bseb non hindi

Class 10th Non Hindi Eidgah ईदगाह लघु उत्तरीय प्रश्न , Non Hindi Subjective Question Eidgah

Class 10th Non Hindi Eidgah ईदगाह लघु उत्तरीय प्रश्न , Non Hindi Subjective Question Eidgah

लघु उत्तरीय प्रश्न (ईदगाह)

1. ‘ईदगाह’ कहानी के अनुसार दुकानों में किस-किस तरह के खिलौने थे eidgah kahani ke anusar dukanon men kis kis trah ke khilaune the

उत्तर – ‘ईदगाह’ कहानी के अनुसार दुकानों पर तरह-तरह के खिलौने थे—सिपाही, गुजरिया, राजा और वकील, भिश्ती, धोबिन और साधु।

2. हामिद ने चिमटे को किन-किन रूपों में उपयोग करने की बात कही है? hamid ne chimate ko kin-kin roopon mein upayog karane ki baat kahi hai?

उत्तर –हामिद ने चिमटे को कई रूपों में उपयोग करने की बात कही है। हामिद कहता है चिमटा कंधे पर रखा तो बंदूक हो गयी। हाथ में लिया तो फकीरों का चिमटा हो गया। वह चाहे तो इससे मंजीरे का काम ले सकता है। उसका कहना है कि मेरा चिमटा ‘बहादुर शेर’ है। एक चिमटा जमा दूँ तो तुम सबके सारे खिलौने की जान निकल जाए।

3.हामिद मिठाई या खिलौने के बदले चिमटे का चयन करता है क्यों? hamid mithaee ya khilaune ke badle chimate ka chayan karta hai kyon?

उत्तर –हामिद  चार-पाँच साल का नन्हा बालक है लेकिन अभावग्रस्त जीवन उसे परिपक्व बना दिया था। वह समझता था कि मिठाई या खिलौने से थोड़ी देर के लिए खुशी मिलेगी। उसे ख्याल आता है कि उसकी दादी के पास चिमटा नहीं है, जिस कारण अक्सर उसके हाथ रोटी सेंकते वक्त जल जाते हैं। इसलिए हामिद अन्य बच्चों की तरह मिठाई या खिलौने न लेकर चिमटा खरीदता है।

4. ईद के दिन अमीना क्यों उदास थी? eed ke din ameena kyon udaas thee?

उत्तर –अमीना एक गरीब महिला है। एक वर्ष पहले उसका बेटा बहु दोनों चल बसे थे। उसका सहारा उसका पोता हामिद था। साल भर का त्योहार ईद के दिन उसके घर अन्न का एक दाना नहीं था। तीन कोस दूर ईदगाह के मेले में जाने के लिए जूते भी नहीं थे। इसी बदहाली के कारण अमीना ईद के दिन उदास थी।

5. चिमटा देखकर अमीना के मन में कैसा भाव जगा? chimata dekhakar ameena ke man mein kaisa bhaav jaga?

उत्तर –हामिद के हाथ में चिमटा देखकर अमीना चौंक उठी। उसकी समझ में नहीं आया कि इतने बड़े मेले में इसे और कोई चीज नहीं मिली जो लोहे का चिमटा उठा लाया। अमीना गुस्सा हो जाती है कि यह कितना नासमझ लड़का है। लेकिन हामिद जब कहता है कि “तुम्हारी ऊँगलियाँ तबे से जल जाती थी, इसलिए खरीदा, सुनते ही अमीना का गुस्सा तुरंत प्यार में बदल जाता है, अमीना की आँखें भर आती है।

6. मेला में जाने से पहले हामिद दादी से क्या कहता है? mela mein jaane se pahle hamid dadi se kya kahta hai?

उत्तर –मेला में जाने से पहले अमीना डर रही थी कि नन्हीं सी जान तीन कोस चलेगा कैसे? कहीं खो जाए तो क्या होगा? इसलिए हामिद अपनी दादी अमीना को दिलाशा  देता हैं। वह कहता है- “तुम डरना नहीं अम्मा, मैं सबसे पहले आऊँगा। बिल्कुल न डरना।”

7. मेले में चिमटा खरीदने से पहले हामीद के मन में कौन – कौन से विचार आए ? वर्णन कीजिए । mele mein chimta kharidne se pahle hamid ke man mein kaun – kaun se vichaar aae ? varnan keejie .

उत्तर- मेले में चिमटा खरीदने से पहले हामीद के मन में एक वयस्क की तरह विचार आया । खिलौने सभी अच्छे हैं किसे लें । हर एक का दाम दो पैसे हैं , फिर मिट्टी के बने ये खिलौने यदि हाथ से छूट गये तो चूर – चूर हो जायेंगे , पानी पड़ा तो सारा रंग घुल जाएगा ।

ऐसे खिलौने लेकर वह क्या करेगा । जब वह लोहे की दुकान पर जाता है वह सोचने लगता है कि दादी के पास चिमटे नहीं हैं |रोटियाँ उतारते समय दादी की हाथ की अंगुलियाँ जल जाती हैं । अगर चिमटा लेकर दादी के पास जायेगा तो दादी बहुत खुश होगी । उनकी अंगुलियाँ अब कभी नहीं जलेंगी । खिलौने लेने से बेकार में पैसे खराब हो जाएँगे ।

8. हामिद कितने वर्ष का है ? वह कहाँ सोता है ? hamid kitne varsh ka hai ? vah kahan sota hai ?

उत्तर-हामिद चार –पांच वर्ष का है |वह अपनी बूढी दादी आमिना की गोद में सोता है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!