Class 10th social science vvi subjective question, Bihar Board class 10th Subjective question, social science subjective question 10th, 10th samajik wigyan subjective guess question, 10th social guess question 2024, 10th social science subjective guess question 2024, class 10th social science guess subjective question 2024, 10th social science long question 2024, 10th social science guess subjective in hindi , 10th social science subjective in english
प्रश्न.1. अर्थव्यवस्था किसे कहते है ? इसके दो कार्य लिखें |
उत्तर- अर्थव्यवस्था एक ऐसा तंत्र या ढांचा है जिसके अतर्गत विभिन्न प्रकार की आर्थिक क्रियाएं सम्पादित की जाती है , जैसे :- कृषि, उद्योग, व्यापार,कैंकिंग, बीमा, परिवहन तथा संचार आदि | अर्थव्यवस्था निम्नलिखित दो कार्यों को सम्पादित करती है |
- लोंगों की आवश्यकताओं की संतुष्टि के लिए विभिन्न प्रकार की वस्तुओं एवं सेवाओं का उत्पादन करती है |
- लोंगों के रोजगार के अवसर प्रदान करती है |
Q.1. What is economy? Write its two functions.
Ans- An economy is a system or structure within which different types of economic activities are performed, such as: – Agriculture, Industry, Trade, Banking, Insurance, Transport and communication etc. The economy performs the following two functions.Produces a variety of goods and services to satisfy the needs of the people.
- To satisfy the needs of the people different types of goods and produces services.
- Provides employment opportunities to the people.
प्रश्न 2. बिहार में वनों के अभाव के चार कारणों को लिखिए ।
उत्तर :- बिहार में वनों के अभाव के निम्नलिखित कारण हैं –
- (i) बिहार विभाजन के बाद अधिकतर वनाच्छादित क्षेत्र झारखण्ड में छट गया है । वर्तमान बिहार में 7 % भौगोलिक क्षेत्र में ही वन है ।
- (ii) बिहार में गंगा का उत्तरी मैदान बहुत ही उपजाऊ है । अतः यहाँ के लोग वन लगाने की अपेक्षा कृषि कार्य करना ही सर्वोत्तम मानते हैं ।
- (iii) वनों की अंधाधुंध कटाई के कारण भी यहाँ वनों का अभाव है ।
- (iv) सबसे महत्त्वपूर्ण कारण यह है कि लोगों में वनों के महत्त्व से संबंधित जागरूकता नहीं है । इन कारणों से बिहार में वनों ह्रास हो रहा है ।
Q.2. Write four reasons for the absence of forests in Bihar.
Answer: – The following are the reasons for the lack of forests in Bihar –
- (i) After the bifurcation of Bihar, most of the forest covered area has been left in Jharkhand. At present, only 7% of the geographical area in Bihar is forested.
- (ii) The northern plain of the Ganges in Bihar is very fertile. Therefore, people here consider it best to do agricultural work than to plant forests.
- (iii) Due to indiscriminate felling of forests, there is a lack of forests here.
- (iv) The most important reason is that people do not have awareness about the importance of forests. Due to these reasons, forests are getting depleted in Bihar.
प्रश्न 3.पाण्डुलिपि क्या है ? इसकी क्या उपयोगिता है ?
उत्तर :- छापाखाना के पहले भोजपत्र या हाथ से बने कागज पर हाथ से सुन्दर अक्षरों में लिखकर पुस्तकें तैयार की जाती थीं । हैं । इनके किनारों को सुन्दर रंगीन चित्रों से सुसज्जित किया जाता था । इनके पन्नों को सिलकर जिल्द चढ़ा दी जाती थी जिससे वे सुरक्षित रहती थी । पाण्डुलिपि बनाने की विधि कठिन और महंगी थी । संस्कृत , पाली , प्राकृत , क्षेत्रीय भाषाओं , अरबी तथा फारसी में ऐसी असंख्य पाण्डुलिपियाँ तैयार की गई । पाण्डुलिपियों की लिखावट कठिन होने तथा प्रचुरता से उपलब्ध नहीं होने के कारण यह आम आदमी के पहुँच से बाहर होती थी ।
Q.3. What is a manuscript? What is its use?
Answer: – Before the printing press, books were prepared by writing beautiful letters by hand on Bhojpatra or hand made paper. Huh . Their edges were decorated with beautiful colorful paintings. Their pages were stitched and tied, which kept them safe. The method of making the manuscript was difficult and expensive. Innumerable such manuscripts were produced in Sanskrit, Pali, Prakrit, regional languages, Arabic and Persian. Due to the difficult handwriting of the manuscripts and not being available in abundance, it was beyond the reach of the common man.
4. ग्राम पंचायत के किन्हीं दो कार्यों का वर्णन करें ।
उत्तर :- ग्राम पंचायत के प्रमुख कार्य निम्नलिखित हैं-
- ( i ) पंचायत क्षेत्र के विकास के लिए वार्षिक योजना एवं बजट तैयार करना , सामुदायिक कार्यों में सहयोग करना , प्राकृतिक संकट में सहायता करना ।
- ( ii ) कृषि , बागवानी , बंजर भूमि एवं चारागाह का विकास करना ।
4. Describe any two functions of Gram Panchayat.
Answer:- Following are the main functions of Gram Panchayat-
- (i) To prepare the annual plan and budget for the development of Panchayat area, to cooperate in community works, to help in natural crisis.
- (ii) To develop agriculture, horticulture, barren land and pasture.
5. महापौर पर संक्षिप्त टिप्पणी लिखें ।
उत्तर :- नगर निगम में एक महापौर होते हैं । महापौर का चुनाव निगम परिषद के सदस्य अपने बीच से करते हैं । महापौर निगम परिषद का सभापति होता है । महापौर का कार्यकाल 5 वर्षों का होता है । महापौर नगर निगम का प्रथम नागरिक होता है । इसलिए वे शहर में आए हुए अतिथियों का स्वागत नगर की ओर से करते हैं ।
Q.5. Write a short note on the mayor.
Answer:- There is a mayor in a municipal corporation. The mayor is elected by the members of the corporation council from amongst themselves. The mayor is the chairman of the corporation council. The term of the mayor is 5 years. The Mayor is the first citizen of the Municipal Corporation. That’s why they welcome the guests coming to the city on behalf of the city.
6. दांडी यात्रा का क्या उद्देश्य था ?
Ans:- दांडी यात्रा 12 मार्च , 1930 को नमक कानून भंग करने के लिए की गई । नमक के उत्पादन पर सरकारी नियंत्रण था । गाँधीजी इसे अन्याय समझते थे । अतः दांडी पहुँचकर 6 अप्रैल को समुद्र के पानी से नमक बनाकर उन्होंने नमक कानून भंग किया।इसके बाद 1930 को सविनय अवज्ञा आंदोलन शुरू हुआ ।
Q.6.What was the purpose of Dandi Yatra?
Ans:- Dandi Yatra was done on 12 March 1930 to break the salt law. There was government control over the production of salt. Gandhiji considered it an injustice. Therefore, reaching Dandi on 6th April, he broke the salt law by making salt from sea water. After this the Civil Disobedience Movement started in 1930.
7. वायु परिवहन की प्रमुख विशेषताएँ को लिखें ?
उत्तर :- वायु परिवहन की प्रमुख विशेषताएँ इस प्रकार हैं –
- ( i ) यह यातायात का सबसे तीव्रगामी साधन है ।
- ( ii ) इसके लिए मार्ग का निर्माण और रख – रखाव नहीं करना पड़ता है ।
- ( iii ) अत्यधिक ऊँचाई पर उड़ने के कारण इसे प्राकृतिक बाधाओं का सामना नहीं करना पड़ता है । इससे पहाड़ों , मरुस्थलों , गहरे महासागरों और घने वनों को आसानी से पार कर लिया जाता है ।
- ( iv ) परिवहन के अन्य साधनों की अपेक्षा इसका मार्ग छोटा होता है । इस कारण समय की बचत होती है ।
Q.7. Write the main features of air transport?
Answer: The main features of air transport are as follows:
- (i) It is the fastest means of transport.
- (ii) It does not require construction and maintenance of the road.
- (iii) It does not face natural obstacles due to its flight at high altitude. This allows easy crossing of mountains, deserts, deep oceans and dense forests.
- (iv) Its route is shorter than other modes of transport. Due to this time is saved.
8. सुनामी से उत्पन्न तबाही के कोई तीन उपाय बताइये |
उत्तर- सुनामी से उत्पन तबाही से बचाओ के निम्नलिखित तीन उपाय है –
- (i) समुन्द्र तट से दूर बसना चाहिए |
- (ii) समुन्द्र के किनारे का तटबंध मजबूत होना चाहिए |
- (iii) समुन्द्र के तट पर अधिक संख्या में मैन्ग्रोव के पेड़ लगाने चाहिए |
Q.8. Mention any three measures of devastation caused by tsunami.
Answer- Following are the three measures to save from the devastation caused by Tsunami –
- (i) Must stay away from the beach.
- (ii) The embankment of the seashore should be strong.
- (iii) More number of mangrove trees should be planted on the sea coast.
10th Unlimited Privious Free Test | पिछला सारा फ्री टेस्ट दीजिये निचे तालिका से 👇👇👇👇👇👇👇 |
S.No. | Subject |
---|---|
1 | Mathematics- गणित |
2 | Science- विज्ञान |
3 | Social Science- सामाजिक विज्ञान |
4 | Non Hindi – अहिन्दी |
5 | Urdu– उर्दू |
6 | Hindi- वर्णिका भाग 2 |
7 | Hindi– गोधुली भाग 2 |
8 | English– अंग्रेजी |
9 | Sanskrit– संस्कृत |
10 | Mix Test– |