Class 10th pariwahan sanchar our wayapar, Class 10th social science परिवहन संचार और व्यापार

Class 10th social science question, class 10th geography vvi objective question, class 10th social sceince mcq, social science geography question, 10th bhugol chapter, Class 10th geography question, bihar board class 10th social science question

Q1. भारत का सबसे बड़ा बन्दरगाह है – aa online solution

  • (A) मुंबई
  • (B) चेन्नई
  • (C) कोलकाता
  • (D) कांडला

Q.2. भारतीय अंतर्देशीय जलमार्ग प्राधिकरण का गठन किस वर्ष किया गया था ?

  • (A) 1986 ई०
  • (B) 1988 ई०
  • (C) 1985 ई०
  • (D) 1989 ई०

Q.3. इन्नौर पत्तन किस राज्य में स्थित है ?

  • (A) गुजरात
  • (B) गोवा
  • (C) तमिलनाडु
  • (D) कर्नाटक

Q.4. भारत को कुल कितने डाक क्षेत्रों में बाँटा गया है ? aa online solution

  • (A) 7
  • (B) 5
  • (C) 6
  • (D) 8

Q.5. देश में कितने विशेष अर्थिक क्षेत्र विकसित है ?

  • (A) 10
  • (B) 7
  • (C) 15
  • (D) 5

Q.6. स्वतंत्रता प्राप्ति के समय देश में सड़कों की कुल लंबाई कितनी थी ?

  • (A) 2.42 लाख किमी
  • (B) 1.46 लाख किमी 
  • (C) 3.88 लाख किमी 
  • (D) 5.78 लाख किमी 

Q.7. निम्नलिखित में से कौन सड़कों का एक वर्ग नहीं है ? aa online solution

  • (A) पूरब-पश्चिम गलियारा
  • (B) एक्सप्रेस वे
  • (C) स्वर्णिम त्रिभुज राजमार्ग
  • (D) सीमांत सड़के

Q.8. दिल्ली से कोलकाता तक की राष्ट्रीय राजमार्ग निम्नलिखित में से कौन है ?

  • (A) NH-1
  • (B) NH-2
  • (C) NH-3
  • (D) NH-4

Q.9. बड़ी लाइन में रेलवे की पटरियों के बीच कितनी दुरी होती है ?

  • (A) 2 मीटर
  • (B) 1.676 मीटर
  • (C) 1 मीटर
  • (D) 0.762 मीटर  

Q.10. भारत में टेलीफोन की सेवाएँ कब आरंभ हुई ?

  • (A) 1871 ई०  
  • (B) 1881 ई०
  • (C) 1891 ई०
  • (D) 1981 ई०

Q.11. भारत में आकाशवाणी के कितने केंद्र है ? aa online solution

  • (A) 52
  • (B) 152
  • (C) 403
  • (D) 405

Q.12. भारत का पहला निर्यात संवर्द्धन क्षेत्र (विशेष आर्थिक क्षेत्र) कहाँ स्थापित किया गया ?

  • (A) कांडला
  • (B) सूरत
  • (C) कोच्ची
  • (D) नोएडा

Q.13. निम्न में कौन-से दो दूरस्थ स्थित स्थान पूर्वी-पश्चिमी गलियारे से जुड़े है ?

  • (A) मुंबई तथा नागपुर
  • (B) सिलचर तथा पोरबंदर
  • (C) मुंबई तथा कोलकाता 
  • (D) नागपुर तथा सिलीगुड़ी

Q.14. निम्नलिखित में से परीवहन का कौन-सा साधन वहनांतरण हानियों तथा देरी को कम करता है ?

  • (A) रेल परिवहन
  • (B) सड़क परिवहन
  • (C) पाइपलाइन
  • (D) जल परिवहन

Q.15. निम्न में से कौन-सा राज्य हजारी-विजयपुर जगदीशपुर पाइपलाइन से नहीं जुड़ा aa online solution

  • (A) मध्यप्रदेश
  • (B) महाराष्ट्र
  • (C) गुजरात
  • (D) उत्तरप्रदेश

Q.16. इनमे से कौन-सा पत्तन पूर्वी तट पर स्थित है जो अंतः स्थानीय तथा अधिकतम गहराई का पत्तन है तथा पूर्ण सुरक्षित है ?

  • (A) चेन्नई
  • (B) पारादीप
  • (C) तूतीकोरिन
  • (D) विशाखापत्तनम

Q.17. इनमे कौन व्यापारिक केंद्र गंगा नदी के तट पर स्थित नहीं है ?

  • (A) कानपूर
  • (B) भागलपुर
  • (C) जवलपुर
  • (D) वाराणसी

Q.18. निम्नलिखित में कौन नई आर्थिक नीति का अंग नहीं है ?

  • (A) राष्ट्रीयकरण
  • (B) वैश्वीकरण
  • (C) उदारीकरण
  • (D) निजीकरण

Q.19. भारत के किस राज्य में सड़कों की लंबाई सबसे अधिक है ? aa online solution

  • (A) बिहार में
  • (B) तमिलनाडु में
  • (C) उत्तरप्रदेश में
  • (D) केरल में

Q.20. भारत का पहला अंतर्राष्ट्रीय स्तर का राजमार्ग है ?

  • (A) मुंबई-पुणे राजमार्ग 
  • (B) दिल्ली-कोलकाता राजमार्ग 
  • (C) पटना-कोलकाता राजमार्ग
  • (D) दिल्ली-मुंबई राजमार्ग

Q.21. भारत में दूरदर्शन का रंगीन प्रसारण कब शुरू हुआ ?

  • (A) 1985
  • (B) 1982
  • (C) 2001
  • (D) 1890

Q.22. भारत के किन शहरों में मेट्रो सेवा उपलब्ध है ?

  • (A) दिल्ली और मुंबई
  • (B) दिल्ली और चेन्नई
  • (C) कोलकाता और चेन्नई
  • (D) दिल्ली और कोलकाता
  • (E) इनमे से सभी

Q.23. स्वर्णिम चतुर्भुज महामार्ग इनमे किस शहर को नहीं जोड़ता है ?

  • (A) दिल्ली
  • (B) गुवाहटी
  • (C) चेन्नई
  • (D) कोलकाता

Q.24. भारत में मोनो रेल सेवा कहाँ शुरू की गई है ? aa online solution

  • (A) चेन्नई
  • (B) कोलकाता
  • (C) पटना
  • (D) मुंबई

Q.25. भारत में कुल राष्ट्रीय राजमार्गों की संख्या है ?

  • (A) 525
  • (B) 228
  • (C) 1000
  • (D) 1000 से भी अधिक

Q.26. भारत में रेडियों का प्रसारण किस वर्ष हुआ था ?

  • (A) 1930
  • (B) 1923
  • (C) 1935
  • (D) 1933

Q.27. इसमें आर्थिक विकास का जीवन रेखा कौन है ? aa online solution

  • (A) परिवहन
  • (B) संचार
  • (C) व्यापार
  • (D) सभी

Q.28. नागपुर सड़क योजना के अंतगर्त सड़कों को कितने भागों में बाँटा गया है ?

  • (A) 4
  • (B) 6
  • (C) 2
  • (D) 5

Q.29. परिवहन का सबसे सस्ता साधन कौन-सा है ?

  • (A) जलमार्ग 
  • (B) वायुमार्ग
  • (C) रेलमार्ग
  • (D) इनमें से कोई नहीं

Q.30. भारत में मोनो रेल सेवा कब प्रारंभ की गई ?

  • (A) 26 जनवरी, 2014
  • (B) 30 जनवरी, 2014 
  • (C) 2 फरवरी, 2014  
  • (D) 5 फरवरी, 2014   

Q.31. निम्नलिखित में से कौन भारत की सबसे प्राचीन राजमार्ग है ?

  • (A) राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-7
  • (B) राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-8  
  • (C) राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-44
  • (D) ग्रैंड ट्रंक रोड 

Q.32. भारत का सबसे लंबा राष्ट्रीय राजमार्ग कौन है ? aa online solution

  • (A) राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-1   
  • (B) राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-2   
  • (C) राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-5   
  • (D) राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-7 (NCERT के अनुसार ) लेकिन वर्तमान में NH- 44 है

Q.33. भारत में रेलमार्ग का शुभारंभ कब किया गया था ?

  • (A) 1853 ई०
  • (B) 1857 ई०
  • (C) 1863 ई०
  • (D) 1867 ई०

Q.34. भारतीय रेलवे को प्रशासनिक सुविधा के दृष्टिकोण से कितने क्षेत्रों में बाँटा गया है ?

  • (A) 14
  • (B) 16
  • (C) 18
  • (D) 20

Q.35. भारत की सबसे लम्बी राष्ट्रीय जल मार्ग कौन है ?

  • (A) राष्ट्रीय जलमार्ग संख्या-4 
  • (B) राष्ट्रीय जलमार्ग संख्या-3 
  • (C) राष्ट्रीय जलमार्ग संख्या- 2 
  • (D) राष्ट्रीय जलमार्ग संख्या- 1 

Q.36. राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-7 किन दो शहरों को जोड़ती है

  • (A) कोलकाता-हजीरा  
  • (B) चेन्नई-मुंबई 
  • (C) वाराणसी-कन्याकुमारी  
  • (D) दिल्ली-अमृतसर  

Q.37. रेलमार्गों की कुल लम्बाई की दृष्टि से सबसे बड़ा रेलवे क्षेत्र है ? aa online solution

  • (A) उत्तरी क्षेत्र
  • (B) पश्चिमी क्षेत्र
  • (C) पूर्वी क्षेत्र
  • (D) मध्य क्षेत्र

Q.38. जवाहरलाल नेहरु बंदरगाह कहाँ स्थित है ?

  • (A) मुंबई
  • (B) कोलकाता
  • (C) चेन्नई
  • (D) कांडला

Q.39. ग्रेट डेक्कन महामार्ग भारत के किन दो शहरों को जोड़ती है ? 

  • (A) चेन्नई-मुंबई
  • (B) कोलकाता-दिल्ली 
  • (C) वाराणसी-कन्याकुमारी  
  • (D) आगरा-मुंबई

Q.40. भारत में बड़े बंदरगाहों की संख्या कितनी है ? aa online solution

  • (A) 10
  • (B) 12
  • (C) 18
  • (D) 25

Q.41. भारत में ‘स्पीड पोस्ट’ का शुभारंभ किस वर्ष किया गया ?

  • (A) 1981
  • (B) 1985
  • (C) 1986
  • (D) 1991

Q.42. भारत के पूर्वी तट पर निम्न में से कौन सा पत्तन अवस्थित नहीं है ?

  • (A) चेन्नई
  • (B) पारादीप
  • (C) तूतीकोरन
  • (D) कोचीन

Q.43. भारत में सड़कों के घनत्व की दृष्टि से किस राज्य का प्रथम स्थान है ?

  • (A) महाराष्ट्र 
  • (B) केरल
  • (C) कर्नाटक 
  • (D) तमिलनाडु

Q.44. राष्ट्रीय राजमार्ग के अंतर्गत किस लेन वाली सड़कों का प्रतिशत सबसे अधिक है

  • (A) एकल लेन
  • (B) दो लेन
  • (C) चार लेन
  • (D) आठ लेन

Q.45. विश्व की सबसे ऊँची सड़क मार्ग कौन है ? aa online solution

  • (A) पठानकोट-श्रीनगर मार्ग  
  • (B) भारत-तिब्बत मार्ग
  • (C) लेह-मनाली मार्ग
  • (D) अंबाला-शिमला मार्ग

Q.46. निम्नलिखित बंदरगाहों में से कौन-सा एक मुक्त व्यापार क्षेत्र है ?

  • (A) कोचीन
  • (B) पारादीप
  • (C) तूतीकोरन
  • (D) कांडला 

Q.47. भारत में रेलमार्गों का सबसे बड़ा जाल निम्न में से किस प्रदेश में पाया जाता है

  • (A) उत्तर परेश
  • (B) पश्चिम बंगाल
  • (C) महाराष्ट्र  
  • (D) केरल

Q.48. भारत में कितने आंतरिक जलमार्ग को राष्ट्रीय जलमार्ग घोषित किया गया ?

  • (A) 4
  • (B) 5
  • (C) 6
  • (D) 7

Q.49. इंदिरा गांधी हवाईअड्डा को पूर्व मवन किस नाम से जाना जाता था ?  aa online solution

  • (A) दमदम हवाईअड्डा 
  • (B) सहारा हवाईअड्डा
  • (C) पालम हवाईअड्डा
  • (D) मिनावाक्कम हवाईअड्डा 

Q.50. लम्बाई के दृष्टिकोण से भारत का सबसे लम्बा रेलवे जोन कौन है ?

  • (A) पूर्व मध्य रेलवे
  • (B) उत्तर रेलवे
  • (C) पश्चिम रेलवे
  • (D) पूर्व रेलवे

Q.51. किस वर्ष इंडियन एयरलाइन्स को इंडियन नाम दिया गया ?

  • (A) 2006
  • (B) 2003
  • (C) 2008
  • (D) 2005

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!