NMMS Scholarship 2023 सरकार 8वीं कक्षा के बाद विद्यार्थियों को 12000 रुपए प्रति वर्ष छात्रवृत्ति दे रही है देखें जानकारी

नेशनल मींस कम मेरिट स्कॉलरशिप 2023 के लिए आवेदन शुरू कर दिए गए हैं नेशनल मींस कम मेरिट स्कॉलरशिप के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है जिसमें ऑनलाइन आवेदन से संबंधित जानकारी दी गई है नेशनल मींस कम मेरिट स्कॉलरशिप के लिए नोटिफिकेशन जारी होने के बाद में ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं जिसके लिए विद्यार्थियों को ₹12000 छात्रवृत्ति दी जाएगी यह छात्रवृत्ति आठवीं के बाद में नवी 10वीं 11वीं और 12वीं कक्षा में दी जाएगी इसके लिए कुल 48000 की छात्रवृत्ति मिलेगी।

Applications have been started for National Means cum Merit Scholarship 2023. Notification has been issued for National Means cum Merit Scholarship in which information related to online application is given. Online application will be available after the release of notification for National Means cum Merit Scholarship. Demands have been made for which students will be given a scholarship of ₹ 12000. This scholarship will be given after 8th to 9th, 10th, 11th and 12th class, for this a total scholarship of ₹ 48000 will be given.

नेशनल मींस कम मेरिट स्कॉलरशिप एक केंद्र प्रायोजित योजना है यह स्कूल शिक्षा एवं साक्षरता विभाग द्वारा चलाई जाती है इसका संचालन शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार नई दिल्ली के द्वारा किया जाता है सभी जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक एवं जिला नोडल अधिकारी के द्वारा जिला स्तर पर संचालन एवं मॉनिटरिंग की जिम्मेदारी भी इन्हीं के पास रहती है नेशनल मींस कम मेरिट स्कॉलरशिप स्कीम चयन परीक्षा 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू हो चुके हैं जिसके लिए अंतिम तिथि नजदीक है।

National Means cum Merit Scholarship is a centrally sponsored scheme. It is run by the Department of School Education and Literacy. It is operated by the Ministry of Education, Government of India, New Delhi. Operation and monitoring at the district level by all the District Education Officers, Secondary and District Nodal Officers. The responsibility of National Means cum Merit Scholarship Scheme Selection Examination 2024 has started online for which the last date is near.

NMMS Scholarship 2023

नेशनल मींस कम मेरिट स्कॉलरशिप योजना की शुरुआत सबसे पहले मैं 2018 में की गई थी इसमें स्कूल शिक्षा एवं साक्षरता विभाग शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार नई दिल्ली के द्वारा इसका संचालन क्रियान्वयन किया गया था यहां पर हम आपको बता दें कि निदेशक राजस्थान राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद के द्वारा आयोजित होती है यह राज्य की नोडल अधिकारी है अतः राज्य स्तर पर संचालन और मॉनिटरिंग की जिम्मेदारी इसी के पास है।

National Means cum Merit Scholarship Scheme was first started in 2018, in which it was implemented by the Department of School Education and Literacy, Ministry of Education, Government of India, New Delhi. Here let us tell you that the Director Rajasthan State Educational Research and Training It is organized by the Council, it is the nodal officer of the state, hence it has the responsibility of operation and monitoring at the state level.

नेशनल मींस कम मेरिट स्कॉलरशिप योजना के लिए वही विद्यार्थी आवेदन कर सकते हैं जो इस वर्ष आठवीं कक्षा में पढ़ रहे हैं नेशनल मींस कम मेरिट स्कॉलरशिप योजना के लिए आवेदन 20 सितंबर से शुरू हुए हैं इसके लिए परीक्षा का आयोजन 19 नवंबर 2023 को।

Only those students who are studying in class 8th this year can apply for the National Means cum Merit Scholarship Scheme. Applications for the National Means Cum Merit Scholarship Scheme have started from 20th September and the examination for this will be organized on 19th November 2023.

नेशनल मींस स्कॉलरशिप योजना 2023 का उद्देश्य

नेशनल मींस कम मेरिट स्कॉलरशिप 2023 का मुख्य उद्देश्य कमजोर प्रतिभाषण विद्यार्थियों को उच्च स्तर पर पढ़ाई का मौका देना है ताकि वह अपनी उच्च माध्यमिक स्तर तक शिक्षा पूरी कर सके और प्रेरित हो सके जिसकी कक्षा 8 के बाद स्कूलों की ड्राप आउट दर कम हो सके प्रत्येक वर्ष कक्षा आठवीं में अध्ययन करें विद्यार्थियों के लिए यह परीक्षा आयोजित होती है जिनका चयन होता है उनको आगे की पढ़ाई के लिए 48000 रूपए 4 साल में दिए जाते हैं।

Objective of National Means Scholarship Scheme 2023

The main objective of National Means cum Merit Scholarship 2023 is to provide an opportunity to the weaker merit students to study at a higher level so that they can complete their education up to higher secondary level and get motivated which can reduce the drop out rate of schools after class 8. This examination is conducted for the students who study in class 8th and those who are selected are given Rs 48000 in 4 years for further studies.

नेशनल मींस स्कॉलरशिप योजना के लिए छात्रवृत्ति

नेशनल मींस कम स्कॉलरशिप योजना के लिए प्रतिवर्ष ₹12000 की स्कॉलरशिप दी जाती है इसमें कक्षा 8 में परीक्षा देनी होती है और उसके बाद में कक्षा 9 से लेकर 12 तक या छात्रवृत्ति मिलती है प्रत्येक साल ₹12000 के छात्रवृत्ति मिलती है इस हिसाब से 4 साल में 48000 के छात्रवृत्ति दी जाती है इस छात्रवृत्ति का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से स्टेट बैंक आफ इंडिया के खाते में एक साथ किया जाता है।

Scholarship for National Means Scholarship Scheme

Under the National Means Cum Scholarship Scheme, a scholarship of ₹ 12000 is given every year. In this, examination has to be given in class 8 and after that from class 9 to 12 or scholarship is given. Scholarship of ₹ 12000 is given every year, accordingly for 4 years. A scholarship of Rs 48000 is given in this scholarship is paid simultaneously through online medium into the account of State Bank of India. ,

नेशनल मींस कम मेरिट स्कॉलरशिप के लिए योग्यता

  • इसके लिए कक्षा 8 में अध्ययन कर रहा है विद्यार्थी आवेदन कर सकता है।
  • विद्यार्थी राजकीय विद्यालय में अध्यनरत होना चाहिए।
  • अभिभावक या माता-पिता की वार्षिक आय 3:30 लाख रुपए से अधिक नहीं होनी चाहिए।
  • विद्यार्थी द्वारा दसवीं कक्षा में 60% अंक प्राप्त करने चाहिए और कक्षा नवी और ग्यारहवीं में प्रथम प्रयास में उत्तीर्ण होना चाहिए
  • विद्यार्थी के द्वारा कक्षा सातवीं कक्षा में न्यूनतम यानी कम से कम 55% अंक और आठवीं कक्षा में काम से कम 55% अंक होने चाहिए।
  • अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के विद्यार्थियों को इसमें 5% की छूट दी गई है।

Eligibility for National Means cum Merit Scholarship

  • For this, students studying in class 8 can apply.
  • The student should be studying in a government school.
  • The annual income of the guardian or parents should not exceed Rs 3.30 lakh.
  • The student should have obtained 60% marks in class 10th and passed classes 9th and 11th in the first attempt.
  • The student should have at least 55% marks in class VII and at least 55% marks in class VIII.
  • 5% relaxation has been given to Scheduled Caste and Scheduled Tribe students.

नेशनल मींस कम स्कॉलरशिप योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • कक्षा 7वीं की अंक तालिका या प्रमाण पत्र (केवल राजकीय विद्यालय से 55% प्राप्तांक सहित) होना चाहिए
  • जाति प्रमाण पत्र होना चाहिए
  • माता-पिता का आय प्रमाण पत्र होना चाहिए
  • दिव्यांग प्रमाण पत्र (यदि लागू होता है)
  • राजस्थान का मूल निवास प्रमाण पत्र होना चाहिए
  • आधार कार्ड और बैंक पासबुक की फोटो कॉपी

Documents required for National Means Cum Scholarship Scheme

  • Must have class 7th mark sheet or certificate (with 55% marks from government school only)
  • Must have caste certificate
  • Must have income certificate of parents
  • Disability Certificate (if applicable)
  • Must have original residence certificate of Rajasthan
  • Photocopy of Aadhar Card and Bank Passbook

नेशनल मींस कम स्कॉलरशिप योजना के लिए आवेदन प्रक्रिया

Step 1: इसके लिए सबसे पहले आपको नेशनल मींस कम मेरिट स्कॉलरशिप योजना का आधिकारिक नोटिफिकेशन डाउनलोड करना है।

Step 2: इसके पश्चात नोटिफिकेशन को अच्छे से पढ़ लेना है और इसमें संपूर्ण जानकारी प्राप्त कर लेनी है श।

Step 3: यह परीक्षा वर्ष में एक बार होती है और छात्रवृत्ति 4 वर्षों तक दी जाती है।

Step 4: नेशनल मींस कम मेरिट स्कॉलरशिप योजना के लिए पात्र विद्यार्थियों का आवेदन फॉर्म ऑनलाइन होगा और यह संस्था प्रधान द्वारा शाला दर्पण के माध्यम से भरा जाएगा।

Step 5: आवेदन करने के बाद में हार्ड कॉपी अवश्य निकाल ले।

Step 6: आवेदन पत्र पर निर्धारित स्थान पर सस्ता प्रधान और विधान स्थिति के हस्ताक्षर होने चाहिए परीक्षा में सफल विद्यार्थियों के आवेदन 4 साल तक तथा असफल विद्यार्थियों के आवेदन 1 साल तक विद्यालय में सुरक्षित होने चाहिए।

Application Process for National Means Cum Scholarship Scheme

Step 1: For this, first of all you have to download the official notification of National Means cum Merit Scholarship Scheme.

Step 2: After this, read the notification carefully and get complete information in it.

Step 3: This examination is held once a year and the scholarship is given for 4 years.

Step 4: The application form of the students eligible for National Means cum Merit Scholarship Scheme will be online and it will be filled by the head of the institution through Shala Darpan.

Step 5: After applying, take out the hard copy.

Step 6: Signatures of the Principal and Legislative Officer should be there at the designated place on the application form. The applications of the students successful in the examination should be safe for 4 years and the applications of the unsuccessful students should be safe in the school for 1 year.

NMMS Scholarship 2023 Check

Join WhatsApp Group join Now
Join Telegram Group join Now

आवेदन फॉर्म शुरू
परीक्षा तिथि 19 नवंबर 2023
आवेदन करें Click here
आधिकारिक नोटिफिकेशन डाउनलोड
आधिकारिक वेबसाइट Click Here

6 thoughts on “NMMS Scholarship 2023 सरकार 8वीं कक्षा के बाद विद्यार्थियों को 12000 रुपए प्रति वर्ष छात्रवृत्ति दे रही है देखें जानकारी”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!