Q.1. ‘चिपको आंदोलन’ का मुख्य उद्देश्य संरक्षित करना था-
- ( A ) मिट्टी को
- ( B ) वृक्षों को
- ( C ) जल को
- ( D ) बिजली को
Q.2. निम्न में कौन गंगा- प्रदूषण के लिए उत्तरदायी नहीं है ?
- ( A ) गंगा में मछली पालना
- ( B ) गंगा में कपड़ो को धोना
- ( C ) गंगा में अधजले शव को बहाना
- ( D ) गंगा में रासायनिक अपशिष्ट उत्सर्जन
Q.3. सुरंगम किस राज्य की जल संग्रहण व्यवस्था है ?
- ( A ) हिमाचल प्रदेश
- ( B ) तमिलनाडु
- ( C ) केरल
- ( D ) कर्नाटक
Q.4. गंगा सफाई योजना कब प्रारंभ हुई थी ?
- ( A ) 1986 में
- ( B ) 1984 में
- ( C ) 1982 में
- ( D ) 1985 में
Q.5. गंगा सफाई योजना 1985 में शुरू की गई थी क्योंकि ?
- ( A ) गंगा का जल सूखने लगा था
- ( B ) गंगा के जल का गुणवत्ता बहुत कम हो गई थी
- ( C ) गंगा का जल अति शुद्ध था
- ( D ) इनमे से कोई नहीं
Q.6. कोलिफॉर्म द्वारा संदूषित पानी पीने से-
- ( A ) हम स्वस्थ रह सकते हैं
- ( B ) हम बीमार हो सकते हैं
- ( C ) स्वास्थ्य पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा
- ( D ) इनमे से कोई नहीं
Q.7. गंगा नदी का उद्गम स्थल कौन हैं ?
- ( A ) बिहार
- ( B ) उत्तर प्रदेश
- ( C ) गंगोत्री
- ( D ) इनमे से को नहीं
Q.8. गंगा के प्रदूषण का कारण है –
- ( A ) शहरों का कचरा
- ( B ) मृतकों कि राख
- ( C ) उद्दोगों का रासायनिक उत्सर्जन
- ( D ) इनमे सभी
Q.9. किन वस्तुओं का सावधानिपुर्वक उपयोग करके उन्हें बचाया जा सकता है ?
- ( A ) पानी
- ( B ) बिजली
- ( C ) पेट्रोल
- ( D ) इनमे सभी
Q.10. काँच और प्लास्टिक जैसी वस्तुओं के प्रदूषण से पार्यवरण को कैसे बचाया जा सकता है ?
- ( A ) इन वस्तुओं का उपयोग न करके
- ( B ) इन वस्तुओं का पुनः चक्रण करके
- ( C ) इन वस्तुओं का पुनः उपयोग करके
- ( D ) (B) और (C)दोनों
Q.11. जैव विविधता के विशिष्ट (Hot Spots) स्थल कौन है ?
- ( A ) शहर
- ( B ) गाँव
- ( C ) वन
- ( D ) इनमे से कोई नहीं
Q.12. वन के निकट रहने वाले लोग वन पर किसलिए निर्भर रहते हैं ?
- ( A ) उन्हें ईंधन (लकड़ी) प्राप्त होती है
- ( B ) वन उनके शिकार स्थल हैं
- ( C ) फल और पशुओं का चारा प्राप्त होता है
- ( D ) इनमे सभी
Q.13. जीव स्रंरक्षण हेतु सरकार ने इस पुरस्कार की व्यवस्था की-
- ( A ) जीव संरक्षण पुरस्कार
- ( B ) अमृता देवी विश्नोई राष्ट्रीय पुरस्कार
- ( C ) A) और (B) दोनों
- ( D ) इनमे से कोई नहीं
Q.14. जल संभर प्रबंधन से क्या फायदे है ?
- ( A ) इससे भूजल स्तर निचे हो जाता है
- ( B ) इससे भूजल स्तल बढ़ जाता है
- ( C ) इससे वैश्विक ऊष्मा बढ़ जाती है
- ( D ) उपर्युक्त कोई भी नहीं
Q.15. चिपको आंदोलन किस स्थान पर आरंभ हुआ था ?
- ( A ) असम में
- ( B ) राजस्थान में
- ( C ) गढ़वाल के रेनी गाँव में
- ( D ) इनमे से कोई नहीं
Q.16. चिपको आंदोलन क्या था ?
- ( A ) सरकार की नीति
- ( B ) उद्दोगपतियों कि नीति
- ( C ) वृक्षों को बचने के लिए स्थानीय लोगों का प्रया
- ( D ) इनमें सभी
Q.17. अराबाड़ी (मिदनापुर) के वन क्षेत्र में किस अधिकारी ने ग्रामीणों को वृक्षारोपण अभियान में शामिल किया ?
- ( A ) एo केo बनर्जी
- ( B ) सीo केo बनर्जी
- ( C ) जीo केo बनर्जी
- ( D ) इनमें से कोई नहीं
Q.18. पश्चिम बंगाल के मिदनापुर के कितने क्षेत्र में साल वृक्षों का संरक्षण किया गया
- ( A ) 1274 हेक्टेयर
- ( B ) 1275 हेक्टेयर
- ( C ) 1272 हेक्टेयर
- ( D ) इनमे से कोई नहीं
Q.19. हिमाचल प्रदेश में नहर सिंचाई की पुरानी प्रणाली क्या कहलाती है ?
- ( A ) बाँध
- ( B ) कुआँ
- ( C ) कुल्ह
- ( D ) इनमे से कोई नहीं
Q.20. हिमाचल प्रदेश में नहर सिंचाई की कुल्ह प्रणाली कितनी पुरानी है ?
- ( A ) 400 वर्ष
- ( B ) 500 वर्ष
- ( C ) 300 वर्ष
- ( D ) इनमे से कोई नहीं
Q.21. ‘चिपको आंदोलन’ की शुरुआत कब हुई
- ( A ) 1900 में
- ( B ) 1920 में
- ( C ) 1930 में
- ( D ) 1970 में
Q.22. पुराने समय में कुल्ह का प्रबंध किसके द्वारा होता था ?
- ( A ) सरकार द्वारा
- ( B ) ग्रामीणों द्वारा
- ( C ) शहरी लोगों द्वारा
- ( D ) इनमे से कोई नहीं
Q.23. बाँध का उपयोग है
- ( A ) उद्धोगों में
- ( B ) सिंचाई व बिजली उत्पादन में
- ( C ) स्कूलों व कॉलेजों में
- ( D ) उपर्युक्त सभी में
Q.24. जल संभर प्रबंध क्या है ?
- ( A ) कुल्ह का निर्माण
- ( B ) बड़े बाँधों का निर्माण
- ( C ) मिट्टी एवं जल दोनों का संरक्षण
- ( D ) इनमे से कोई नहीं
Q.25. जल संभर प्रबंध के क्या लाभ है ?
- ( A ) भूमि एवं जल के प्राथमिक स्रोत्तों का विकास
- ( B ) पौधों एवं जंतुओं का संरक्षण
- ( C ) सूखे और बाढ़ की समस्या हल करना
- ( D ) इनमे सभी
Q.26. राजस्थान में जल संरक्षण की संरचना है ?
- ( A ) खादिन
- ( B ) नाड़ी
- ( C ) ताल
- ( D ) (A) और (B)
Q.27. महाराष्ट्र में जल संग्रहण की संरचना –
- ( A ) खादिन
- ( B ) बंधारस
- ( C ) ताल
- ( D ) (B) और (C)
Q.28. तमिलनाडू में जल संग्रहण करते हैं ?
- ( A ) एरिस में
- ( B ) सुरंगम में
- ( C ) कुल्ह में
- ( D ) इनमे से कोई नहीं
Q.29. केरल में सुरंगम क्या है ?
- ( A ) वन का संरक्षण
- ( B ) आदिवासियों का संरक्षण
- ( C ) प्राचीन जल संग्रहण की संरचना
- ( D ) इनमे से कोई नहीं
Q.30. प्राकृतिक जल मार्गीं पर कंक्रीट या छोटे पत्थरों से बने डैम को कहते है ?
- ( A ) कुआँ
- ( B ) डैम
- ( C ) चेक डैम
- ( D ) इनमे से कोई
Q.31. कार्बन डाइऑक्साइड एक गैस है –
- ( A ) रेड हाऊस गैस
- ( B ) ग्रीन हाऊस गै
- ( C ) ब्लू हाऊस गैस
- ( D ) ब्लैक हाऊस गैस
Q.32. ऊर्जा के किन स्रोत्तों की भविष्य में समाप्त हो जाने की संभावना है ?
- ( A ) सूर्य
- ( B ) हरे पौधे
- ( C ) कोयला एवं पेट्रोलियम
- ( D ) इनमे से कोई न
Q.33. कोयला और पेट्रोलियम में उपस्थित होता है ?
- ( A ) कार्बन
- ( B ) हाईड्रोजन एवं नाइ
- ( C ) सल्फर
- ( D ) इनमे से सभी
Q.34. कोयला एवं पेट्रोलियम के दहन से कौन सी विषैली गैसें प्राप्त होती हैं ?
- ( A ) कार्बन मोनोक्सा
- ( B ) नाइट्रोजन का ऑ
- ( C ) सल्फर का ऑक्सा
- ( D ) इनमे सभी
Q.35. इनमे ग्रीन हाऊस गैस कौन है ?
- ( A ) कार्बन मोनोक्सा
- ( B ) कार्बन डाइ ऑक्साइड
- ( C ) ऑक्सीजन
- ( D ) इनमे से कोई नहीं
Q.36. वायुमंडल में कार्बन डाइ ऑक्साइड की अत्यधिक मात्रा से उत्पन्न वैश्विवक ऊष्मन की प्रक्रिया कहलाती है ?
- ( A ) ग्रीन हाउस प्रभाव
- ( B ) दहन
- ( C ) ऊर्जा प्रबंधन
- ( D ) इनमे से कोई नहीं
Q.37. इनमे जीवाश्म ईंधन है –
- ( A ) कोयला
- ( B ) पेट्रोलियम
- ( C ) उपला
- ( D ) (A) एवं (B)
Q.38. पेट्रोलियम का उपयोग होता है –
- ( A ) मोटरवाहन
- ( B ) जलयान में
- ( C ) वायुयान में
- ( D ) इनमे सभी
Q.39. किसी वाहन के इंजन में ईंधन के पूर्ण धन से –
- ( A ) इंजन की दक्षता बढ़ती है
- ( B ) वायु प्रदूषण कम होता है
- ( C ) A) एवं (B) दोनों
- ( D ) इनमे से कोई नहीं
Q.40. प्राकृतिक संसाधनों का कैसा उपयोग होना चाहिए ?
- ( A ) लाभकारी
- ( B ) विवेकपूर्ण
- ( C ) प्रचूर
- ( D ) अत्यल्प
Q.41. किन कारणों से प्राकृतिक संसाधन नष्ट हो रहे हैं ?
- ( A ) शहरीकरण
- ( B ) प्रदूषण
- ( C ) (A) एवं (B) दोनों
- ( D ) वृक्षारोपण
Q.42. पर्यावरण बचाने के लिए तीन प्रकार के ‘R’ का उपयोग किया जाता है | इसका मतलब है –
- ( A ) कम उपयोग
- ( B ) पुन: चक्रण
- ( C ) पुन: उपयोग
- ( D ) इनमे सभी
Q.43. निम्न में किनका प्रबंध जरुरी है ?
- ( A ) जल
- ( B ) मिट्टी
- ( C ) जंगल
- ( D ) इनमे सभी
Q.44. निम्न में से कौन प्राकृतिक संसाधन नहीं है ?
- ( A ) वायु
- ( B ) मृदा
- ( C ) जल
- ( D ) जीवधारी
Q.45. निम्न में कौन जल संग्रह करने की पुरानी व्यवस्था है ?
- ( A ) खादिन
- ( B ) बंधारस
- ( C ) बंधिस
- ( D ) इनमें सभी
Q.46. संसाधनों के दरुपयोग करने पर क्या नुक्सान है ?
- ( A ) संसाधन समय से पहले खत्म हो जाएँगें
- ( B ) बढ़ती जनसंख्या के जरूरतों को पूरा नहीं किया जा सकता
- ( C ) हमारी पृथ्वी नष्ट हो जाएगी
- ( D ) इनमे सभी
Q.47. कोयला का मुख्य स्रोत क्या है ?
- ( A ) जलीय जीव
- ( B ) पौधे
- ( C ) चट्टान
- ( D ) सभी
Q.48. कोयला में कार्बन के अतिरिक्त क्या मिलता है ?
- ( A ) हाइड्रोजन
- ( B ) नाइट्रोजन
- ( C ) गंधक
- ( D ) सभी
Q.49. अपर्याप्त वायु में जलने के कारण कार्बन क्या बनाती है ?
- ( A ) कार्बन डाइऑक्साइड
- ( B ) कार्बन मोनोऑक्साइड
- ( C ) कार्बन ट्रेटाक्लोराइड
- ( D ) कार्बन डाइसल्फायद
Q.50. इनमे किन पौधों का जीवनकाल काफी लंबा है ?]
- ( A ) नीम
- ( B ) पीपल
- ( C ) बरगद
- ( D ) इनमे सभी
Q.51. हरे पौधे से क्या फायदे है ?
- ( A ) ऑक्सीजन प्रदान करता है
- ( B ) soil erosion से बचाता है
- ( C ) चिड़ियों एवं जन्तुओं को आश्रय देता है
- ( D ) इनमे से सभी
Q.52. निम्न में प्रदूषण के मुख्य कारण क्या है ?
- ( A ) कारखाने
- ( B ) गाड़ियाँ
- ( C ) जलावन
- ( D ) इनमे सभी
Q.53. ‘चिपको आन्दोलन’ का उद्देश्य क्या था ?
- ( A ) पेड़ों से चिपकना
- ( B ) पेड़ काटना
- ( C ) पेड़ लगाना
- ( D ) पेड़ की कटाई को रोकना
Q.54. निम्न में से कौन-सा दुष्प्रभाव बड़े डैम बनाने में नहीं होता है ?
- ( A ) जैव विविधता का ह्रास
- ( B ) लोगों का विस्थापन
- ( C ) बाढ़ का खतरा
- ( D ) वायु प्रदूषण
Q.55. वातावरण में डाले गये दूषित पदार्थ क्या कहलाते है ?
- ( A ) गंदगी
- ( B ) प्रदूषक
- ( C ) व्यर्थ पदार्थ
- ( D ) कचड़ा
Q.56. निम्न में कौन उर्जा का वैकल्पिक स्रोत नहीं है ?
- ( A ) सौर उर्जा
- ( B ) भूतापीय उर्जा
- ( C ) पवन उर्जा
- ( D ) कोयला
Q.57. वर्षा के जल का संचय करने की विधि है –
- ( A ) जल हार्वेस्टिंग
- ( B ) जल प्रदूषण
- ( C ) जल जमाव
- ( D ) जल क्रीड़ा
Q.58. भरतपुर पक्षी विहार किस राज्य में है ?
- ( A ) बिहार
- ( B ) राजस्थान
- ( C ) गुजरात
- ( D ) केरल
Q.59. यूरो II का सम्बन्ध है –
- ( A ) वायु प्रदूषण से
- ( B ) जल प्रदूषण से
- ( C ) मृदा प्रदूषण से
- ( D ) इनमे से कोई नहीं
Q.60. कोयला एवं पेट्रोलियम महत्त्वपूर्ण संसाधन है –
- ( A ) वनस्पति ईंधन
- ( B ) जलीय चक्रण
- ( C ) जीवाश्म ईंधन
- ( D ) उपर्युक्त सभी