Class 10th Social Science Subjective Guess Question 2023, Bihar Board 10th vvi subjective Question in Hindi & English
1. मौद्रिक प्रणाली क्या है ?
उत्तर :- मौद्रिक प्रणाली में मुद्रा खरीद फरोख्त के निपटारे के लिए सबसे आसान , सामान्य , स्वीकृति प्राप्त विधि मौद्रिक प्रणाली का कार्य करती है । इस प्रणाली में मुद्रा सभी मूल्यों का मापक तथा संचय का साधन भी है । सभी भविष्य के भुगतान , जैसे ऋण का मापदंड भी मुद्रा से ही होता है ।
What is monetary system?
Answer: – The easiest, common, accepted method for the settlement of money trading in the monetary system acts as an acceptable medium. In this system money is the measure of all values and also the means of accumulation. All future payments, like loans, are also measured by money.
2. बचत क्या है ?
उत्तर :- बचत आय का वह भाग है जिसका वर्तमान में उपभोग नहीं किया जाता है । उदाहरण के लिए यदि किसी व्यक्ति की मासिक आय 25,000 रुपये है जिसमें से यदि 20,000 रुपये वह वस्तुओं या सेवाओं के उपभोग पर खर्च करता है तो शेष 5,000 रुपये उसकी बचत है ।
सूत्र के रूप में – कुल आय – उपभोग व्यय = बचत।
2. What is savings?
Answer:- Saving is that part of income which is not consumed at present. For example, if a person has a monthly income of Rs 25,000, out of which Rs 20,000 he spends on consumption of goods or services, the remaining Rs 5,000 is his savings.
In the form of formula – Total Income – Consumption Expenditure = Savings.
3. भारत अर्थव्यवस्था में कृषि का क्या महत्व है ?
उत्तर :- भारतीय अर्थव्यवस्था पूर्णत : कृषि पर आधारित है । कृषि से ही देश को विभिन्न प्रकार की खाद्य सामग्री प्राप्त होती है । इसी से विभिन्न प्रकार के उद्योगों के लिए कच्चा माल प्राप्त होता है । इसके अलावा कृषि से रोजगार एवं विदेशी मुद्रा की भी प्राप्ति होती है । राष्ट्रीय आय में इसका योगदान 29 % है । अतः हम कह सकते हैं कि कृषि भारतीय अर्थव्यवस्था की रीढ़ है ।
3. What is the importance of agriculture in the Indian economy?
Answer:- Indian economy is completely based on agriculture. The country gets various types of food items from agriculture. From this raw material is obtained for various types of industries. Apart from this, agriculture also provides employment and foreign exchange. Its contribution to the national income is 29%. So we can say that agriculture is the backbone of Indian economy.
4. भारत के लिए जलमार्ग का क्या महत्व है ?
उत्तर :-भारत के लिए जलमार्ग का महत्व भारत में प्राचीनकाल से ही जलमार्ग का विशेष महत्व है ।
( i ) यह राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय व्यापार का मुख्य साधन है ।
( ii ) इसमें रख – रखाव का खर्च नहीं होता है ।
( iii ) अधिक भारी सामानों का परिवहन जलमार्ग द्वारा ही किया जाता है ।
( iv ) समुद्री धाराओं और नदियों के प्रवाह की दिशा में ईंधन कम लगने से परिवहन खर्च कम आता है ।
( v ) इसके लिए विशेष मार्ग की आवश्यकता नहीं होती ।
4. What is the importance of waterways for India?
Answer: – Importance of waterways for India Waterways have special importance in India since ancient times.
(i) It is the main means of national and international trade.
(ii) There is no maintenance cost.
(iii) Heavy goods are transported by waterways only.
(iv) Transportation costs are reduced due to the reduced fuel consumption in the direction of flow of ocean currents and rivers.
(v) It does not require a special route.
5. साइमन कमीशन पर संक्षिप्त टिप्पणी लिखें ।
Ans:- साइमन कमीशन फरवरी , 1928 में भारत आया । इस कमीशन का उद्देश्य संवैधानिक सुधार के प्रश्न पर विचार करना था । 1919 के अधिनियम द्वारा स्थापित उत्तरदायित्व शासन की स्थापना में किए गए प्रयासों की समीक्षा करना एवं आवश्यक सुझाव देना था ।आयोग के मुंबई पहुंचने पर इसका स्वागत काले झंडों से किया गया एवं ‘ साइमन वापस जाओ ‘ के नारे लगाए गए । देश भर में इसका विरोध हुआ । प्रदर्शनकारियों पर अंग्रेजी पुलिस ने प्राणघातक हमला किया ।
Q.Write a short note on Simon Commission.
Ans:- Simon Commission came to India in February 1928. The purpose of this commission was to consider the question of constitutional reform. The responsibility established by the Act of 1919 was to review the efforts made in the establishment of governance and to make necessary suggestions. On reaching Mumbai, the Commission was greeted with black flags and slogans of ‘Go back Simon’ were raised. It was opposed across the country. The British police launched a deadly attack on the protesters.
6. शहर किस प्रकार के क्रियाओं के केन्द्र होते हैं ?
Ans:- शहर विभिन्न प्रकार की क्रियाओं के केन्द्र होते हैं , जैसे — रोजगार , शिक्षा , स्वास्थ्य , व्यापार , वाणिज्य , यातायात आदि । शहर गतिशील अर्थव्यवस्था जो मुद्रा प्रधान होती है उसके भी केन्द्र होते हैं । शहर राजनीतिक प्राधिकार का भी एक महत्त्वपूर्ण केन्द्र होता है ।
6. Cities are centers of which type of activities?
Ans:- Cities are centers of various activities, such as employment, education, health, trade, commerce, transport etc. Cities are also centers of a dynamic economy which is currency-oriented. The city is also an important center of political authority.
Q.7. वार्ड पार्षद के क्या कार्य हैं ?
Ans – वार्ड पार्षद के निम्न कार्य हैं-
(1) अपने वार्ड में सफाई की व्यवस्था करना |
(2) अपने वार्ड में सड़क, नाली तथा गली बनवाना |
(3) जलपूर्ति एवं रौशनी की व्यवस्था करना |
Q.7. What are the duties of a Ward Councillor?
Ans – The following are the functions of the Ward Councilor-
(1) To make arrangements for cleanliness in his ward.
(2) To make roads, drains and lanes in your ward.
(3) To make arrangements for water supply and lighting.
8. लोकतांत्रिक विकेन्द्रीकरण का क्या अर्थ है ?
उत्तर :- लोकतांत्रिक व्यवस्था में सरकार द्वारा योजनाओं का निर्माण होता है । लेकिन उन्हें स्थानीय स्वशासन की संस्थाओं द्वारा कार्यान्वित कराने का प्रयास किया जाता है । इसे लोकतांत्रिक विकेंद्रीकरण के नाम से जाना जाता है । इससे स्थानीय नागरिकों को शासन कार्य में भाग लेने का अधिक अवसर प्राप्त होता है।
8.What is meant by democratic decentralization?
Answer: In a democratic system, plans are made by the government. But efforts are made to get them implemented by the institutions of local self-government. This is known as democratic decentralisation. This gives more opportunities to the local citizens to participate in the work of governance.