Science (राजनीतिक विज्ञान) Objective Question ReadTest
1 लोकतंत्र में सत्ता की साझेदारीReadTest
2 सत्ता में साझेदारी की कार्य-प्रणालीReadTest
3 लोकतंत्र में प्रतिस्पर्धा एवं संघर्ष ReadTest
4 लोकतंत्र की उपलब्धियांReadTest
5 लोकतंत्र की चुनौतियाँReadTest

Urdu padhne k liye click kren Click Here

Sanskrit k liye click kren Click Here

S noScience Model paper अध्यायOBJECTIVE
1.Science Model Paper 01Objective
2.Science Model Paper 02Objective
3.Science Model Paper 03Objective
4.Science Model Paper 04Objective
5.Science Model Paper 05Objective

Class 10th science biology vvi objective question, Classs 10th vvi biology question chapter 1, jaiv prakram, life process class 10th, 10th life process mcq, bseb 10th life process vvi question 2024,

bseb class 10th science biology chapter 1 important life processess vvi most important question 2024,

Q.1. पत्तियों में गैसों का आदान प्रदान कहाँ होता हैं ?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!