Class 10th social sceince vvi question, Class 10th Social science vvi long question, Bihar Board 10th Social Science vvi subjective question, 10th social Science vvi Question guess, 2023 social science subjective question, Class 10th samajik wigyan question, 10th samajik wigyan, 10th samajik wigyan long question,10th social vvi guess question, 10th social Science vvi question
1. आय का गरीबी के साथ सम्बन्ध स्थापित करें ?
उत्तर :- आय का गरीबी के साथ सीधा सम्बन्ध है । यदि आय कम होगी तब गरीबी उतनी ही अधिक होगी । जीवन स्तर निम्न होगा और पूँजी का निर्माण भी नहीं हो पायेगा । अशिक्षा एवं अज्ञानता के कारण गरीब परिवार की अगली पीढ़ी गरीब रह जाती है । इसके साथ ही गरीबी गरीबी को जन्म देती है । बिहार राज्य इसका उदाहरण है । राज्य में प्रतिव्यक्ति आय कम होने के कारण गरीबी सर्वाधिक है ।
1. Establish the relation of income with poverty?
Answer: Income is directly related to poverty. If the income is less then the poverty will be higher. The standard of living will be low and capital formation will not be possible. Due to illiteracy and ignorance the next generation of poor family remains poor. In addition, poverty gives rise to poverty. The state of Bihar is an example of this. Poverty is highest in the state due to low per capita income.
2. सहकारिता से आप क्या समझते हैं ?
उत्तर :- सामान्य अर्थों में सहकारिता का अर्थ है एक साथ मिल – जुलकर कार्य करना । लेकिन अर्थशास्त्र में सहकारिता की परिभाषा इस प्रकार है- ” सहकारिता वह संगठन है जिनके द्वारा दो या दो से अधिक व्यक्ति स्वेच्छापूर्वक मिल – जुलकर समान स्तर पर आर्थिक हितों की वृद्धि करते हैं । इस प्रकार सहकारिता उस आर्थिक व्यवस्था को कहते हैं जिसमें मनुष्य किसी आर्थिक उद्देश्य की पूर्ति के लिए मिल – जुलकर कार्य करते हैं ।
2. What do you understand by cooperative?
Answer:- In general sense, cooperative means working together. But the definition of co-operation in economics is as follows- “Co-operation is the organization by which two or more persons voluntarily join together to increase economic interests at the same level. Thus co-operation is that economic system in which human beings develop an economic system. They work together to achieve the objective.
3. सड़क परिवहन के कोई चार गुण बताए ?
उत्तर :- सड़क परिवहन के चार गुण इस प्रकार हैं –
- ( i ) छोटी दुरियाँ सड़क यातायात द्वारा आसानी से तय की जा सकती हैं ।
- ( ii ) सड़क मार्ग द्वारा शीघ्र नष्ट होने वाली सामग्रियों को आसानी से पहुँचाया जा सकता है ।
- ( iii ) सड़क मार्ग द्वारा उपभोक्ता तक आसानी से वस्तुओं को घर तक पहुँचाया जा सकता है ।
- ( iv ) सड़क मार्ग रेल मार्ग के लिए सहायक मार्ग के रूप में कार्य करता है । निर्माता के द्वार से रेलवे स्टेशन तक वस्तुओं को पहुँचाने के लिए संपर्क मार्ग का काम करता है ।
3. Mention any four merits of road transport?
Answer:- The four qualities of road transport are as follows –
- (i) Short distances can be easily covered by road transport.
- (ii) Perishable materials can be easily transported by road.
- (iii) Goods can be easily transported to the home of the consumer by road.
- (iv) The roadway serves as an auxiliary route for the railway route. Acts as a link for transporting goods from the gate of the manufacturer to the railway station.
4. हरित क्रांति से आप क्या समझते है ?
उत्तर :- सन् 1960 के दशक में पंजाब , हरियाणा तथा पश्चिमी उत्तरप्रदेश में कृषि के क्षेत्र में एक क्रांति हुई थी जिसे हरित क्रांति कहते हैं । इसने भारत को कृषि के मामले में आत्मनिर्भर बनाया । इसमें सर्वाधिक उपज गेहूँ की हुई थी । इस क्रांति के जनक डॉ ० एम ० एस ० स्वामीनाथन थे । इसमें उत्तम बीजों एवं खाद का प्रयोग किया गया था ।
4.What do you understand by Green Revolution?
Answer: In the 1960s, there was a revolution in the field of agriculture in Punjab, Haryana and Western Uttar Pradesh, which is called Green Revolution. This made India self-reliant in agriculture. Wheat was the most grown in this. The father of this revolution was Dr. M. S. Swaminathan. Good seeds and fertilizers were used in this.
Q.5. जर्मनी के एकीकरण कि बाधाएं क्या थी ?
Ans जर्मनी के एकीकरण में निम्नलिखित बाधाएं थीं I
- (1) लगभग 300 छोटे छोटे राज्य
- (2) इन राज्यों में व्याप्त राजनितिक सामाजिक तथा धार्मिक विषमताएँ
- (3) राष्ट्रीय की भावना का अभाव
- (4) ऑस्ट्रिया का हस्तक्षेप
- (5) मेटरनिक की प्रतिक्रियावादी निति
Q.5.What were the obstacles to the unification of Germany?
Ans -The following were the obstacles in the unification ofGermany.
- (1) about 300 small states
- (2) Political, social and religious disparities prevailing in these states
- (3) Lack of national spirit
- (4) Austrian intervention
- (5) Metternik’s reactionary policy
6 . स्वदेशी आंदोलन का उद्योग पर क्या प्रभाव पड़ा ?
Ans:- 1905 के बंग – भंग आंदोलन ने स्वदेशी और बहिष्कार की नीति से भारतीय उद्योग लाभान्वित हुए । धागा के स्थान पर कपड़ा बनाना आरंभ हुआ । इससे वस्त्र उत्पादन में तेजी आई । 1912 तक सूती वस्त्र का उत्पादन दोगुना हो गया । उद्योगपतियों ने सरकार पर दबाव डाला कि वह आयात शुल्क में वृद्धि करे तथा देशी उद्योगों को रियायत प्रदान करे । कपड़ा उद्योग के अतिरिक्त अन्य छोटे उद्योगों का भी विकास हुआ ।
Q.6.What was the impact of the Swadeshi movement on the industry?
Ans:- Indian industries benefited from the policy of swadeshi and boycott by the Bengal-Bhanga movement of 1905. In place of thread, making cloth started. This accelerated the production of textiles. By 1912, the production of cotton textiles had doubled. Industrialists put pressure on the government to increase the import duty and provide concessions to the domestic industries. Apart from the textile industry, other small industries also developed.
Q.7. नारी सशक्तीकरण से आप क्या अभिप्राय है ?
Ans – नारी सशक्तीकरण का तात्पर्य यह है कि महिलाओं को उनको प्रभावित करने वाली आर्थिक, सामाजिक, राजनीतिक व पारिवारिक मामलों में नीति निर्माण प्रक्रिया में भागीदारी प्रदान की जाए | वर्तमान युग में नारी सशक्तीकरण की धारणा को राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर समर्थन प्राप्त हो रहा है | भारत सरकार ने वर्ष 2000 में नारी सशक्तीकरण की नई नीति को घोषणा की है| पंचायतों व नगरपालिकाओं में महिला आरक्षण नारी सशक्तीकरण का उदहारण है |
Q.7. What do you mean by women empowerment?
Women empowerment means that women should be provided participation in the policy making process in economic, social, political and family matters affecting them. In the present era, the concept of women empowerment is getting support at national and international level. The Government of India has announced a new policy of women empowerment in the year 2000. Women’s reservation in Panchayats and Municipalities is an example of women empowerment.
8. लोकतंत्र से आप क्या समझते हैं ?
उत्तर :- लोकतंत्र का अर्थ है ‘ जनता का शासन ‘ । लोकतंत्र में जनता स्वयं शासन कार्य में भाग लेती है । वह अपने प्रतिनिधियों को चुनती है । सरकार जनता की प्रतिनिधि सभा के प्रति उत्तरदायी होती है । इस प्रकार लोकतंत्र की सबसे अच्छी परिभाषा अब्राहम लिंकन की मानी जाती है । उनके अनुसार , ” लोकतंत्र जनता की जनता द्वारा और जनता के लिए सरकार है ।
8. What do you understand by democracy?
Answer:- Democracy means ‘government of the people’. In a democracy, the people themselves participate in the work of governance. She chooses her representatives. The government is accountable to the representative assembly of the people. Thus the best definition of democracy is considered to be that of Abraham Lincoln. According to him, “Democracy is government by the people and for the people.
Q.9. बाढ़ द्वारा क्षति को कम करने के उपायों का उल्लेख कीजिये |
उत्तर-बाढ़ एक प्राकृतिक आपदा है । इससे अत्यधिक जान – माल की क्षति होती है । अतः बाढ़ द्वारा क्षति को कम करने के लिए निम्न उपायों पर ध्यान दिया जाना चाहिए ।
- ( i ) नदी किनारों पर एवं नदी की ओर ढलानों पर मकानों का निर्माण नहीं करना चाहिए ।
- ( ii ) नदी तट से कम – से – कम 250 मीटर दूर मकान बनाना चाहिए ।
- ( iii ) बाढ़ की संभावना वाले क्षेत्रों में जल निकासी की उपयुक्त व्यवस्था करना ताकि पानी की शीघ्र निकाला जा सके ।
- ( iv ) गाँव अथवा बस्ती को बाढ़ के स्तर से भी ऊँची जगह पर बसाना चाहिए ।
Q.9. Mention the measures to reduce the damage caused by floods.
Answer – Flood is a natural disaster. This causes excessive loss of life and property. Therefore, to reduce the damage caused by floods, the following measures should be taken care of.
- (i) Houses should not be constructed on river banks and on river side slopes.
- (ii) The house should be constructed at least 250 meters away from the river bank.
- (iii) To make suitable arrangements for drainage in flood prone areas so that the water can be removed quickly.
- (iv) The village or settlement should be located at a place higher than the flood level.
Q.10. भूकंप के प्रभावों को कम करने के दो उपायों का उल्लेख कीजिये |
उत्तर- भूकम्प के प्रभाव को कम करने वाले दो उपाय –
- ( i ) भवनों को आयताकार होना चाहिए और नक्शा साधारण होना चाहिए ।
- ( ii ) लंबी दीवारों को सहारा देने के लिए ईंट – पत्थर या कंक्रीट के कालम होने चाहिए ।
Q.10. Mention two measures to reduce the effects of earthquake.
Answer- Two measures to reduce the effect of earthquake –
- (i) The buildings should be rectangular and the plan should be simple.
- (ii) Long walls should be supported by columns of brick-stone or concrete.