Q.लोहे से जिंक को लेपित करने कि क्रिया को क्या कहा जाता हैं ?
Q.लोहे से जिंक को लेपित करने कि क्रिया क्या कहलाता है ?
Q.लोहे से जिंक को लेपित करने कि क्रिया को क्या कहते है ?lohe se jink ko lepit karane ki kriya ko kya kahate hai ?
- a. संक्षारण
- b. गैल्विनिकरण
- c. पानी चढ़ाना
- d. विधुत अपघटन
Ans-(B) गैल्विनिकरण
Similar Questions
Q. Zn + CuSO4 ZnSO4 + Cu ऊपर दी गयी रासायनिक अभिक्रिया किस प्रकार की है ?
Q.जब मैग्निशियम फीता को जलाया जाता है, जो उत्पन्न आग की लौ होती है –
Q. रासायनिक अभिक्रिया के दौरान किसी पदार्थ में ऑक्सीजन का ह्रास कहलाता है
Q. रासायनिक अभिक्रिया के दौरान किसी पदार्थ में ऑक्सीजन का योग कहलाता है ?
Q. शाक-सब्जियों का विघटित होकर कम्पोस्ट बनना किस प्रकार की अभिक्रिया है ?
Q. उपचयन वह प्रक्रिया है जिसमे –
Q. द्रव्यमान के संरक्षण के सिद्धांत के अनुसार –
Q. रासायनिक समीकरण Fe + H2O—-> Fe3O4 + H2 को संतुलित करने पर जल में अणुओं की संख्या होगी –
Q. जब लेड नाइट्रेट को गर्म किया जाता है तो NO2 गैस धुआँ प्राप्त होता है| धुएँ का रंग कैसा है?
Q.AgCl(s) सूर्य का प्रकाश 2 Ag (s) + Cl2(g) सूर्य के प्रकाश में यह रासायनअभिक्रिया किस प्रकार की है|
Q.जिन अभिक्रियाओं में उर्जा अवशोषित होता है उन्हें कहा जाता है|
Q. Fe(s) + CuSO4 (aq) —>FeSO4 (aq) + Cu(s) यह कौन सा अभिक्रिया हैं |
Q. CuO + H2 ताप ——> Cu+H2O इस अभिक्रिया में किसका अपचयन होता है?
Q. 2Cu + O2 —> 2CuO इस अभिक्रिया में Cu का होता है ?
Q. वे अभिक्रियाएँ जिसमे अभिकारकों के बीच आयनों का आदान-प्रदान होता है उन्हें कहते है?
Q. बाजार में बिकने वाले चिप्स की थैली में से ऑक्सीजन निकालकर उसमें कौन सी गैस भरी जाती है?
Q.नाइट्रोजन कम सक्रीय है अत: इसका उपयोग उसायुक्त पदार्थ के-
Q. संगमरमर का रासायनिक सूत्र है –
Q. वैसी अभिक्रिया जिसमे ऑक्सीकरण और अवकरण दोनों साथ साथ होती है,कहलाती है ?
Q.जिस अभिक्रिया में अवक्षेप का निर्माण होता है उस अभिक्रिया को कहा जाता है-
Q.दानेदार जस्ता पर तनु सल्फ्यूरिक अम्ल डालने पर कौन-सा गैस उत्सर्जित होता है?
Q. निम्न में से कौन सा उत्पाद लेड नाइट्रेट को गर्म करने पर प्राप्त होता है?
Q. निम्नलिखित अभिक्रियाओं में अपघटन की अभिक्रिया कौन है ?
Q.निम्नलिखि में से कौन द्विविस्थापन अभिक्रिया है ?
Q.निम्नलिखित अभिक्रियाओं में से कौन विस्थापन अभिक्रिया है ?
Q. निम्नलिखित में से कौन एक अपघटन अभिक्रिया का उदाहरण नहीं है?
Q.निम्नलिखित में से कौन एक रेडॉक्स अभिक्रिया है ?
Q.निम्न में से कौन दहन का पोषक नहीं हैं?
Q.सिल्वर क्लोराइड का रंग क्या है?
Q. श्वसन किस प्रकार कि अभिक्रिया है ?
Q.लोहे से जिंक को लेपित करने कि क्रिया को क्या कहते है ?
Q. ऊष्मा के द्वारा कि गई वियोजन अभिक्रिया को कहते है –
Q. जिंक तथा लेड कॉपर कि अपेक्षा –
Q. निम्न में से कौन सूर्य के प्रकाश में अपघटित हो जाते है?
Q.निम्न में कौन सा पदार्थ बिना ज्वाला के जलता है?
Q.शरीर में भोजन का पचना किस प्रकार की अभिक्रिया है?
Q. निम्न में से कौन – सा यौगिक ईधन के रूप में इस्तेमाल किया जा सकता हैं–
Q. रासायनिक अभिक्रियाओं को व्यक्त किया जाता है –
Q. वायुमंडल में CO2 , गैस की उपस्थिति है :
Q.क्लोरोफिल और सूर्य प्रकाश की उपस्थिति में पौधे वायु से कार्बन डाई ऑक्साइड एवं पृथ्वी से जल संग्रहण करके अपना भोजन तैयार करते है I यह किस प्रकार की रासायनिक अभिक्रिया है ?