class 10th social science vvi subjective question, 10th social science question, 10th economics vvi subjective question, 10th vvi subjective question economics, 10th economics vvi long question, 10th economics long question, 10th arthwyawastha subjective question
1.अर्थव्यवस्था से आप क्या समझते हैं ?
उत्तर :- एक अर्थव्यवस्था वह संगठन या व्यवस्था है जिसमें किसी देश या समाज के सदस्य सभी प्रकार की आर्थिक क्रियाओं का संचालन करते हैं । अर्थव्यवस्था से मतलब उन सभी खेतों , कारखानों , दुकानों , खानों बैंकों स्कूल , कॉलेज , विश्वविद्यालय , अस्पताल आदि से होता है जो लोगों को रोजगार प्रदान करते हैं ।
1.What do you understand by economy?
Answer:- An economy is an organization or system in which the members of a country or society conduct all types of economic activities. Economy means all those farms, factories, shops, mines, banks, schools, colleges, universities, hospitals etc. which provide employment to the people.
2. पूँजीवादी अर्थव्यवस्था किसे कहते हैं ?
उत्तर :- अर्थव्यवस्था का वह स्वरूप जिसमें उत्पादन के साधनों का स्वामित्व निजी व्यक्तियों के पास होता है और इसका उपयोग वे अपने निजी लाभ के लिए करते हैं , जैसे अमेरिकी अर्थव्यवस्था ।
2.What is a capitalist economy?
Answer: – That form of economy in which the means of production are owned by private individuals and they use it for their personal gain, such as the American economy.
3. प्रतिव्यक्ति आय क्या है ?
उत्तर :- जब किसी देश की कुल आय में कुल जनसंख्या से भाग देने पर जो परिणाम आता है उसे प्रतिव्यक्ति आय कहते हैं । इसे औसत आय भी कहा जाता है ।
प्रतिव्यक्ति आय = राष्ट्रीय आय / देश की कुल जनसंख्याँ
3.What is per capita income?
Answer: – When the total income of a country is divided by the total population, the result is called per capita income. It is also called average income.
per capita income = national income/ total population
4. आय से आप क्या समझते हैं ?
उत्तर :- जब कोई व्यक्ति शारीरिक अथवा मानसिक कार्य करता है और उस कार्य के बदले उसे जो मेहताना प्राप्त होता है उसे आय कहते हैं ।
4.What do you understand by income?
Answer: – When a person does physical or mental work and the money he gets in return for that work, it is called income.
5. वस्तु विनिमय प्रणाली क्या है ?
उत्तर :- जब किसी वस्तु या सेवा का विनिमय किसी अन्य वस्तु या सेवा के साथ प्रत्यक्ष रूप से किया जाता है तब इसे वस्तु विनिमय कहते हैं इसके अंतर्गत वस्तुओं की प्रत्यक्ष अदला – बदली होती है । उदाहरण के लिए जब किसान गेहूँ देकर जूलाहे से कपड़ा लेता है तब इसे वस्तु विनिमय कहेंगे ।
5.What is barter system?
Answer: – When a good or service is exchanged directly with another good or service, then it is called barter exchange, under this there is a direct exchange of goods. For example, when the farmer gives wheat and takes cloth from the weaver, then it is called barter.
6. सहकारिता से आप क्या समझते हैं ?
उत्तर :- सामान्य अर्थों में सहकारिता का अर्थ है एक साथ मिल – जुलकर कार्य करना । लेकिन अर्थशास्त्र में सहकारिता की परिभाषा इस प्रकार है- ” सहकारिता वह संगठन है जिनके द्वारा दो या दो से अधिक व्यक्ति स्वेच्छापूर्वक मिल – जुलकर समान स्तर पर आर्थिक हितों की वृद्धि करते हैं । इस प्रकार सहकारिता उस आर्थिक व्यवस्था को कहते हैं जिसमें मनुष्य किसी आर्थिक उद्देश्य की पूर्ति के लिए मिल – जुलकर कार्य करते हैं ।
6. What do you understand by cooperative?
Answer:- In general sense, cooperative means working together. But the definition of co-operation in economics is as follows- “Co-operation is the organization by which two or more persons voluntarily join together to increase economic interests at the same level. Thus co-operation is that economic system in which human beings develop an economic system. They work together to achieve the objective.
7. बाह्य स्त्रोती ( Out Sourcing ) किसे कहते हैं ?
उत्तर :- जब बहुराष्ट्रीय कम्पनियों या अन्य कम्पनियाँ अपने लिए सम्बन्धिता नियमित स्वयं अपनी कम्पनी की बजाए किसी विदेशी या बाहरी स्रोती अथवा संस्था या समूह से प्राप्त करती है , यह स्थिति बाह्य स्रोती कही जाती है ।
7. Who is called Out Sourcing?
Answer: – When multinational companies or other companies get their relationship regularly from any foreign or external source or organization or group instead of their own company, this situation is said to be external source.
8. स्वयं सहायता समूह से आप क्या समझते हैं ?
उत्तर :- ग्रामीण या शहरी क्षेत्र में छोटी बचत करने वाले 15-20 व्यक्तियों का वह समूह जो अपने सदस्यों को उनके निजी एवं व्यावसायिक जरूरतों के लिए ब्याज पर ऋण देता है , स्वयं सहायता समूह ( SHG ) कहलाता है । यह समूह बैंक से ऋण लेकर अपने सदस्यों को मदद करता है । इनकी ब्याज दर महाजन / साहुकार द्वारा लिए जानेवाले ब्याज से कम होती है ।
8. What do you understand by Self Help Group?
Answer: – That group of 15-20 persons having small savings in rural or urban area, which gives loans to its members on interest for their personal and business needs, is called Self Help Group (SHG). This group helps its members by taking loan from the bank. Their interest rate is less than the interest charged by the moneylender / moneylender.
9. वैश्वीकरण से आप क्या समझते है ?
उत्तर :- वैश्वीकरण का अर्थ विश्व की विभिन्न अर्थव्यवस्थाओं में सामंजस्य स्थापित करना और उन्हें एक – दूसरे से जोड़ना है । इस व्यवस्था में वस्तुओं के आयात एवं निर्यात पर कोई प्रतिबंध नहीं होता है । इसके अन्तर्गत विश्व की सभी अर्थव्यवस्थाएँ एक बाजार या एक अर्थव्यवस्था का रूप ले लेती है ।
9. What do you understand by globalization?
Answer: – The meaning of globalization is to harmonize the different economies of the world and connect them with each other. In this system there is no restriction on the import and export of goods. Under this, all the economies of the world take the form of one market or one economy.
10. बहुराष्ट्रीय कम्पनी किसे कहते हैं ?
उत्तर :- ऐसी कम्पनी जिसकी उत्पादक तथा व्यापारिक गतिविधियाँ एक से अधिक देशों में फैली हों , जैसे — कोका – कोला , पेप्सी , टाटा मोटर्स , फोर्ड मोटर्स आदि बहुराष्ट्रीय कम्पनियाँ कहलाती हैं ।
10. What is a multinational company?
Answer:- A company whose productive and trading activities are spread in more than one country,
For example, Coca-Cola, Pepsi, Tata Motors, Ford Motors etc. are called multinational companies.
11. उपभोक्ता के कर्तव्यों के बारे में लिखें ।
उत्तर :- उपभोक्ताओं के निम्न कर्तव्य हैं –
- वस्तुओं को खरीदते समय रसीद अवश्य प्राप्त करें ।
- वस्तुओं को खरीदने से पहले गुणवत्ता , ब्रांड , मात्रा , शुद्धता , मानक आदि की जाँच कर लें ।
- सूचनाओं एवं लुभावने विज्ञापनों के प्रति सतर्क रहें ।
- शोषण के विरुद्ध शिकायत दर्ज करें ।
11. Write about the duties of the consumer.
Answer: The following are the duties of the consumers –
- A receipt must be obtained at the time of purchase of the goods.
- Check the quality, brand, quantity, purity, standard etc. before buying the goods.
- Be alert to notifications and tempting advertisements.
- File a complaint against exploitation