Class 10th Non Hindi Bachche ki Dua बच्चे की दुआ , Non Hindi Subjective Question
लघु उत्तरीय प्रश्न (बच्चे की दुआ)
Class 10th Non Hindi
1. आपको यदि ईश्वर/अल्लाह से कुछ माँगने की जरूरत हो तो आप क्या-क्या माँगेंगे?
उत्तर – यदि ईश्वर/ अल्लाह से हमें कुछ माँगने की जरूरत हो तो हम यही प्रार्थना करेंगे कि मुझे बुराई से बचाना तथा जो नेक राह हो उसी पर चलने की सीख देना। हममें इतनी शक्ति देना कि हम गरीबों, दर्दमन्दों और वृद्धों को हिमायत कर सकें।
2. ‘बच्चे की दुआ’ शीर्षक कविता में संसार को बेहतर बनाने की कामना मुखर हुई है। उन कामनाओं को अपने शब्दों में सिखें।
उत्तर –‘बच्चे की दुआ’ शीर्षक कविता के माध्यम से कवि मो० इकबाल संसार को बेहतर बनाने की कामना प्रकट करते हैं कि ईश्वर उसे बुराइयों से बचाए और नेक रास्ते पर चलने की शक्ति दे। मनुष्य गरीबों का पक्षधर बने, दुखियों की सेवा करे और सारे संसार में उजाला छा जाए।
3. निम्नलिखित पंक्तियों पूरा कीजिए— हो मेरे दम से यूँ ही मेरे वतन की जीनत __________________चमन की जीनत
उत्तर- हो मेरे दम से यूँ ही मेरे वतन को जीनत जिस तरह फूल से होती है चमन की जीनत |
4. बच्चे की दुआ’ शीर्षक कविता के रचयिता कौन हैं? यह किस प्रकार की कविता है?
उत्तर-‘बच्चे की दुआ’ शीर्षक कविता के रचयिता ‘मो० इकबाल’ हैं। यह एक प्रार्थना गीत है, इसमें दर्दमंद और वंचितों की हिफाजत का संकल्प है तथा खुद को बुराई से बचाकर नेक राह पर चलने की दुआ माँगी गयी है।