class10th social science economics upbhokta jaagran ewan sanrakshan ,class 10th उपभोक्ता जागरण एवं संरक्षण

class10th social science economics hamari witiye sansthayen,class 10th हमारी वितीय संस्थाएं,aa online solution,vvi most important objective quetion social science,economics objective quetion,aa online solution,

Q.1. उपभोक्ता अधिकार दिवस कब मनाया जाता है ? aa online solution

  • (A) 17 मार्च
  • (B) 15 मार्च
  • (C) 19 अप्रैल
  • (D) 22 अप्रैल

Q.2. भारत सरकार ने ‘सुचना का अधिकार’ अधिनियम पारित किया है ?

  • (A) 2001 में
  • (B) 2004 में
  • (C) 2005 में  
  • (D) 2006 में

Q.3. उपभोक्ता के शोषण का मुख्य प्रकार है –

  • (A) मिलावट
  • (B) भ्रामक प्रचार
  • (C) माप-तौल में कमी
  • (D) इनमे से सभी

class10th social science economics hamari witiye sansthayen,

Q.4. किसी वस्तु या सेवा का मूल्य 20 लाख से अधिक तथा 1 करोड़ रूपये से कम है तो उपभोक्ता शिकायत करेंगा ?

  • (A) जिला फोरम में
  • (B) राज्य आयोग में
  • (C) राष्ट्रीय आयोग में
  • (D) इनमे से कोई नहीं

Q.5. उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम, 1986 के अंतर्गत शामिल है – aa online solution

  • (A) केवल निजी क्षेत्र की वस्तु
  • (B) केवल निजी क्षेत्र की सेवा
  • (C) केवल सार्वजनिक क्षेत्र की वस्तु तथा सेवा
  • (D) इनमे से सभी

Q.6. उपभोक्ताओं के अधिकार में शामिल है ?

  • (A) चयन का अधिकार
  • (B) सुरक्षा का अधिकार
  • (C) सुचना का अधिकार
  • (D) उपयुक्त तीनो सभी

Q.7. उपभोक्ता राष्ट्रीय फोरम में अपील कर सकता है ?

  • (A) 20 दिनों के अंदर
  • (B) 30 दिनों के अंदर
  • (C) 15 दिनों के अंदर
  • (D) कभी भी

class10th social science economics hamari witiye sansthayen,

Q.8. उपभोक्ता शिकायत निवारण हेतु निम्न में कौन-सी संस्था शामिल नहीं है ? aa online solution

  • (A) जिला उपभोक्ता फोरम
  • (B) राष्ट्रीय आयोग
  • (C) राज्य स्तर पर
  • (D) ग्रामीण उपभोक्ता जागरण मंच

Q.9. उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम की कौन-सी धारा उपभोक्ता अधिकारों की चर्चा करता है ?

  • (A) धारा-1
  • (B) धारा-6
  • (C) धारा-3
  • (D) धारा-5

Q.10. उपभोक्ता आन्दोलन का प्रवर्तक किसको माना जाता है ?

  • (A) बिल किलंटन
  • (B) जार्ज बुश
  • (C) रॉल्फ नादर
  • (D) मेक्लेगन

Q.11. अगर उपभोक्ता राष्ट्रीय फोरम से संतुष्ट न हो, तो अपील करेगा ?

  • (A) सर्वोच्च न्यायालय में
  • (B) उच्च न्यायालय में
  • (C) जिला-फोरम में
  • (D) इनमे से कोई नहीं

class10th social science economics hamari witiye sansthayen,

Q.12. उपभोक्ता जागरूकता आन्दोलन की शुरुआत किस देश में हुई थी ? aa online solution

  • (A) इंग्लैंड
  • (B) चीन
  • (C) जापान
  • (D) संयुक्त राज्य अमेरिका

Q.13. यदि उपभोक्ता की शिकायत एक करोड़ से अधिक की हो तो उसे कहाँ शिकायत दर्ज करानी होगी ?

  • (A) जिला उपभोक्ता फोरम
  • (B) राज्य उपभोक्ता फोरम
  • (C) राष्ट्रीय आयोग
  • (D) इनमे से कोई नहीं

Q.14. उपभोक्ता अधिकारों की घोषणा किस देश में हुई थी ?

  • (A) संयुक्त राज्य अमेरिका
  • (B) इंग्लैंड
  • (C) जापान
  • (D) चीन

Q.15. उपभोक्ता द्वारा शिकायत करने के लिए आवेदन शुल्क कितना लगता है ?

  • (A) 50 रु० 
  • (B) 10 रु०
  • (C) 70 रु०
  • (D) इनमे से कोई नहीं

Q.16. उपभोक्ता शोषण का मुख्य कारण है ?

  • (A) सुचना का अभाव
  • (B) ज्ञान की कमी
  • (C) विक्रेताओं द्वारा मुर्ख बनाना
  • (D) इनमे से कोई नहीं

class10th social science economics hamari witiye sansthayen,

Q.17. भारत में मानव अधिकार सुरक्षा ‘अधिनियम’ पारित हुआ ? aa online solution

  • (A) 1981 में
  • (B) 1991 में
  • (C) 1993 में
  • (D) 1995 में

Q.18. ‘उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम’ के अंतर्गत उपभोक्ताओं को अपील सुनने का अधिकार है-

  • (A) राज्य आयोग का
  • (B) राष्ट्रीय आयोग का
  • (C) a और b दोनों
  • (D) इनमे से कोई नहीं

Q.19. अंतरराष्ट्रीय मानक संग्ठन का मुख्यालय कहाँ है ?`

  • (A) जेनेवा
  • (B) ढाका
  • (C) न्यूयार्क
  • (D) लन्दन

Q.20. राष्ट्रीय उपभोक्ता हेल्पलाइन न० क्या है ?

  • (A) 100
  • (B) 1000-100
  • (C) 1800-11-4000
  • (D) 20,00-11-4000  

Q.21. संयुक्त राष्ट्रसंघ ने किस वर्ष उपभोक्ता के अधिकारों एवं सुरक्षा के लिए सिद्धांत निर्धारित किए ?

  • (A) 1985  
  • (B) 1990
  • (C) 2005
  • (D) 2010

class10th social science economics hamari witiye sansthayen,

Q.22. राष्ट्रिय मानवाधिकार आयोग की स्थापना कब हुई ? aa online solution

  • (A) 1993
  • (B) 1994
  • (C) 1995
  • (D) 2005

Q.23. निम्न में से कौन भोज्य पदार्थों कि शुद्धता कि गारंटी देता है ?

  • (A) हॉलमार्क
  • (B) एगमार्क
  • (C) आइ० एस० आइ०
  • (D) बुलमार्क

Q.24. स्वर्णाभुषनो कि परिशुद्धता को सुनिश्चित करने के लिए किस मान्यता प्राप्त चिन्ह का होना आवश्यक है ?

  • (A) ISI मार्क
  • (B) हॉलमार्क
  • (C) एगमार्क
  • (D) इनमे से कोई नहीं

Q.25. सूचना का अधिकार किस प्रकार का अधिकार है ?

  • (A) वैधानिक
  • (B) गैर क़ानूनी
  • (C) धार्मिक
  • (D) परंपरागत

Q.26. भारत में उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम की घोषणा कब हुई ?

  • (A) 1986
  • (B) 1980
  • (C) 1987
  • (D) 1988

class10th social science economics hamari witiye sansthayen,

Q.27. उपभोक्ता जागरण के लिए सरकार का सबसे प्रचलित नारा है – aa online solution

  • (A) ‘जागो ग्राहक जागो’
  • (B) ‘धोखाधड़ी से बचो’
  • (C) ‘अपने अधिकारों को पहचानो’
  • (D) ‘सजग उपभोक्ता बनो’

Q.28. यदि किसी करेगा – वस्तु या सेवा का मूल्य 20 लाख से कम है तो उपभोक्ता शिकायत

  • (A) राज्य आयोग
  • (B) जिला फोरम
  • (C) राष्ट्रीय आयोग
  • (D) इनमे से को नहीं

Q.29. आवश्यक वस्तु अधिनियम कब पारित किया गया ?

  • (A) 1950
  • (B) 1952
  • (C) 1955
  • (D) 1957

Q.30. भारत में संगठित एवं क्रमबद्ध उपभोक्ता आन्दोलन कि शुरुआत

 किस वर्ष हुई ?

  • (A) 1950
  • (B) 1955
  • (C) 1960
  • (D) 1965

class10th social science economics hamari witiye sansthayen,

Q.31. ISI का प्रतीक हमारी रक्षा करती है – aa online solution

  • (A) नकली और गैरमानक उत्पादों से
  • (B) विक्रेताओं द्वारा गलत समान देने से
  • (C) घटिया वस्तुओं से
  • (D) उपयुक्त सभी

Q.32. भारत मानक ब्यूरो है –

  • (A) भारत की प्रमुख मानकीकरण संस्था
  • (B) एक अंतरराष्ट्रीय मानकीकरण संस्था
  • (C) एक राज्य की मानकीकरण संस्था
  • (D) उपयुक्त सभी

Q.33. उपभोक्ताओं को सामान खरीदते समय निम्नलिखित में से किस मार्क को देखना चाहिए ?

  • (A) एगमार्क
  • (B) वुलमार्क
  • (C) हॉलमार्क
  • (D) उपयुक्त सभी

aa online solution official,hamari witiye sansthayen objective quetion,vvi most important objective quetion social science hamari witiye sansthayen,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!