10th Geography chapter 1 संसाधन एवं उपयोग Objective Question, Bihar Board 10th Bhugol chap 1 Objective question,

Q.1. कोयला किस प्रकार का संसाधन है?

  • (A) अनवीकरनीय
  • (B) नवीकरनीय
  • (C) जैव
  • (D) अजैव

Q.2. सौर ऊर्जा निम्न में कौन सा संसाधन है ?

  • (A) मानवकृत
  • (B) पुनः पूर्तियोग्य
  • (C) अजैव
  • (D) अचक्रिय

Q.3. तट रेखा से कितने किलोमीटर क्षेत्र के सीमा अपवर्जक आर्थिक क्षेत्र कहलाते है ?

  • (A) 100 किमी
  • (B) 200 किमी
  • (C) 150 किमी
  • (D) 250 किमी

Q.4. डाकूओं की अर्थव्यवस्था का संबंध है ?

  • (A) संसाधन संग्रहण से
  • (B) संसाधान के अनियोजित विदोहन से
  • (C) संसाधन के नियोजित दोहन से
  • (D) इनमे से कोई नहीं

Q.5. समुद्री क्षेत्र में राजनीतिक सीमा के कितनी कि० मी० क्षेत्र तक राष्ट्रीय सम्पदा निहित है ?

  • (A) 10.2 कमी
  • (B) 15.5 किमी
  • (C) 12.2 किमी
  • (D) 19.2 किमी

Q.6. पेट्रोलियम किस प्रकार का संसाधन है ?

  • (A) अनवीकरनीय
  • (B) नवीकरनीय
  • (C) जैव
  • (D) अजैव

Q.7. निम्न कौन सी मिट्टी सर्वाधिक उपजाऊ है ?

  • (A) पर्वतीय
  • (B) मरुस्थलीय
  • (C) पीली
  • (D) जलोढ़

Q.8. काली मृदा का दूसरा नाम क्या है ?

  • (A) बलुई
  • (B) रेगुर
  • (C) साल
  • (D) पर्वतीय

Q.9. मरुस्थलीय मृदा का विस्तार निम्न में से कहाँ है ?

  • (A) उत्तर प्रदेश
  • (B) राजस्थान
  • (C) कर्णाटक
  • (D) महाराष्ट्र

Q.10. सोपानी कृषि किस राज्य में प्रचलित है ?

  • (A) बिहार
  • (B) उतराखंड
  • (C) हरियाणा
  • (D) पंजाब

Q.11. पंजाब में भूमि निम्नीकरण का मुख्य कारण है ?

  • (A) वनोंन्मुलन
  • (B) अति पशुचारण
  • (C) अधिक सिंचाई
  • (D) गहन खेती

Q.12. कौन सी मिट्टी कपास की खेली के लिए सवोत्तम मानी जाती है ?

  • (A) लाल
  • (B) जलोढ़
  • (c) काली
  • (D) पर्वतीय

Q.13. भारत में लगभग कितने करोड़ हेक्टेयर भूमि का क्षरण हो चूका है ?

  • (A) 15 करोड़ हेक्टेयर
  • (B) 20 करोड़ हेक्टेयर
  • (c) 13 करोड़ हेक्टेयर
  • (D) 18 करोड़ हेक्टेयर

Q.14. मेंढक के प्रजनन को नष्ट करने वाला रसायन कौन है ?

  • (A) बेंजीन
  • (B) यूरिया
  • (C) एन्ड्रिन
  • (D) फास्फोरस

Q.15. देश के बंधो को किसने भारत का मंदिर कहा था ?

  • (A) महात्मा गाँधी
  • (B) स्वामी विवेकानंद
  • (C) डॉ० राजेंद्र प्रसाद
  • (D) पंडित नेहरु

Q.16. कुल जल का कितना प्रतिशत भाग महासागरों में निहित है ?

  • (A) 96%
  • (B) 95%
  • (C) 96.6%
  • (D) 96.5%

Q.17. वृहद क्षेत्र में जल की उपस्थिति के कारण ही पृथ्वी को कहते है ?

  • (A) उजला ग्रह
  • (B) नीला ग्रह
  • (C) हरा ग्रह
  • (D) लाल ग्रह

Q.18. बिहार में अति जल दोहन से किस तत्व का संकेन्द्रण बढ़ा है ?

  • (A) फ्लोराइड (Fluoride)
  • (B) क्लोराइड (Chloride)
  • (C) आर्सेनिक (Arsenic)
  • (D) लौह (Iron)

Q.19. प्राणियों के शरीर में कितना प्रतिशत जल की मात्रा निहित होती है ?

  • (A) 55%
  • (B) 60%
  • (C) 65%
  • (D) 70%

Q.20. विश्व की कितनी प्रतिशत जनसंख्या भारत में निवास करती है ?

  • (A) 17%
  • (B) 18%
  • (C) 20%
  • (D) 22%

Q.21. निम्न में कौन बिहार की प्रमुख नदीघाटी परियोजना है ?

  • (A) दामोदर नदिघटी
  • (B) भाखड़ा नांगल नदीघाटी
  • (C) रिहंद नदीघाटी
  • (D) सोन नदीघाटी

Q.22. भारत में 2001 में कितने प्रतिशत भौगोलिक क्षेत्र में वन का विस्तार है ?

  • (A) 25
  • (B) 19.27
  • (C) 20
  • (D) 20.60

Q.23. वन स्थिति रिपोर्ट के अनुसार भारत में वन का प्रतिशत कितना है ?

  • (A) 20.60
  • (B) 20.55
  • (C) 20
  • (D) इनमे से कोई नहीं (None of these)

Q.24. बिहार में कितने प्रतिशत में वन का फैलाव है ?

  • (A) 7.1
  • (B) 19.5
  • (C) 5.5
  • (D) 10.5

Q.25. पूर्वोत्तर राज्यों के 188 आदिवासी जिलों में देश के कुल क्षेत्र का कितना प्रतिशत वन है ?

  • (A) 75
  • (B) 80.05
  • (C) 90.03
  • (D) 60.11

Q.26. भारत में किस राज्य में वन का सबसे अधिक विस्तार है ?

  • (A) केरल
  • (B) कर्णाटक
  • (C) मध्य प्रदेश
  • (D) उत्तर प्रदेश

Q.27. वन संरक्षण एवं प्रबंधन की दृष्टि से वनों का वर्गीकृत किया गया है ?

  • (A) 4 वर्गों में
  • (B) 3 वर्गों में
  • (C) 5 वर्गों में
  • (D) इनमे से कोई नहीं

Q.28. 1951-1980 तक लगभग कितना वर्ग किलोमीटर वन क्षेत्र  कृषि भूमि में परिवर्तित हुआ ?

  • (A) 30000
  • (B) 26200
  • (C) 25200
  • (D) 35500

Q.29. एक एन० जी० ओ० (NGO) की वानिकी रिपोर्ट के अनुसार 1948 में विश्व में कितने ?

  • (A) 6 अरब हेक्टयर
  • (B) 4 अरब हेक्टयर
  • (C) 8 अरब हेक्टयर
  • (D) 5 अरब हेक्टयर

Q.30. भारत का राष्ट्रीय पक्षी है ?

  • (A) कबूतर
  • (B) हंस
  • (C) मयूर
  • (D) तोता

Q.31. चरक का संबंध किस देश से था ?

  • (A) मयंमार से
  • (B) श्रीलंका से
  • (C) भारत से
  • (D) नेपाल से

Q.32. टेक्सोल का उपयोग होता है –

  • (A) मलेरिया में
  • (B) मलेरिया में
  • (C) कैंसर में
  • (D) टी० बि० में

Q.33. विश्व पर्यावरण दिवस कब मनाया जाता है ?

  • (A) 5 जून
  • (B) 3 अप्रैल
  • (C) 3 सितम्बर
  • (D) 1 दिसंबर

Q.34. संविधान की धारा 21 का सम्बन्ध है –

  • (A) वन्य जीवो तथा प्राकृतिक संसाधनों के संरक्षण में
  • (B) मृदा संरक्षण में
  • (C) जल संसाधन संरक्षण में
  • (D) खनिज सम्पदा संरक्षण में

Q.35. प्राकृतिक संसाधनो के संरक्षण हेतु 1968 में कौन सा कन्वेंशन हुआ था ?

  • (A) अफ्रीका अक्वेन्शन
  • (B) वेत्लैंड्स कन्वेशन
  • (C)  विश्व आपदा कन्वेंशन
  • (D) इनमे से कोई नहीं

Q.36. इनमे कौन सा ऐसा जीव है, जो केवल भारत में ही पाया जाता है ?

  • (A) घड़ियाल
  • (B) डालफिन
  • (C) डालफिन
  • (D) कछुआ

Q.37. किस खनीज को उद्धोग की जननी माना गया है

  • (A) मैंगनीज
  • (B) बॉक्साइड
  • (C) लोहा
  • (D) सोना

Q.38. निम्न में से कौन लौह अयस्क का एक प्रकार है 

  • (A) बिटुमिनस
  • (B) एन्थ्रासाईट
  • (C) हेमेटाइट
  • (D) इनमे से कोई नही

Q.39. भारत का सबसे बड़ा लौह अयस्क उत्पादक राज्य कौन सा है ?

  • (A) कर्णाटक
  • (B) झारखण्ड
  • (C) गोवा
  • (D) उड़ीसा

Q.40. भारत में लगभग कितने खनिज पाए जाते है ?

  • (A) 50
  • (B) 200
  • (C) 100
  • (D) 150

Q.41. इनमे कौन लौहयुक्त खनिज का उदाहरण है ?

  • (A) चूना पत्थर
  • (B) अभ्रक
  • (C) मैगनीज
  • (D) बॉक्साइट

Q.42. इनमे से कौन अधात्विक खनिज का उदाहरण है ?

  • (A) सोना
  • (B) ग्रेफाइट
  • (C) टिन
  • (D) अभ्रक

Q.43. छत्तीसगढ़ भारत का कितना प्रतिशत लौह अयस्क उत्पादन करता है ?

  • (A) 10
  • (B) 20
  • (C) 30
  • (D) 40

Q.44. मैगनीज उत्पादन में भारत का विश्व में कौन सा स्थान है ?

  • (A) प्रथम
  • (B) द्वितीय 
  • (C) तृतीय
  • (D) चतुर्थ

Q.45. एक टन इस्पात बनाने में कितने मैगनीज का उपयोग होता है ?

  • (A) 5 किलो (5 kg)
  • (B) 10 किलो  (10 kg)
  • (C) 15 किलो  (15 kg)
  • (D) 20 किलो  (20 kg)

Q.46. उड़ीसा किस खनिज का सबसे बड़ा उत्पादक है ?

  • (A) लौह अयस्क
  • (B) मैगनीज
  • (C) टिन
  • (D) तांबा

Q.47. एल्युमिनियम बनाने के लिए किस खनिज की आवश्यकता पड़ती है ?

  • (A) मैगनीज
  • (B) टिन
  • (C) लोहा
  • (D) बॉक्साइट

Q.48. देश में तांबे का कुल भंडार कितना है ?

  • (A) 100 किलो (100 Kg)
  • (B) 125 किलो (125 Kg)
  • (C) 150 किलो (150 Kg)
  • (D) 175 किलो (175 Kg)

Q.49. बिहार झारखण्ड में देश का कितना प्रतिशत अभ्रक का उत्पादन होता है ?

  • (A) 60
  • (B) 70
  • (C) 80
  • (D) 90

Q.50. सीमेंट उघोग का सबसे प्रमुख कच्चा माल क्या है ?

  • (A) चूना पत्थर
  • (B) बॉक्साइट 
  • (C) ग्रेनाईट
  • (D) लोहा

Q.51. किस राज्य में खनिज तेल का विशाल भंडार है ?

  • (A) असम
  • (B) राजस्थान
  • (C) बिहार
  • (D) तमिलनाडु

Q.52. भारत के किस स्थान पर पहला परमाणु ऊर्जा स्टेशन स्थापत किया गया था ?

  • (A) कलपक्कम
  • (B) नरौरा
  • (C) राणाप्रताप सागर
  • (D) तारापुर

Q.53. कौन सा ऊर्जा स्रोत अनवीकरणीय है ?

  • (A) जल
  • (B) सौर
  • (C) कोयला
  • (D) पवन

Q.54. प्रार्थमिक ऊर्जा का उदाहरण नही है ?

  • (A) कोयला
  • (B) विधुत
  • (C) पेट्रोलियम 
  • (D) प्राकृतिक गैस

Q.55. ऊर्जा का गैर पारंपरिक स्रोत है –

  • (A) कोयला
  • (B) विधुत
  • (C) पेट्रोलियम
  • (D) सौर ऊर्जा

Q.56. गोंडवाना समूह के कोयले का निर्माण हुवा था ?

  • (A) 20 करोड़ वर्ष पूर्व
  • (B) 20 लाख वर्ष पूर्व
  • (C) 20 हजार वर्ष पूर्व
  • (D) इनमे से कोई नहीं

Q.57. भारत में कोयले का सवर्प्रथम उत्पादन राज्य है –

  • (A) पश्चिम बंगाल
  • (B) झारखण्ड
  • (C) उड़ीसा
  • (D) छत्तीसगढ़

Q.58. सर्वोत्तम कोयले का प्रकार कौन-सा है ?

  • (A) एन्थ्रासाईट
  • (B)  पीट
  • (C) लिगनाईट
  • (D) बिटुमिनस

Q.59. मुंबई हाई क्यों प्रसिद्ध है ?

  • (A) कोयले के निर्यात हेतु
  • (B) तेलशोधन कारखाना हेतु
  • (C) खनिज तेल हेतु
  • (D) परमाणु शक्ति हेतु  

Q.60. भारत का प्रथम तेलशोधक कारखाना कहाँ स्थित है ?

  • (A) मथुरा
  • (B) बरौनी
  • (C) दिगबोई
  • (D) गुवाहाटी

Q.61. प्राकृतिक गैस किस खनिज के साथ पाया जाता है ?

  • (A) युरेनियम
  • (B) पेट्रोलियम 
  • (C) चूना पत्थर
  • (D) कोयला

Q.62. भाखड़ा नांगल परियोजना किस नदी पर अवस्थित है ?

  • (A) नर्मदा
  • (B) झेलम
  • (C) सतलज
  • (D) व्यास

Q.63. दक्षिण भारत की सबसे बड़ी नदीघाटी परियोजना है –

  • (A) तुंगभद्रा
  • (B) अमरावती
  • (C) चम्बल
  • (D) हीराकुंड

Q.64. ताप विधुत केंद्र का उदाहरण है-

  • (A) गया
  • (B) बरौनी
  • (C) समस्तीपुर
  • (D) कटिहार

Q.65. युरेनियम का प्रमुख उत्पादक स्थल है –

  • (A) डिगबोई 
  • (B) झरिया
  • (C) घाटशिला
  • (D) जादूगोड़ा

Q.66. एशिया का सबसे बड़ा परमाणु विधुतगृह है –

  • (A) तारापुर
  • (B) कलपक्कम
  • (C) नरौरा
  • (D) कैगा

Q.67. भारत के किस राज्य में सौर ऊर्जा के विकास की सर्वाधिक संभावनए है ?

  • (A) असम
  • (B) अरुणाचल प्रदेश
  • (C) राजस्थान
  • (D) मेघालय

Q.68. ज्वारीय एवं तरन ऊर्जा उत्पादन हेतु अनुकूल परिस्थितियां कहाँ पायी जाती है ?

  • (A) मन्नार की खाड़ी में
  • (B) खम्भात की खाड़ी में
  • (C) गंगा नदी में
  • (D) कोसी नदी में

Q.69. झरिया के झरिया क्षेत्र में मुख्यतः क्या पाया जाता है ?

  • (A) थोरियम
  • (B) रेशम
  • (C) सोना
  • (D) कोयला

Q.70. भारत का कान्हा राष्ट्रीय पार्क प्रसिद्ध है-

  • (A) शेर के लिए
  • (B) बाघ के लिए
  • (C) हिरन के लिए
  • (D) हाथी के लिए

Q.71. डॉ० मेधा पाटकर घनिष्ट रूप से जुडी है –

  • (A) गंगा बचाओ आन्दोलन से
  • (B) दून घाटी आन्दोलन से
  • (C) नर्मदा बचाओ आन्दोलन से
  • (D) साइलेंट घाटी आन्दोलन

Q.72. भारत में किस खनिज का अभाव है ?

  • (A) अभ्रक
  • (B) बॉक्साईट
  • (C) लोहा
  • (D) लेड

Q.73. वृहद क्षेत्र में जल के उपस्थिति के कारण ही पृथ्वी को कहते है ?

  • (A) उजला ग्रह
  • (B)  नीला ग्रह
  • (C) लाल ग्रह
  • (D) हरा ग्रह

Q.74. किसने कहा संसाधन होते नही बनते है ?

  • (A) जिम्मरमैंन
  • (B) महात्मा गाँधी
  • (C) संदीपो पांडे
  • (D) इनमे से कोई नहीं

Q.75. पीतल बनाया जाता है –

  • (A) तांबे से
  • (B) जस्ते से
  • (C) तांबा और जस्ता दोनों से
  • (D) तांबा,जस्ता और टिन से 

Q.76. सर्वाधिक वर्षा होती है –

  • (A) पूर्णिया में
  • (B) चेरापूंजी में
  • (C) कोच्ची में
  • (D) मसिनराम में

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!